सोमवार, 29 जून 2020

बन्द पड़े लौह फैक्ट्री से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद

बन्द पड़े लौह फैक्ट्री से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महतोडीह पुलिस पिकेट अंतर्गत स्थित श्री राम स्टील नामक लौह फैक्ट्री से पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद किया है। 

गौरतलब है कि एसआरएस नामक यह लौह फेक्ट्री विगत कई वर्ष से बंद पड़ी है। सोमवार की दोपहर उक्त बन्द पड़े फैक्ट्री में वाहनों का प्रवेश होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके आलोक में एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस बलों ने फैक्ट्री में धावा बोला और एक ट्रक, एक मैजिक वाहन और एक पिकअप वैन में लदे अवैध शराब को जब्त किया। जब्त शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

समझा जाता है कि उक्त बन्द पड़े फैक्ट्री में अवैध शराब का भंडारण किया गया था। यह अवैध शराब किसकी है। कहाँ से लाई गई है और फैक्ट्री में कैसे पहुंची पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है। इस बीच पुलिस ने सभी अवैध शराब लदे वाहनों को जब्त कर मुफ्फसिल थाना ले गई है।

विदित हो कि एसआरएस (श्री राम स्टील) नामक यह लौह फैक्ट्री गिरिडीह के जाने माने उधोगपति दशरथ राम का है। जंहा वर्षों लोहे की छड़ बनायी जाती थी। बाद में इसी फैक्ट्री की दूसरी इकाई निरंजन हाई टेक शुरू हुई। लेकिन कहते हैं न जब परिस्थियां विपरीत हो जाये तो सोना भी माटी हो जाती है। वही स्थिति उत्पन्न हुई और पहले निरंजन हाई टेक और बाद में एसआरएस भी बन्द हो गयी।जो वर्षों से बन्द ही पड़ी हुई थी। नतीजतन लोग इस फैक्ट्री का नाम भी भूल चुके थे। लेकिन सोमवार की दोपहर उक्त बन्द पड़ी लौह फैक्ट्री से लाखों रुपये मूल्य के अवैध शराब की बरामदगी ने एक बार पुनः वर्षों बाद उसे चर्चे में ला दिया है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें