शुक्रवार, 19 जून 2020

पीरटांड के 17 पंचायत में 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ

पीरटांड के 17 पंचायत में 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  पीरटांड प्रखंड के 17 पंचायत 197 गांव के 224 टोलों में 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया गया है । पंचायत के विभिन्न गांवो में शुक्रवार से कोरोना महामारी कोविड -19 के लिए चालीस वर्ष के उपर लोगो का सर्वे धर-धर जाकर करना प्रारंभ किया गया है।

 बी०टी०टी० महादेव सेन, रवीन्द्र कुमार ,सरीता टुडू ने संयुक्त रुप से बताया की कोविड 19 के लिए धर मे रह रहे चालीस वर्ष से उपर के लोगों जिनका सर्दी,खासी, बुखार,टी०वी  सुगर,बी०पी० जैसी विमारी है तो ऐसे लोगों का सुची तैयार कर प्रखंड मुख्यालय के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपलब्ध कराने का निर्देश सहीया को दिया गया है। 

बताया कि इसके साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का डुयू लिस्ट भी बनाया है । जिसके अंतर्गत वैसे बच्चों का नाम जिन्हें टीकाकरण नहीं किया गया है अथवा जो प्रवासी मजदूर के साथ बच्चे आए हैं और जो लगातार टीकाकरण नहीं कराए हैं ऐसे सारे बच्चों का देव लिस्ट तैयार करना है ।  शुक्रवार को सर्वे का निरीक्षण करने के लिए पीरटांड़ के कठवारा कुम्हरलालो सहित कई स्थानों में डीपीएम प्रमिला कुमारी डीपीसी रणधीर प्रसाद पीरटांड़ पहुंचे थे ।

बगोदर थाना गेट के सामने ट्रक पलटा बाइक सवार दो लोग गम्भीर

बगोदर थाना गेट के सामने ट्रक पलटा बाइक सवार दो लोग गम्भीर
गिरिडीह /बगोदर : जीटी रोड बगोदर थाना के सामने शुक्रवार की सुबह एक मालवाहक ट्रक बाइक बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गये।

 दोनों घायलों को ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया जहां प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान बगोदरडीह नरेश यादव व तारा देवी के रूप मे हुई है। 

घटना को लेकर बताया जाता है कि मालवाहक ट्रक बगोदर की ओर से डुमरी की ओर जा रहा था कि बगोदर थाना गेट के सामने एकाएक एक बाइक आ गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गया। 

बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत

बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत
गिरिडीह : गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ पर बराकार नदी के समीप शुक्रवार को हुई एक 407 ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

बताया जाता है कि मृतक युवक कठवारा निवासी बिनोद रवानी अपने बाइक पर सवार हो गिरिडीह से कठवारा जा रहा था। इसी दौरान डुमरी से गिरिडीह की ओर जा रही एक तेज रफ्तार 407 ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। 

सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है बराकार पुल से पहले मंदिर के सामने 407 ट्रक का चालक शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।  

राहुल गांधी के जन्मदिन पर गिरिडीह में कांग्रेसियों ने किया कई कार्यक्रम

राहुल गांधी के जन्मदिन पर गिरिडीह में कांग्रेसियों ने किया कई कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के महासचिव नवीन आनन्द चौरसिया ने किया वृक्षारोपण


 गिरिडीह : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर  प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के महासचिव नवीन आनन्द चौरसिया ने चिल्ड्रेन पार्क बरमसीया वृक्षारोपन कार्यक्रम किया गया। 

इस दौरान पार्क में आम, कटहल, शीशम, नीम एवं फूल के पेड़ लगाया गया।  मौके पर बलराम यादव ने कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान है, इसलिए हम सभी अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को बचाने का काम करें। आज हम सभी इसी पेड़ पौधे के कारण जीवित हैं, इसलिए हम लोगों की यह जिम्मेदारी है कि पूरे पर्यावरण को हम सभी हमेशा हरा-भरा रखें। 

इसी क्रम में इंटक जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में प्रेम दान अनाथालय में 30 बच्चों के सैरलकस, फल,दुध आदि बांटा गय। जबकि युवा जिलाध्यक्ष संतोष राय के द्वारा सिहोडीह में 100 लोगो करोना का नया कीट दिया गया।  इस बीच चीनी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी जिला अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, नरेन्द्र सिन्हा 'छोटन'  संतोष राय, आनंद वर्मा, बलराम यादव, मोती अंसारी, ससी शर्मा, विशाल यादव, बृहस्पति दास, पीयूष यादव, शाहनवाज खान, विकास राम, बाबू खान, आदि उपस्थित थे।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया डोर टू डोर राशन कार्डधारियों का जांच

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने  किया डोर टू डोर  राशन कार्डधारियों का जांच
दिया सम्पन्न लोगों को कार्ड सरेंडर करने का अल्टीमेटम
गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के अयोग्य राशन कार्डधारी संपन्न व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है। इसी आलोक में शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर अयोग्य राशन कार्डधारी पर सख्त कार्रवाई प्रारंभ की गई। 

 जिले में ऐसे सक्षम लोग जो राशन कार्ड रखने की अहर्ता नहीं रखने के बावजूद गलत जानकारी देकर राशन कार्ड रखे हुए हैं एवं उनका लाभ ले रहे हैं, वैसे लोगों के विरुद्ध आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आपूर्ति विभाग द्वारा ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है जो राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते हैं, और वे लोग लाभ ले रहे हैं। वैसे अयोग्य राशन कार्डधारियों/संपन्न व्यक्तियों को नियम विरुद्ध राशन कार्ड बनवाने, आम नोटिस के बाद भी राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने के विरुद्ध कार्रवाई शुरू किया गया है। 

गिरिडीह के पचम्बा से शंकर प्रसाद साहू राशन कार्डधारी जो संपन्न परिवार है, जिनके पास दो मंजिला टाइल्स मकान है। इन परिवारों को रिकवरी वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा डीलर राजेन्द्र साहू जो स्वयं डीलर होने के बावजूद राशन कार्ड बनवाया है। जांच के क्रम में पाया गया कि डीलर राजेन्द्र साहू जिनके पास राशन कार्ड है जो संपन्न परिवार है जिनके पास दो मंजिला मकान है। उनके यहां सभी राशन कार्डधारियों का सत्यापन किया गया। इन सक्षम डीलर के राशन कार्ड निरस्त करने के लिए नोटिस दिया गया।

 जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि वैसे सभी सक्षम लाभुक जिनके पास राशन कार्ड है और वे राशन कार्ड हेतु पात्रता नहीं रखते हैं, वे सभी अगले एक सप्ताह के भीतर अपना राशन कार्ड सरेंडर करें। कार्ड सरेंडर नहीं करने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और उनके कार्ड को निरस्त किया जाएगा। 
 कहा कि जिले में डुप्लीकेट और सुसुप्त  राशन कार्डधारियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा सभी प्रखंडों में भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा ऐसे कार्डधारियों की जांच की जा करते हुए उनके कार्ड को रद्द किया जा रहा है।

जांच के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जिले सभी 1986 डीलरों को नोटिस जारी करते कहा कि सभी डीलर या वैसे संपन्न परिवार जो स्वयं राशन कार्ड बनाकर राशन का उठाव कर रहे हैं वह अपना राशन कार्ड  तत्काल सरेंडर करें अन्यथा उनके डीलरशिप को निलंबित किया जाएगा।

गुरुवार, 18 जून 2020

पूर्व सांसद ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, किया जूता व कपड़ा दुकान खुलवाने की मांग

पूर्व सांसद ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, किया जूता व कपड़ा दुकान खुलवाने की मांग
 

पीरटांड़/गिरिडीह :  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कपड़ा दुकान एवं जूता दुकान खुलवाने की मांग की है । 

कहां है कि पूरे झारखंड में लॉकडाउन के दौरान सलून कॉस्मेटिक कपड़ा एवं जूता चप्पल की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही है । जिससे इन दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है ।  वर्तमान में आम लोग भी लग्न के समय शादी ब्याह के लिए कपड़े सहित अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं ।  

अनलाक 01 में सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार आम लोगों को जनजीवन सामान्य करने एवं जीविका चलाने हेतु कुछ छूट एवं रियायतें दी गई हैं इसी तरह से सैलून कॉस्मेटिक कपड़ा एवं जूता चप्पल के दुकानदारों को भी ऑड इवन के तहत आवश्यक एहतियात सहित  दुकानें खोलने देने की  आवश्यकता है ताकि इनके समक्ष भी जीविका चलाने में कठिनाई ना हो एवं आम लोग भी शादी ब्याह के लिए आवश्यक कपड़े कॉस्मेटिक जूता चप्पल खरीद सकें।

चाईनीज उत्पादों को जलाकर बहिष्कार करने का लिया संकल्प

चाईनीज उत्पादों को जलाकर बहिष्कार करने का लिया संकल्प
 गिरिड़ीह/ जमुआ :  पूर्वी लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों से झड़प में भारत के 20 जवान की शहादत को लेकर     युवा शक्ति फ़ाउन्डेशन सह युवा युनियन की और से गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विधालय हारोडीह में दो मिनट का मोन धारण कर शहीदों की आत्मा शांति की ईश्वर से प्रार्थना की।

चाइनीज मोबाइल को जलाया: चीन के प्रति युनियन के सदस्यों में काफी गुस्सा दिखा चाइना की बनी मोबाइल, एलईडी लाईट, डीपी इमरजेन्सी लाईट को आग में जलाकर चीनी सामानों को वहिष्कार करने की अपील की । चाइनीज सामानों का वहिष्कार करो, इन्डियन फोर्स जिन्दाबाद आदि के नारे लगाए गए  पिन्टु कुमार वर्मा ने कहा कि अगर हम उनके सामानों का वहिष्कार करेंगे तभी उन्हें सीख मिलेगी  चाइनीज फोर्स ने जो कायराना हरकत हमारे फोर्स के साथ किया है काफी निन्दनीय है।

मौके पर मन्टु कुमार वर्मा, विक्रम कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, कपिल कुमार, दीपक देव, प्रवेश कुमार, दिवाकर कुमार, विवेक कुमार, राजेन्द्र कुमार, धनेश्वर कुमार, रमेश कुमार, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे ।

जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की सफलता हेतु भवनपूर में बैठक का हुआ आयोजन

जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की सफलता हेतु भवनपूर में  बैठक का हुआ आयोजन 
पीरटांड़ गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के भवन पुर ग्राम में गहन  के अंतर्गत जनसंपर्क बैठक का आयोजन सहिया के द्वारा किया गया ।  

यहां यह बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 कोरोना महामारी को लेकर गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत सहीया 3 दिनों तक घर-घर जाकर के 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों जिनके अंदर खांसी सर्दी बुखार अत्यधिक मोटापा बीपी टीवी लेप्रोसी आदि के लक्षण हैं तो उन्हें चिन्हित कर कैंप आयोजित कर उनका समुचित इलाज कराया जाएगा।

 क्योंकि यह देखा जा रहा है कि कोरोना महामारी 40 वर्ष से ऊपर के लोगों पर ज्यादा प्रभाव डाल रहा है वहीं जीरो से 5 वर्ष के बच्चों जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है आ तो टीकाकरण लगातार नहीं लिए हैं एवं प्रवासी मजदूर के बच्चे हैं जो भी आए हैं इन सभी का ड्यू लिस्ट बनाना है जिसके लिए जनसंपर्क बैठक का आयोजन किया गया ।

एसडीपीओ ने किया पीपराटांड गांव का दौरा

एसडीपीओ ने किया पीपराटांड गांव का दौरा 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के पिपराटांड़ गांव का दौरा डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने किया ।  यहां यह बताते चलें कि बिशनपुर पंचायत के पिपराडीह गांव में एक सप्ताह के अंदर आगजनी एवं दो मर्डर किया गया था। जिसको लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव का जायजा लेने के लिए पिपराटांड़ गांव का दौरा किया ।

 वर्षों से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर सुरेश मरांडी ने अपने सहयोगियों के साथ हीरालाल किस्कु की हत्या 3 जून को कर दी थी जिसके प्रतिशोध में गांव वालों ने पुलिस बल के सामने 13 जून को सुरेश मरांडी के तीरों से बिंध कर हत्या कर दी और पांच घरों में आग लगा दिया तब से अब तक पांचों पीड़ित परिवार के लोग पुलिस के संरक्षण में गांव छोड़कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर में शरण लिए हुए हैं।

पुलिस बल के द्वारा समझाने के बाद भी पीड़ित परिवार के लोग अपना गांव लौटना नहीं चाहते जबकि एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि गांव का माहौल शांत है कोई घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस लगातार गांव का दौरा कर रही है कहा कि उनके घरों में जो सामान रखा हुआ है वह बर्बाद हो रहा है लेकिन पीड़ित परिवार गांव जाना नहीं चाहते रिश्तेदारों को बुलाया जा रहा है ताकि सामान को बर्बाद होने से बचाया जा सके ।  

बिशनपुर विद्यालय में उनके संरक्षण के लिए पुलिस कैंप की स्थापना की गई है यहां यह बता दें कि सुरेश मरांडी गांव का आतंक बना हुआ था वह नक्सली एरिया कमांडर था जिसके ऊपर कई मामले कई थानों में दर्ज हैं । एस डी पी ओ नीरज कुमार सिंह के साथ सअनि अनीश पाण्डेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे ।

बगोदर पहुंचा छठी जेपीएससी के विरोध मे छात्रो का उलगुलान पदयात्रा

बगोदर पहुंचा छठी जेपीएससी के विरोध मे छात्रो का उलगुलान पदयात्रा 
गिरिडीह / बगोदर:- छठीं जेपीएससी में भ्रष्टाचार के विरोध में छात्र उलगुलान पदयात्रा गुरूवार को बगोदर पहुंचा।जहां बगोदर के कई युवाओं ने जोरदार समर्थन किया। 

बताते चले कि यह पदयात्रा 9 जून से भगवान बिरसा की धरती उलीहातू से निकलकर साहेबगंज के भोगनाडीह तक पदयात्रा जायगी। पदयात्रा में  उलगुलान के संघर्षशील छात्र अमरदीप रावत रीना सिंह, ईमाम साफी, गुलाम साफी, बिनोद नायक शामिल हैं।

उलगुलान के संघर्षशील छात्र अमरदीप रावत ने बताया कि छठी जेपीएससी अधियाचना अविलंब वापस लो आरक्षण नीति पालन करें नियोजन नीति मे सुधार की मांग की गई हैं। साथ ही जेपीएससी और जेएसएससी मे भ्रष्टाचार बंद हो भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग सरकार से की गई है।

वही संघर्ष पदयात्रा में बगोदर मे शशि कुमार महतो,कुलदीप महतो,राकेश चौधरी,रामरतन कुमार यशवंत रजक समेत कई युवाओं ने समर्थन किया।

जन स्वास्थ्य सर्वे जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

जन स्वास्थ्य सर्वे जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना 
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए तथा कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

 राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 18 से 25 जून तक चलने वाले गहन जन स्वास्थ्य सर्वे कार्यक्रम जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निगम क्षेत्रों में सहिया/ANM/सेविका के द्वारा घर घर जाकर 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

 इसी आलोक में गुरुवार को सदर अस्पताल  परिसर से उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गहन जन स्वास्थ्य सर्वे जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। यह जागरूकता वाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों को ग्रहण जन स्वास्थ्य सर्वे की जानकारी उपलब्ध कराएगा।

कोयला मजदूर यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आहूत हड़ताल की तैयारी में जुटा यूनियन

कोयला मजदूर यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आहूत हड़ताल की तैयारी में जुटा यूनियन

    सौपा सीसीएल जीएम को नोटिस


5 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल यूनियनों की 2, 3, 4 जुलाई को  प्रस्तावित है हड़ताल


गिरिडीह : कॉमर्शियल माइनिंग, कोल सेक्टर में निजीकरण एवं एफडीआई, सीआईएल के विखंडीकरण आदि के  खिलाफ तथा कोयला क्षेत्र के संगठित- असंगठित मजदूरों के विभिन्न सवालों पर कोयला मजदूर यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर प्रस्तावित 2, 3, 4 जुलाई के हड़ताल की तैयारी शुरू कर दी गई है।

आज इसकी नोटिस गिरिडीह सीसीएल एरिया के जीएम को दे दी गई। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, भारतीय मजदूर संघ, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन, सीएमयू, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन तथा कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने 5 सूत्री मांग पत्र लिखकर संयुक्त हस्ताक्षर के साथ एक नोटिस जीएम की अनुपस्थिति में गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी को समर्पित की।

इस दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से मजदूरों के विरुद्ध उतर चुकी है, ऐसे में मजदूर वर्ग को भी निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। कहा कि कोयला क्षेत्र को निजी कंपनियों के हाथों बेचने के लिए नीलामी शुरू कर दी गई है। इस सेक्टर में 100% एफडीआई की जा रही है। कोयला क्षेत्र के संगठित मजदूरों के हक मारे जा रहे हैं। इस क्षेत्र से जुड़े असंगठित मजदूरों के भी रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं बची है।

मौके पर आरसीएमएस के एन. पी. सिंह बुल्लू, बीएमएस के प्रमोद सिंह, यूसीडब्ल्यूयु के देवशंकर मिश्र, सीएमयू के शिवाजी सिंह एवं अमित यादव, झकोमयू के तेजलाल मंडल, तथा सीएमडब्ल्यूयु के राजेश कुमार यादव तथा राजेश सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।