बेंगाबाद थाना के दारोगा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना में दारोगा के पद पर पदस्थापित एसआई शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि एसीबी ने बेंगाबाद के एसआई शत्रुघ्न सिंह को उस वक्त पकड़ा जब वे मारपीट के एक मामले में किसी पार्टी से लेन-देन का डील कर रहे थे। एसआई शत्रुध्न ने मारपीट के मामले में डायरी के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के चितमाडीह गांव निवासी किशोर मेहता ने अपने मामले में दारोगा द्वारा पांच हजार रुपया मांगे जाने की शिकायत एसीबी धनबाद से की। किशोर मेहता ने एसीबी को दिए लिखित आवेदन बताया था कि बेंगाबाद थाना कांड संख्या 106/20 में एसआई ने डायरी को मजबूत करने के नाम पर पांच हजार की मांग की है। शिकायतकर्ता की माने तो दारोगा ने किशोर मेहता से पहले 10 हजार का मांग किया था। लेकिन लॉकडाउन का हवाला देकर दारोगा ने फिर पांच हजार में केस मजबूत करने की बात कही। शुक्रवार को दारोगा को पांच हजार देना था। डील के अनुसार जब शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम एसआई को दे रहा था इस बीच वहां पहले से मौजूद एसीबी के एसआई जुल्फिकार अली ने दारोगा शत्रुघ्न सिंह को 5 हजार रुपये लेते रंगेहाथ धर दबोचा और अपने साथ धनबाद ले गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें