शुक्रवार, 19 जून 2020

बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत

बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत
गिरिडीह : गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ पर बराकार नदी के समीप शुक्रवार को हुई एक 407 ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

बताया जाता है कि मृतक युवक कठवारा निवासी बिनोद रवानी अपने बाइक पर सवार हो गिरिडीह से कठवारा जा रहा था। इसी दौरान डुमरी से गिरिडीह की ओर जा रही एक तेज रफ्तार 407 ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। 

सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है बराकार पुल से पहले मंदिर के सामने 407 ट्रक का चालक शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें