शुक्रवार, 19 जून 2020

राहुल गांधी के जन्मदिन पर गिरिडीह में कांग्रेसियों ने किया कई कार्यक्रम

राहुल गांधी के जन्मदिन पर गिरिडीह में कांग्रेसियों ने किया कई कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के महासचिव नवीन आनन्द चौरसिया ने किया वृक्षारोपण


 गिरिडीह : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर  प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के महासचिव नवीन आनन्द चौरसिया ने चिल्ड्रेन पार्क बरमसीया वृक्षारोपन कार्यक्रम किया गया। 

इस दौरान पार्क में आम, कटहल, शीशम, नीम एवं फूल के पेड़ लगाया गया।  मौके पर बलराम यादव ने कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान है, इसलिए हम सभी अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को बचाने का काम करें। आज हम सभी इसी पेड़ पौधे के कारण जीवित हैं, इसलिए हम लोगों की यह जिम्मेदारी है कि पूरे पर्यावरण को हम सभी हमेशा हरा-भरा रखें। 

इसी क्रम में इंटक जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में प्रेम दान अनाथालय में 30 बच्चों के सैरलकस, फल,दुध आदि बांटा गय। जबकि युवा जिलाध्यक्ष संतोष राय के द्वारा सिहोडीह में 100 लोगो करोना का नया कीट दिया गया।  इस बीच चीनी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी जिला अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, नरेन्द्र सिन्हा 'छोटन'  संतोष राय, आनंद वर्मा, बलराम यादव, मोती अंसारी, ससी शर्मा, विशाल यादव, बृहस्पति दास, पीयूष यादव, शाहनवाज खान, विकास राम, बाबू खान, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें