विवाहिता की ससुराल वाले द्वारा गला दबा कर हत्या
जमुआ/गिरिडिह । जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत शानडीह गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
इस बाबत जमुआ थाना में मृतका के पिता भरत महतो पिता स्वर्गीय तू लो महतो, साकिन गोवर टोली, थाना देवरी जिला गिरिडीह ने एक अभ्यावेदन जमुआ थाना में दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि उनकी पुत्री मोहनी देवी पति रिंकू यादव उम्र 23 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी कर दी गई है।
इस घटना की जानकारी उनके दामाद पिंटू यादव के द्वारा मिली कि मोहनी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है ।सूचना पाकर भरत महतो अपने पुत्र गुलशन यादव को लेकर पुत्री मोहनी देवी के ससुराल शानडीह पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री खटिया पर पड़ी थी और गला में काला दाग था तथा परिवार के सारे सदस्य घटनास्थल से गायब थे।
उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री कि लगभग 5 वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से रिंकू यादव पिता स्वर्गीय हूरो यादव ,शान डीह, थाना जमुआ के साथ विवाह संपन्न हुआ था। शादी में दान दहेज भी दिया गया था। इसके बावजूद बराबर ₹100000 की परिवार के सदस्य करते रहते थे, जिसका विरोध पुत्री मोहनी देवी करती थी ।शादी के समय में जमीन जायदाद बेचकर दान दहेज दिया गया था ।मृतिका एक पुत्र और एक पुत्री भी है ।शादी के कुछ दिनों बाद से ही लड़की के साथ लड़का के परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन वह लोग हरकत से बाज नहीं आए और अंततः मेरी लड़की को उपरोक्त सभी लोग ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया।
इस घटना को लेकर भरत महतो ने रिंकू यादव पिता स्वर्गीय हूरो यादव समेत कुल 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । जब लड़की के घरवाले मोहनी देवी के ससुराल पहुंचे तो शानडीह के ग्रामीणों ने ईद पत्थर भी चलाया जिससे किशुन यादव पिता स्वर्गीय काली यादव के हाथ में चोट लगने की जानकारी दी गई है ।तथा सवारी गाड़ी का शीशा पर पथल फेका गया ।, लड़की के पिता ने दावा किया है कि उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा मेरी लड़की मोहनी देवी की हत्या गला दबाकर कर दी गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें