शनिवार, 20 जून 2020

प्रखण्ड कार्यालय सहित पंचायत सचिवालयों में दिखाया गया पीएम का सीधा प्रसारण

प्रखण्ड कार्यालय सहित पंचायत सचिवालयों में दिखाया गया पीएम का सीधा प्रसारण
 गिरिडीह / जमुआ :  देश के 26 राज्यों के 116 जिलों में प्रधानमंत्री जी के द्वारा गरीब किसान कल्याण योजना अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिसका सीधा प्रसारण किया गया। 

इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना अभियान का शुभारंभ का सीधा प्रसारण प्रखण्ड सभागार में बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार की अगुवाई में गयी । जबकि पोबी, नावाडीह, कारोडीह, खरगडीहा, प्रतापपुर, पाण्डेयडीह, नवडीहा, चरघरा, रेम्बा, धुरैता,फतहा आदि पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्र/सीएससी के वीएलई द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में प्रोजेक्टर के माध्यम से मजदूरों को सामाजिक दूरी का अनुपालन कर दिखलाया गया। प्रधानमंत्री के इस सीधा प्रसारण को देखकर मजदूर काफी उत्साहित होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह पैकेज राहत भरा है।

लाभुक को न्याय नही मिला तो होगा चरणबद्व आंदोलन

लाभुक को न्याय नही मिला तो होगा चरणबद्व आंदोलन 
गिरिडीह / जमुआ :  जमुआ प्रखंड के बैरहाबाद पंचायत मे बकरी सेड का पुरा पैसा मुखिया पति द्वारा उठा लेने का मामला प्रकाश में आया है। 

इस बाबत लाभुक बाबुलाल महतो प्रखंड से लेकर जिला तक लिखित आवेदन देकर न्याय की आस लिए भटक रहा है। लेकिन अब तक उसे न्याय नही मिल पाया है। 

भाकपा माले ने जमुआ विधानसभा नेता अशोक पासवान, सचिव ललन यादव, राजेश दास,  शंकर मोदी, सिकंदर यादव आदि ने इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल कर दोषीयो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया। 

 माले नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि लाभुक को न्याय नही मिला तो माले द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जमुआ प्रखंड मे चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जायजा।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आये काफी लोग

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आये काफी लोग
 प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की हिल गयी चूल, किया पूरे गांव को सील

लिया सम्पर्क में आये लोगों का सैम्पल


गिरिडीह : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने जिले के एक कोरोना संक्रमित को बना दिया पूर्णतया रोगी। उस संक्रमित युवक के सम्पर्क में भी काफी लोग आ गए है। अब विभाग की नींद खुली है। विभाग और जिला प्रशासन दोनों अलर्ट हो गया है। संक्रमित युवक के पूरे गांव को सील कर दिया गया। पूरे गांव को सेनिटाइज्ड किया जा रहा है। इतना ही नही उसके सम्पर्क में आये लोगों का सैम्पल भी युद्ध स्तर पर लिया जा रहा है।

मामला गिरिडीह के देवरी थाना के खोरेडीह गांव का है। इस गांव का एक युवक दो माह पूर्व दिल्ली से लौट था। लगभग 45 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम उस  युवक का सैंपल लेकर उसे होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया था।  इस बीच युवक कई लोगों के संपर्क में भी आया।
अचानक युवक की तबियत बिगड़ी सर्दी-जुकाम आदि से वह पीड़ित हो गया। परिजन स्थानीय स्तर पर उसका काफी इलाज कराये लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। अंततः परिजन उसे रांची के मेडिका में भर्ती कराया। जंहा दो दिनों पूर्व उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह खबर गांव पहुंचते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

दूसरी ओर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की भी चूलें हिल गयी। विभाग की टीम गांव पहुंची औत तीन किमी के इलाको को सील कर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के संपर्क में आए उसके परिजन समेत 76 लोगों का सैंपल लिया है।

विदित हो कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 57 हो गई है। इसमें 52 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित का इलाज के दौरान रांची में मौत हो चुकी है। फिलहाल 4 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

सरिया बीडीओ ने दर्ज कराया बड़की सरिया पश्चिमी के मुखिया समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

राशि गबन मामले में सरिया बीडीओ ने कराया मुखिया समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी 


[बिनोद कुमार की रिपोर्ट ]

गिरिडीह /सरिया : सरिया प्रखण्ड के बड़की सरिया पश्चिमी पंचायत मे मनरेगा योजना मे अवैध निकासी के मामले में सरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने सरिया थाना मे आवेदन दे कर मुखिया समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। बीडीओ ने सरिया पश्चिमी पंचायत के मुखिया श्रीमति शोभा देवी, रोजगार सेवक भगवान दास पासवान और पंचायत सेवक फलजीत प्रसाद के विरुद्ध बिना काम किए  73 हजार 749 रुपये की निकासी करने के मामले सरिया थाना कांड संख्या 136/2020 मे धारा 420, 409, 406, 34 के तहत मामला दर्ज कराया  है l



गौरतलब है कि सरिया पश्चिमी पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत अंतर्गत चल रहे विभिन्न योजनाओं में जॉब कार्ड धारी छेदी पासवान, मोहन पासवान, भिखारी पासवान एवं मुनिया देवी ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुये बताया कि धरातल पर काम हुआ भी नही और उसके एवज में पैसों की निकासी कर ली गयी है।

आवेदन में बताया कि मुनिया देवी का बकरी शेड निर्माण में 39,126 रुपए, छेदी पासवान का गाय शेड निर्माण में 17,472, भोला देश घर के सामने  सोख्ता निर्माण 1176 रुपए, किशन पासवान का मुर्गी शेड निर्माण 3363 रुपए, धनेश्वर दास का मुर्गी शेड निर्माण 4707, ललिता देवी के जमीन पर मुर्गी शेड निर्माण 2697, मुरली महत्व का बकरी शेड निर्माण 4200 तथा द्वारका पंडित के जमीन पर मुर्गी शेड निर्माण की राशि 1008 रुपए का फर्जी निकासी कर लिया गया है।

 इस सूचना के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने एक चार सदस्य जांच टीम का गठन कर मामले की जांच का निर्देश दिया। टीम में शामिल प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जागेश्वर दास, प्रखंड प्रभारी पंचायती राज संजय कुमार बरनवाल, सहायक अभियंता वसीम अकरम एवं 14वें वित्त के कनीय अभियंता देव कुमार रंजन  द्वारा इन सभी योजनाओं का स्थल जाँच करने के बाद लगाए गए सभी आरोपों को सच पाया। जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने कुल राशि 73,749: 50 पैसे की फर्जी निकासी की पुष्टि किया।

 जांच टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत की मुखिया श्रीमती शोभा देवी, पंचायत सचिव फलजीत प्रसाद एवं रोजगार सेवक भगवान दास पासवान पर सरिया थाने में सरिया थाने सरकारी राशि के गबन सम्बन्धी प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस बाबत सरिया के थाना प्रभारी ने बताया कि बीडीओ के आवेदन पर कांड संख्या 136 /2020 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


शुक्रवार, 19 जून 2020

गिरिडीह के बारह हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू

गिरिडीह के बारह हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू


गिरिडीह : चालू सत्र में राज्य के 128 हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू की गई है। जिसमें गिरिडीह जिला के 12 हाई स्कूल भी शामिल हैं। 

कोरोना महामारी के कारण वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है। अप्रैल माह से सत्र की शुरुआत होती है, लेकिन कोरोना के कारण 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन का एलान हो गया। अनलॉक वन में भी स्कूल नहीं खुले है। हालांकि स्कूलों में दो तीन शिक्षकों को जाकर नामांकन आदि कार्यो का निपटाना है। जिन स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होनी है, वहां ट्रेड के प्रशिक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं, लेकिन स्कूल नहीं खुलने के कारण वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है।

रोजगारपरक शिक्षा देना है उद्देश्य :  स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहित करने और छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सत्र 2015-16 से चालू सत्र तक जिले के 27 हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गयी है। बढ़ती रुचि को देखते हुए इस वर्ष गिरिडीह जिले में सर्वाधिक एक साथ 12 हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गई। जबकि पूर्व से 15 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई हो रही थी।

इन 12 हाई स्कूलों में होगी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई : चालू सत्र में जिला स्कूल गिरिडीह, गिरिडीह कोलियरी प्लस टू उवि बनियाडीह, एसएस उवि बरकट्ठा, एसआरएसएसआर उवि सरिया, प्रोजेक्ट हाई स्कूल पिहरा, टीकेएनके उवि जनता जरीडीह, उवि तिसरी बरमसिया, टीआरपी उवि लेदा, उवि नवडीहा, यूपीजी सरकारी उवि असुर, झारखंडनाथ उवि तारा, पंचायत उवि बरियारपुर आदि नए स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत करनी है।

इन ट्रेडों में होगी पढ़ाई : जिले के 12 नए हाईस्कूलों में सत्र 2020-21 से नौवीं कक्षा में आठ ट्रेड में पढ़ाई शुरू होनी है। इन स्कूलों में कृषि, मल्टीस्किल, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, ऑटोमोटिव, एपरेल एंड मेडअप/होम फरनिसिंग, रिटेल, आईटी/आईटेस एवं टूरिज्म एंड होस्पिटालिटी ट्रेड की पढ़ाई शामिल है। वोकेशनल कोर्स वाले प्रत्येक स्कूल में दो ट्रेड में पढ़ाई होगी। एक ट्रेड में 40 बच्चों का नामांकन लेना है।

बेंगाबाद थाना के दारोगा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

बेंगाबाद थाना के दारोगा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार



गिरिडीह :  जिले के बेंगाबाद थाना में दारोगा के पद पर पदस्थापित एसआई शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि एसीबी ने बेंगाबाद के एसआई शत्रुघ्न सिंह को उस वक्त पकड़ा जब वे मारपीट के एक मामले में किसी पार्टी से लेन-देन का डील कर रहे थे। एसआई शत्रुध्न ने मारपीट के मामले में डायरी के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी। 

जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के चितमाडीह गांव निवासी किशोर मेहता ने अपने मामले में दारोगा द्वारा पांच हजार रुपया मांगे जाने की शिकायत एसीबी धनबाद से की।  किशोर मेहता ने एसीबी को दिए लिखित आवेदन बताया था कि बेंगाबाद थाना कांड संख्या 106/20 में एसआई ने डायरी को मजबूत करने के नाम पर पांच हजार की मांग की है। शिकायतकर्ता की माने तो दारोगा ने किशोर मेहता से पहले 10 हजार का मांग किया था। लेकिन लॉकडाउन का हवाला देकर दारोगा ने फिर पांच हजार में केस मजबूत करने की बात कही। शुक्रवार को दारोगा को पांच हजार देना था। डील के अनुसार जब शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम एसआई को दे रहा था इस बीच वहां पहले से मौजूद एसीबी के एसआई जुल्फिकार अली ने दारोगा शत्रुघ्न सिंह को 5 हजार रुपये लेते रंगेहाथ धर दबोचा और अपने साथ धनबाद ले गई।

मुखिया समेत ग्यारह साइबर अपराधी गिरफ्तार

मुखिया समेत ग्यारह साइबर अपराधी गिरफ्तार


गिरिडीह : जिले में लॉकडाउन के दौरान पनप रहे साइबर अपराध पर लगाम कसने की दिशा में जिला पुलिस द्वारा चलाये गये मुहिम को एक बार सफलता मिली है। इसी कड़ी में जिले की पुलिस ने एक बार फिर ग्यारह साइबर अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी।


एसपी ने बताया कि इन अपराधियों का सरगना एक मुखिया भी गिरफ्तार किया गया है। जो कि साइबर अपराधियों को कमीशन पर भोले भाले ग्रामीणों का एकाउंट नम्बर समेत अन्य डिटेल मुहैया करवाता था।
बताया कि गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह के पूरब स्थित जोकटियाबाद मैदान से सभी अपराधियों को रंगे हाथ  गिरफ्तार किया गया है।


एसपी श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुभाष मंडल, मंटू मंडल, मुकेश कुमार मंडल, पवन कुमार मंडल, मिनेश मंडल, संदीप कुमार मंडल, वीरेंद्र मंडल, ईश्वर साव, छोटन मंडल, संतोष मंडल, गोविंद मंडल शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने 26 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक, 5 आधार/वोटर कार्ड, 4 पैन कार्ड बरामद किया है।

निगम क्षेत्र में चला प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी 20 क्विंटल प्लास्टिक जब्त

निगम क्षेत्र में चला प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी 20 क्विंटल प्लास्टिक जब्त


गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाकर दुकानों से प्लास्टिक के स्टॉक को जब्त किया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर चलाये गये इस छापेमारी अभियान के दौरान शहर के गद्दी मुहल्ला स्थित तीन दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त किया गया। इस दौरान लगभग 20 क्विंटल प्लास्टिक जब्त किये जाने की बात कही जा रही है। जिसे एक ट्रैक्टर पर लाद कर निगम कार्यालय लाया गया।

अभियान में शामिल प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद ने बताया कि आज केवल कार्रवाई कर प्लास्टिक जब्त की गई है। दुकानों को सील नहीं किया गया है। अगर दुबारा यहां प्लास्टिक पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसी दुकानदारों को 10 हजार तक जुर्माना भी लगाया गया। उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, इससे हानि होती है।

अभियान में प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर समेत नगर थाना पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पीरटांड के 17 पंचायत में 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ

पीरटांड के 17 पंचायत में 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  पीरटांड प्रखंड के 17 पंचायत 197 गांव के 224 टोलों में 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया गया है । पंचायत के विभिन्न गांवो में शुक्रवार से कोरोना महामारी कोविड -19 के लिए चालीस वर्ष के उपर लोगो का सर्वे धर-धर जाकर करना प्रारंभ किया गया है।

 बी०टी०टी० महादेव सेन, रवीन्द्र कुमार ,सरीता टुडू ने संयुक्त रुप से बताया की कोविड 19 के लिए धर मे रह रहे चालीस वर्ष से उपर के लोगों जिनका सर्दी,खासी, बुखार,टी०वी  सुगर,बी०पी० जैसी विमारी है तो ऐसे लोगों का सुची तैयार कर प्रखंड मुख्यालय के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपलब्ध कराने का निर्देश सहीया को दिया गया है। 

बताया कि इसके साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का डुयू लिस्ट भी बनाया है । जिसके अंतर्गत वैसे बच्चों का नाम जिन्हें टीकाकरण नहीं किया गया है अथवा जो प्रवासी मजदूर के साथ बच्चे आए हैं और जो लगातार टीकाकरण नहीं कराए हैं ऐसे सारे बच्चों का देव लिस्ट तैयार करना है ।  शुक्रवार को सर्वे का निरीक्षण करने के लिए पीरटांड़ के कठवारा कुम्हरलालो सहित कई स्थानों में डीपीएम प्रमिला कुमारी डीपीसी रणधीर प्रसाद पीरटांड़ पहुंचे थे ।

बगोदर थाना गेट के सामने ट्रक पलटा बाइक सवार दो लोग गम्भीर

बगोदर थाना गेट के सामने ट्रक पलटा बाइक सवार दो लोग गम्भीर
गिरिडीह /बगोदर : जीटी रोड बगोदर थाना के सामने शुक्रवार की सुबह एक मालवाहक ट्रक बाइक बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गये।

 दोनों घायलों को ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया जहां प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान बगोदरडीह नरेश यादव व तारा देवी के रूप मे हुई है। 

घटना को लेकर बताया जाता है कि मालवाहक ट्रक बगोदर की ओर से डुमरी की ओर जा रहा था कि बगोदर थाना गेट के सामने एकाएक एक बाइक आ गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गया। 

बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत

बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत
गिरिडीह : गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ पर बराकार नदी के समीप शुक्रवार को हुई एक 407 ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

बताया जाता है कि मृतक युवक कठवारा निवासी बिनोद रवानी अपने बाइक पर सवार हो गिरिडीह से कठवारा जा रहा था। इसी दौरान डुमरी से गिरिडीह की ओर जा रही एक तेज रफ्तार 407 ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। 

सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है बराकार पुल से पहले मंदिर के सामने 407 ट्रक का चालक शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।  

राहुल गांधी के जन्मदिन पर गिरिडीह में कांग्रेसियों ने किया कई कार्यक्रम

राहुल गांधी के जन्मदिन पर गिरिडीह में कांग्रेसियों ने किया कई कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के महासचिव नवीन आनन्द चौरसिया ने किया वृक्षारोपण


 गिरिडीह : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर  प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के महासचिव नवीन आनन्द चौरसिया ने चिल्ड्रेन पार्क बरमसीया वृक्षारोपन कार्यक्रम किया गया। 

इस दौरान पार्क में आम, कटहल, शीशम, नीम एवं फूल के पेड़ लगाया गया।  मौके पर बलराम यादव ने कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान है, इसलिए हम सभी अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को बचाने का काम करें। आज हम सभी इसी पेड़ पौधे के कारण जीवित हैं, इसलिए हम लोगों की यह जिम्मेदारी है कि पूरे पर्यावरण को हम सभी हमेशा हरा-भरा रखें। 

इसी क्रम में इंटक जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में प्रेम दान अनाथालय में 30 बच्चों के सैरलकस, फल,दुध आदि बांटा गय। जबकि युवा जिलाध्यक्ष संतोष राय के द्वारा सिहोडीह में 100 लोगो करोना का नया कीट दिया गया।  इस बीच चीनी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी जिला अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, नरेन्द्र सिन्हा 'छोटन'  संतोष राय, आनंद वर्मा, बलराम यादव, मोती अंसारी, ससी शर्मा, विशाल यादव, बृहस्पति दास, पीयूष यादव, शाहनवाज खान, विकास राम, बाबू खान, आदि उपस्थित थे।