समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शनिवार, 20 जून 2020
लाभुक को न्याय नही मिला तो होगा चरणबद्व आंदोलन

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आये काफी लोग

सरिया बीडीओ ने दर्ज कराया बड़की सरिया पश्चिमी के मुखिया समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

शुक्रवार, 19 जून 2020
गिरिडीह के बारह हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू
गिरिडीह के बारह हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू
गिरिडीह : चालू सत्र में राज्य के 128 हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू की गई है। जिसमें गिरिडीह जिला के 12 हाई स्कूल भी शामिल हैं।
कोरोना महामारी के कारण वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है। अप्रैल माह से सत्र की शुरुआत होती है, लेकिन कोरोना के कारण 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन का एलान हो गया। अनलॉक वन में भी स्कूल नहीं खुले है। हालांकि स्कूलों में दो तीन शिक्षकों को जाकर नामांकन आदि कार्यो का निपटाना है। जिन स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होनी है, वहां ट्रेड के प्रशिक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं, लेकिन स्कूल नहीं खुलने के कारण वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है।
रोजगारपरक शिक्षा देना है उद्देश्य : स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहित करने और छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सत्र 2015-16 से चालू सत्र तक जिले के 27 हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गयी है। बढ़ती रुचि को देखते हुए इस वर्ष गिरिडीह जिले में सर्वाधिक एक साथ 12 हाई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गई। जबकि पूर्व से 15 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई हो रही थी।
इन 12 हाई स्कूलों में होगी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई : चालू सत्र में जिला स्कूल गिरिडीह, गिरिडीह कोलियरी प्लस टू उवि बनियाडीह, एसएस उवि बरकट्ठा, एसआरएसएसआर उवि सरिया, प्रोजेक्ट हाई स्कूल पिहरा, टीकेएनके उवि जनता जरीडीह, उवि तिसरी बरमसिया, टीआरपी उवि लेदा, उवि नवडीहा, यूपीजी सरकारी उवि असुर, झारखंडनाथ उवि तारा, पंचायत उवि बरियारपुर आदि नए स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत करनी है।
इन ट्रेडों में होगी पढ़ाई : जिले के 12 नए हाईस्कूलों में सत्र 2020-21 से नौवीं कक्षा में आठ ट्रेड में पढ़ाई शुरू होनी है। इन स्कूलों में कृषि, मल्टीस्किल, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, ऑटोमोटिव, एपरेल एंड मेडअप/होम फरनिसिंग, रिटेल, आईटी/आईटेस एवं टूरिज्म एंड होस्पिटालिटी ट्रेड की पढ़ाई शामिल है। वोकेशनल कोर्स वाले प्रत्येक स्कूल में दो ट्रेड में पढ़ाई होगी। एक ट्रेड में 40 बच्चों का नामांकन लेना है।

बेंगाबाद थाना के दारोगा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
बेंगाबाद थाना के दारोगा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना में दारोगा के पद पर पदस्थापित एसआई शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि एसीबी ने बेंगाबाद के एसआई शत्रुघ्न सिंह को उस वक्त पकड़ा जब वे मारपीट के एक मामले में किसी पार्टी से लेन-देन का डील कर रहे थे। एसआई शत्रुध्न ने मारपीट के मामले में डायरी के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के चितमाडीह गांव निवासी किशोर मेहता ने अपने मामले में दारोगा द्वारा पांच हजार रुपया मांगे जाने की शिकायत एसीबी धनबाद से की। किशोर मेहता ने एसीबी को दिए लिखित आवेदन बताया था कि बेंगाबाद थाना कांड संख्या 106/20 में एसआई ने डायरी को मजबूत करने के नाम पर पांच हजार की मांग की है। शिकायतकर्ता की माने तो दारोगा ने किशोर मेहता से पहले 10 हजार का मांग किया था। लेकिन लॉकडाउन का हवाला देकर दारोगा ने फिर पांच हजार में केस मजबूत करने की बात कही। शुक्रवार को दारोगा को पांच हजार देना था। डील के अनुसार जब शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम एसआई को दे रहा था इस बीच वहां पहले से मौजूद एसीबी के एसआई जुल्फिकार अली ने दारोगा शत्रुघ्न सिंह को 5 हजार रुपये लेते रंगेहाथ धर दबोचा और अपने साथ धनबाद ले गई।

मुखिया समेत ग्यारह साइबर अपराधी गिरफ्तार
मुखिया समेत ग्यारह साइबर अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले में लॉकडाउन के दौरान पनप रहे साइबर अपराध पर लगाम कसने की दिशा में जिला पुलिस द्वारा चलाये गये मुहिम को एक बार सफलता मिली है। इसी कड़ी में जिले की पुलिस ने एक बार फिर ग्यारह साइबर अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों का सरगना एक मुखिया भी गिरफ्तार किया गया है। जो कि साइबर अपराधियों को कमीशन पर भोले भाले ग्रामीणों का एकाउंट नम्बर समेत अन्य डिटेल मुहैया करवाता था।
बताया कि गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह के पूरब स्थित जोकटियाबाद मैदान से सभी अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
एसपी श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुभाष मंडल, मंटू मंडल, मुकेश कुमार मंडल, पवन कुमार मंडल, मिनेश मंडल, संदीप कुमार मंडल, वीरेंद्र मंडल, ईश्वर साव, छोटन मंडल, संतोष मंडल, गोविंद मंडल शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने 26 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक, 5 आधार/वोटर कार्ड, 4 पैन कार्ड बरामद किया है।

निगम क्षेत्र में चला प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी 20 क्विंटल प्लास्टिक जब्त
निगम क्षेत्र में चला प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी 20 क्विंटल प्लास्टिक जब्त
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाकर दुकानों से प्लास्टिक के स्टॉक को जब्त किया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर चलाये गये इस छापेमारी अभियान के दौरान शहर के गद्दी मुहल्ला स्थित तीन दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त किया गया। इस दौरान लगभग 20 क्विंटल प्लास्टिक जब्त किये जाने की बात कही जा रही है। जिसे एक ट्रैक्टर पर लाद कर निगम कार्यालय लाया गया।
अभियान में शामिल प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद ने बताया कि आज केवल कार्रवाई कर प्लास्टिक जब्त की गई है। दुकानों को सील नहीं किया गया है। अगर दुबारा यहां प्लास्टिक पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसी दुकानदारों को 10 हजार तक जुर्माना भी लगाया गया। उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, इससे हानि होती है।
अभियान में प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर समेत नगर थाना पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पीरटांड के 17 पंचायत में 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ

बगोदर थाना गेट के सामने ट्रक पलटा बाइक सवार दो लोग गम्भीर

बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत

राहुल गांधी के जन्मदिन पर गिरिडीह में कांग्रेसियों ने किया कई कार्यक्रम

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया डोर टू डोर राशन कार्डधारियों का जांच
