9 फरार वारंटी गिरफ्तार, 8 घरों में पुलिस ने किया कुर्की
सरिया/ गिरिडीह : जिले के सरिया थाना की पुलिस लम्बे समय से फरार चल रहे 9अपराधियों को जंहा गिरफ्तार करने में सफलता पायी है वंही 8 घरों में कुर्की जब्ती किया है।
थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें निर्मल राणा, जुमन मियां, चौधरी मियां, करीम मियां, इब्राहिम मियां, हुसैन मियां, ढिबा मियां, सलामत मियां एवं जागेश्वर उर्फ गुल्लू मंडल शामिल है।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को गिरिडीह सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें