अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल
गिरिडीह: जिले के धनवार क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की स्थिति गंभीर है। उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है। धनवार-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग स्थित मायाराम टोला में किशोर प्रसाद बरनवाल (50) एवं उनकी पत्नी आशा देवी (45) पूजा कर अपने घर के पास बाइक पर थे। इसी बीच एक सफेद रंग के चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन समेत दोनों दूर जाकर गिरे। दोनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया।
दूसरी घटना करगाली-माघो रोड स्थित मोड़ के पास हुई, जहां दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को निजी अस्पताल ले जाया गया, जबकि धर्मपुर निवासी मंसूर मिया (43) एवं गोविद कुमार राणा (27) को रेफरल अस्पताल राजधनवार लाया गया, जहां इन दोनों का इलाज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें