शनिवार, 20 जून 2020

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आये काफी लोग

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आये काफी लोग
 प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की हिल गयी चूल, किया पूरे गांव को सील

लिया सम्पर्क में आये लोगों का सैम्पल


गिरिडीह : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने जिले के एक कोरोना संक्रमित को बना दिया पूर्णतया रोगी। उस संक्रमित युवक के सम्पर्क में भी काफी लोग आ गए है। अब विभाग की नींद खुली है। विभाग और जिला प्रशासन दोनों अलर्ट हो गया है। संक्रमित युवक के पूरे गांव को सील कर दिया गया। पूरे गांव को सेनिटाइज्ड किया जा रहा है। इतना ही नही उसके सम्पर्क में आये लोगों का सैम्पल भी युद्ध स्तर पर लिया जा रहा है।

मामला गिरिडीह के देवरी थाना के खोरेडीह गांव का है। इस गांव का एक युवक दो माह पूर्व दिल्ली से लौट था। लगभग 45 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम उस  युवक का सैंपल लेकर उसे होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया था।  इस बीच युवक कई लोगों के संपर्क में भी आया।
अचानक युवक की तबियत बिगड़ी सर्दी-जुकाम आदि से वह पीड़ित हो गया। परिजन स्थानीय स्तर पर उसका काफी इलाज कराये लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। अंततः परिजन उसे रांची के मेडिका में भर्ती कराया। जंहा दो दिनों पूर्व उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह खबर गांव पहुंचते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

दूसरी ओर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की भी चूलें हिल गयी। विभाग की टीम गांव पहुंची औत तीन किमी के इलाको को सील कर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के संपर्क में आए उसके परिजन समेत 76 लोगों का सैंपल लिया है।

विदित हो कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 57 हो गई है। इसमें 52 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित का इलाज के दौरान रांची में मौत हो चुकी है। फिलहाल 4 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें