शनिवार, 20 जून 2020

रोटरी ग्रेटर ने शाहरपुरा में किया भोजन वितरण

रोटरी ग्रेटर ने शाहरपुरा में किया भोजन वितरण
गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा रोटरी आहार के तहत शनिवार को  खंडोली के आदिवासियों बाहुल्य गांव शहरपुरा में किया गया। 

इस दौरान रोटरी के सदस्यों ने  ग्रामीणों के बीच दिन का भोजन वितरण किया। दर्जनों आदिवासी परिवार इस रोटरी आहार से लाभान्वित हुये।  

इस आहार वितरण कार्यक्रम में रोटरी ग्रेटर के  विकाश सिन्हा, प्रकाश दत्ता, सुजय राज गुप्ता, उड्डयन बनर्जी, विकाश शर्मा, सनी वाधवा, ब्रह्मदेव प्रसाद, मनीष गुप्ता, ज्योति प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें