जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया डोर टू डोर राशन कार्डधारियों का जांच
दिया सम्पन्न लोगों को कार्ड सरेंडर करने का अल्टीमेटम
गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के अयोग्य राशन कार्डधारी संपन्न व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है। इसी आलोक में शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर अयोग्य राशन कार्डधारी पर सख्त कार्रवाई प्रारंभ की गई।
जिले में ऐसे सक्षम लोग जो राशन कार्ड रखने की अहर्ता नहीं रखने के बावजूद गलत जानकारी देकर राशन कार्ड रखे हुए हैं एवं उनका लाभ ले रहे हैं, वैसे लोगों के विरुद्ध आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आपूर्ति विभाग द्वारा ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है जो राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते हैं, और वे लोग लाभ ले रहे हैं। वैसे अयोग्य राशन कार्डधारियों/संपन्न व्यक्तियों को नियम विरुद्ध राशन कार्ड बनवाने, आम नोटिस के बाद भी राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने के विरुद्ध कार्रवाई शुरू किया गया है।
गिरिडीह के पचम्बा से शंकर प्रसाद साहू राशन कार्डधारी जो संपन्न परिवार है, जिनके पास दो मंजिला टाइल्स मकान है। इन परिवारों को रिकवरी वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा डीलर राजेन्द्र साहू जो स्वयं डीलर होने के बावजूद राशन कार्ड बनवाया है। जांच के क्रम में पाया गया कि डीलर राजेन्द्र साहू जिनके पास राशन कार्ड है जो संपन्न परिवार है जिनके पास दो मंजिला मकान है। उनके यहां सभी राशन कार्डधारियों का सत्यापन किया गया। इन सक्षम डीलर के राशन कार्ड निरस्त करने के लिए नोटिस दिया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि वैसे सभी सक्षम लाभुक जिनके पास राशन कार्ड है और वे राशन कार्ड हेतु पात्रता नहीं रखते हैं, वे सभी अगले एक सप्ताह के भीतर अपना राशन कार्ड सरेंडर करें। कार्ड सरेंडर नहीं करने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और उनके कार्ड को निरस्त किया जाएगा।
कहा कि जिले में डुप्लीकेट और सुसुप्त राशन कार्डधारियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा सभी प्रखंडों में भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा ऐसे कार्डधारियों की जांच की जा करते हुए उनके कार्ड को रद्द किया जा रहा है।
जांच के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जिले सभी 1986 डीलरों को नोटिस जारी करते कहा कि सभी डीलर या वैसे संपन्न परिवार जो स्वयं राशन कार्ड बनाकर राशन का उठाव कर रहे हैं वह अपना राशन कार्ड तत्काल सरेंडर करें अन्यथा उनके डीलरशिप को निलंबित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें