राशि गबन मामले में सरिया बीडीओ ने कराया मुखिया समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
[बिनोद कुमार की रिपोर्ट ]
गिरिडीह /सरिया : सरिया प्रखण्ड के बड़की सरिया पश्चिमी पंचायत मे मनरेगा योजना मे अवैध निकासी के मामले में सरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने सरिया थाना मे आवेदन दे कर मुखिया समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। बीडीओ ने सरिया पश्चिमी पंचायत के मुखिया श्रीमति शोभा देवी, रोजगार सेवक भगवान दास पासवान और पंचायत सेवक फलजीत प्रसाद के विरुद्ध बिना काम किए 73 हजार 749 रुपये की निकासी करने के मामले सरिया थाना कांड संख्या 136/2020 मे धारा 420, 409, 406, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है l
गौरतलब है कि सरिया पश्चिमी पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत अंतर्गत चल रहे विभिन्न योजनाओं में जॉब कार्ड धारी छेदी पासवान, मोहन पासवान, भिखारी पासवान एवं मुनिया देवी ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुये बताया कि धरातल पर काम हुआ भी नही और उसके एवज में पैसों की निकासी कर ली गयी है।
आवेदन में बताया कि मुनिया देवी का बकरी शेड निर्माण में 39,126 रुपए, छेदी पासवान का गाय शेड निर्माण में 17,472, भोला देश घर के सामने सोख्ता निर्माण 1176 रुपए, किशन पासवान का मुर्गी शेड निर्माण 3363 रुपए, धनेश्वर दास का मुर्गी शेड निर्माण 4707, ललिता देवी के जमीन पर मुर्गी शेड निर्माण 2697, मुरली महत्व का बकरी शेड निर्माण 4200 तथा द्वारका पंडित के जमीन पर मुर्गी शेड निर्माण की राशि 1008 रुपए का फर्जी निकासी कर लिया गया है।
इस सूचना के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने एक चार सदस्य जांच टीम का गठन कर मामले की जांच का निर्देश दिया। टीम में शामिल प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जागेश्वर दास, प्रखंड प्रभारी पंचायती राज संजय कुमार बरनवाल, सहायक अभियंता वसीम अकरम एवं 14वें वित्त के कनीय अभियंता देव कुमार रंजन द्वारा इन सभी योजनाओं का स्थल जाँच करने के बाद लगाए गए सभी आरोपों को सच पाया। जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने कुल राशि 73,749: 50 पैसे की फर्जी निकासी की पुष्टि किया।
जांच टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत की मुखिया श्रीमती शोभा देवी, पंचायत सचिव फलजीत प्रसाद एवं रोजगार सेवक भगवान दास पासवान पर सरिया थाने में सरिया थाने सरकारी राशि के गबन सम्बन्धी प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस बाबत सरिया के थाना प्रभारी ने बताया कि बीडीओ के आवेदन पर कांड संख्या 136 /2020 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें