प्रखण्ड कार्यालय सहित पंचायत सचिवालयों में दिखाया गया पीएम का सीधा प्रसारण
गिरिडीह / जमुआ : देश के 26 राज्यों के 116 जिलों में प्रधानमंत्री जी के द्वारा गरीब किसान कल्याण योजना अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिसका सीधा प्रसारण किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना अभियान का शुभारंभ का सीधा प्रसारण प्रखण्ड सभागार में बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार की अगुवाई में गयी । जबकि पोबी, नावाडीह, कारोडीह, खरगडीहा, प्रतापपुर, पाण्डेयडीह, नवडीहा, चरघरा, रेम्बा, धुरैता,फतहा आदि पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्र/सीएससी के वीएलई द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में प्रोजेक्टर के माध्यम से मजदूरों को सामाजिक दूरी का अनुपालन कर दिखलाया गया। प्रधानमंत्री के इस सीधा प्रसारण को देखकर मजदूर काफी उत्साहित होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह पैकेज राहत भरा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें