बगोदर थाना गेट के सामने ट्रक पलटा बाइक सवार दो लोग गम्भीर
गिरिडीह /बगोदर : जीटी रोड बगोदर थाना के सामने शुक्रवार की सुबह एक मालवाहक ट्रक बाइक बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गये।
दोनों घायलों को ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया जहां प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान बगोदरडीह नरेश यादव व तारा देवी के रूप मे हुई है।
घटना को लेकर बताया जाता है कि मालवाहक ट्रक बगोदर की ओर से डुमरी की ओर जा रहा था कि बगोदर थाना गेट के सामने एकाएक एक बाइक आ गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें