बुधवार, 17 जून 2020

अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड विकास को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार , जुटी पूछताछ में

अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड विकास को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार , जुटी पूछताछ में
 
गिरिडीह:  गिरिडीह पुलिस ने एक साल पहले जिले के तिसरी थाना इलाके के खटपोंक से पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के बेटे अंकित के अपहरण कांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव को गिरफ्तार  कर लिया है। विकास को पुलिस ने झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से दबोच कर उससे गहन पूछ ताछ करने में जुटी है।

 जिले के तिसरी के थाना के प्रभारी उत्तम उपाध्याय ने अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ही मास्टरमाइंड अपरहणकर्ता की गिरफ्तारी हुई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 की 13 जुलाई की रात तिसरी प्रखंड के खटपोंक निवासी पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के घर पर अपराधियों ने धावा बोल दिया था। अपराधियों ने अशोक के इकलौते बेटे अंकित कुमार का अपहरण कर लिया था। फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद से एसपी के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार की अगुआई में इलाके में छापेमारी की जा रही थी। इस बीच 20 जुलाई 2019 को अपहृत को अपराधियों ने छोड़ दिया था। बताया गया कि इस मामले में मोटी राशि बतौर फिरौती ली गई थी उसके बाद अंकित को अपहरण कर्ताओं द्वारा छोड़ा गया था।

इस अपहरणकांड का मुख्य साजिश कर्ता विकास यादव बिहार के सोनो थाना इलाके के सरकंडा का रहने वाला है। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर ही अंकित का अपहरण किया था। अपहरण के बाद फिरौती की रुपए को बांटने में इस कुख्यात ने बेईमानी की थी। इस बात का खुलासा इसी अपहरणकांड में पिछले साल पकड़े गए अपराधियों ने किया है। जमुई के चरकापत्थर थाना इलाके के चरैया निवासी करण यादव उर्फ कारू यादव ने मुख्य साजिशकर्ता के बारे में कई अहम खुलासा की थी। उस दौरान पुलिसिया पूछताछ में कारू ने अपहरण में शामिल रहे अपराधियों के संबंध में अहम जानकारी दी थी। यह भी बताया था कि इस अपहरणकांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव एक अपराधी है। विकास के कहने पर ही पूरी प्लानिंग बनी थी। अपहरण के बाद फिरौती की राशि का बंटवारा सभी अपराधियों के बीच बराबर-बराबर करने की बात विकास ने कही थी, लेकिन उसे एक भी पैसा नहीं मिला। कारू से पहले पुलिस ने इस मामले में अशोक माली नामक एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया था।

बगोदर के व्यवसायियों ने किया मास्क सेनिटाइजर व ग्लोब्स का वितरण

बगोदर के व्यवसायियों ने किया मास्क सेनिटाइजर व ग्लोब्स का वितरण
गिरिडीह / बगोदर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन दिनों समाजसेवी सोशल हीरो साबित हो रहे है। कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा और संक्रमण को रोकने के लिए बगोदर के व्यवसायिक संघ के द्वारा निःशुल्क मास्क सेनी टाइजर हाथ ग्लोब्स का वितरण किया गया। 

साथ ही एक हजार मास्क सेनी टाइजर ग्लोब्स का वितरण बगोदर बाजार में सब्जी विक्रेता फल विक्रेता अन्य सभी दुकान में आयें हुए ग्रहकों के साथ आम अवाम व राह गिरो का दिया गया। वहीं इस दौरान व्यवसायिक अमजद खान ने कहा की अभी इस महामारी के प्रकोप को लेकर यह पहल हम सभी व्यवसायिक संघ के द्वारा किया गया हैं ताकि हमारे क्षेत्र में यह वायरस का संक्रमण नही हो ओर लोग सुरक्षित रह सकते हैं।

 साथ ही सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया। ताकि मास्क ओर सेनी टाइजर का उपयोग करेगें। भरत गुप्ता ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इससे देश भी अछूता नहीं रहा है। देश के साथ-साथ संक्रमण का खतरा जिले के साथ बगोदर में भी बना हुआ है। इसका बचाव ही सावधानी है। ऐसे में लोगों को चेहरे पर मास्क लगाना, हाथों को साबुन से धोना और भीड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए। 

ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में जागरूकता तो है, लेकिन मास्क पहनने को लेकर लोगों को प्रेरित करना होगा। मौके पर पंसस बगोदर सुनिल स्वर्णकार गौरी शंकर रंजीत कुमार विजय प्रसाद क्यूम अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

डीएलएड 2017-19 परीक्षा में बाजी मार शोभा ने लहराया परचम बढ़ाया कॉलेज का सम्मान

डीएलएड 2017-19 परीक्षा में बाजी मार शोभा ने लहराया परचम बढ़ाया कॉलेज का सम्मान

              बधाई देने वालों का लगा है तांता     
                         

गिरिडीह :  बेंगाबाद के करमाटांड़ में संचालित के. एन. बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डीएलएड सत्र 2017-19 के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम 16 जून को प्रकाशित हुआ जिसमें शत प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में शोभा कुमारी ने 1199 अंक 85.64%प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे गिरिडीह जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


विदित हो कि पिछले वर्ष भी सत्र-2016-18 में नेहा कुमारी पूरे जिले में टॉप की थी । सभी छात्रों में 23 ऐसे छात्र हैं जिनका 80% से भी अधिक अंक प्राप्त किए है।  61 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने 75% प्रतिशत से अधिकतम अंक प्राप्त किया है ।महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में  अशोक कुमार वर्मा ने 1169 अंक 83.5% प्रतिशत, रोहित रंजन ने 1160 अंक 82.85% प्रतिशत वसीम सज्जाद ने 1157अंक 82.64% प्रतिशत प्राप्त कर इस संस्थान को  नाम रौशन किया है।  इस  शानदार परीक्षाफल से पूरे महाविद्यालय में खुशी का माहौल है।

ज्ञात हो कि इस महाविद्यालय को सन् 2016 में डी एल एड की मान्यता मिली थी और महाविद्यालय का यह द्वितीय सत्र था। इस सफलता के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह ने दूरभाष द्वारा बधाई दी है।
मौके पर महाविद्यालय के चैयरमेन डॉ शिवशक्ति नाथ बक्शी ने कहा कि इस सफलता के पीछे महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का हाथ है , जो अच्छे परिणाम में बदल सका, साथ ही सभी सफल छात्रों को आगामी भविष्य के लिये बधाई दी। वंही महाविद्यालय के सचिव रणविजय शंकर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य डॉ रविन्द्र कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुवे कहा कि आगे भी आपलोग पूरे भारतवर्ष के नाम रौशन करें।


उप प्राचार्य अजित कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार सुमन, प्रो नूतन शर्मा एवं प्रो पवन कुमार सुमन ने सभी प्रशिक्षुओं को भविष्य में एक सफल शिक्षक शिक्षिका बने कामना की है।

सांसद प्रतिनिधि ने सहायक अभियंता को लिखा पत्र

सांसद प्रतिनिधि ने सहायक अभियंता को लिखा पत्र
गिरिडीह /बगोदर : बगोदर बाजार सहित अन्य कई पंचायतों में बिजली के खंम्भे तार डिश सहित अन्य समस्या के कारण ग्रामिणों के परेशानी होती हैं। 

छोटी छोटी समस्या के लिए रात रातभर बिजली नही रहती है। बिजली विभाग के इस लचर व्यवस्था को लेकर सांसद प्रतिनीधि दुर्गेश कुमार साहू ने गिरिडीह के सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिखकर बिजली विभाग की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की हैं।

 साथ ही प्रखण्ड मुख्यालय में आठ माह पुर्व ही 100 केबीए ट्रांसर्फमर पोल तार लगाने की स्वीकृति मिली है लेकिन अब तक नही लगा। वहीं कई गाँवों में मझलाडीह संतरूपी मंझलाडीह में एनबीएल कम्पनी के द्वारा पोल केबल तार लगाकर अधूरा कार्य किया गया है। जिस कार्य में प्रगति लाये जाने की मांग के साथ साथ प्रतापुर सब स्टेशन से लेकर बगोदर तक 33 केबीए के तार पोल व डिस को बदलने का कार्य किये जाने की भी मांग की। जिससे पहले की तरह लोगों को सुगमता से बिजली बहाल हो सकेगा।
                 

अफगानिस्तान से अगवा गिरिडीह के मजदुरो का दो वर्ष बाद भी नहीं हुई रिहाई

अफगानिस्तान से अगवा गिरिडीह के मजदुरो का दो वर्ष बाद भी नहीं हुई रिहाई
        मजदूूूर हुलास महतो की पत्नी व बच्चे

गिरिडीह / बगोदर: अफगानिस्तान से 6 मई 2018 को तालिबान के बालगान प्रांत से अज्ञात बंदुक धारियों द्वारा अपहरण कर लिए गये गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखण्ड अन्तर्गत महुरी निवासी हुलास महतो तथा घाघरा निवासी प्रसादी महतो की दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक रिहाई नहीं हुई हैं। 
                     रोते बिलखते परिजन


इससे परिजनों की उम्मीदें अब बिखरने लगी हैं। परिवार वाले पिछले एक वर्ष से उनकी वापसी के लिए सरकार से गुहार लगा रहें हैं। क्षेत्र के तत्कालीन विधायक नागेन्द्र महतो विदेश मंत्री को मजदुरों की सकुशल वापसी के लिए चिट्ठठी भी लिख चुके थे। यही नही भाकपा माले द्वारा बगोदर से लेकर दिल्ली तक तत्कालीन राज्य व केन्द्र सरकार के विरुद्ध रैली जुलुस कार्यक्रम कर मजदुरों की सकुशल वापसी की मांग भी किया गया था। 

 विधानसभा चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल चुप हो गए। लेकिन इन मजदूरों के परिजन पिछले दो वर्षों से उनकी वापसी की टकटकी लगाए बैठे हैं। इंतज़ार की राह ताकते ताकते न केवल उन मजदूरों की पत्नी की बल्कि बच्चों की भी आंखे पथरा गयी है। किसी अनहोनी की आशंका से उनका कलेजा दिल को आ जाता है। क्योंकि बीते दो वर्षों से उनकी कोई सूचना परिवार वालों को नही मिल पायी है।

बता दें कि अफगानिस्तान के बघलान प्रांत से 6 मई 2018 को जिन सात भारतीयों को तालिबानी बंदुक धारियों ने अगवा किया था उनमें तीन मजदूर गिरिडीह जिले के बगोदर और एक मजदूर हजारीबाग जिले के टाटी झरिया का रहनेवाला था। 

अगवा मजदूरों में झारखण्ड प्रदेश के बगोदर के घाघरा निवासी प्रकाश महतो व प्रसादी महतो, महुरी के हुलास महतो और टाटीझरिया के बेडम के काली महतो शामिल थे। इनके अलावा तीन अन्य मजदूरों में एक मंटू सिंह (बिहार), राजन कौशिक, मुरलीधरन केरल का रहनेवाले थे। 

इनमें से झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के घाघरा निवासी प्रकाश महतो,हजारीबाग जिले के टाटीझरिया के काली महतो व केरल निवासी राजन कौशिक व मुरलीधरन की वापसी हो चुकी हैं।जबकि झारखंड के  हुलास महतो, प्रसादी महतो व बिहार के मंटू सिंह की रिहाई नहीं हो पायी हैं। अगवा मजदूर केइसी आरपीजी ग्रुप में काम करते थे।  अगवा मजदूर भारतीय कंपनी आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी में बिजली सब स्टेशन में टावर लगाने का काम करते थे। 




मछुवारों के जाल में फंस नदी से निकला बच्चे का शव, मचा कोहराम

मछुवारों के जाल में फंस नदी से निकला बच्चे का शव, मचा कोहराम
घटना पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ स्थित उसरी नदी की

आवारा कुत्तों द्वारा बच्चे की हत्या किये जाने की आशंका

गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा थाना क्षेत्र के 
परसाटांड़ स्थित उसरी नदी पर बुधवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब मछुवारों के जाल में मछली की जगह एक मासूम बच्चे का शव फंस कर निकला। यह खबर जंगल मे लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी और देखते ही देखते नदी किनारे काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष और बच्चों की भीड़ एकत्रित हो गयी।

मछुवारों ने जब जाल में फंसे बच्चे का शव बाहर निकाला तो उसकी पहचान पिंडाटांड़ निवासी सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा के ढाई वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार के रूप में की गयी। जो मंगलवार की शाम से गायब था।

बताया जाता है कि पिंडाटांड़ गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद वर्मा की पत्नी मंगलवार की शाम खेत में काम कर रही थी। इस दौरान उसका पुत्र भी वहां खेल रहा था। खेलते खेलते ही वह आचानक गायब हो गया। पुत्र को नहीं देख उसकी मां खेत के आसपास काफी ढूंढी लेकिन मिठ्ठू का कंही पता नही चला। इस बात की खबर जब घर वाले समेत गांववालों को हुई तो सभी उसे ढूंढने में जुट गए। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजनों ने रात के 9 बजे इस बात की सूचना से पचम्बा थाना को अवगत कराया।  बच्चे के गायब होने सूचना मिलते ही पचम्बा पुलिस भी मिठ्ठू की खोज में जुट गई थी।

बुधवार की सुबह जब मछली पकड़ने मछुवारे नदी  गये तो जाल में मछली की जगह लाश निकली। जिसके बाद हो हल्ला पर ग्रामीण जुटे और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि और पचम्बा थाने को भी सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे और लाश को अपनी अभिरक्षा में ले जांच पड़ताल में जुट गए। लेकिन परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार किया। परिजनों ने आशंका जताया है कि आवारा कुत्तों ने बच्चे को मारा डाला। इस बीच घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

मंगलवार, 16 जून 2020

मेट्रोस गली में फंदे से झूलती मिली किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

मेट्रोस गली में फंदे से झूलती मिली किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र स्थित बरगंडा पावर हाउस स्थित मेट्रोस गली में एक मकान के छत पर फंदे से झूलती मिली एक किशोरी के शव।
बताया जाता है कि मृतका 13 वर्षीया खुशबू कुमारी  शीतलपुर निवासी जीतू रवानी की पुत्री है। मृतका मकान मालिक रवि सिंह के घर काम करती थी।

 मंगलवार को दोपहर बाद उसकी लाश मकान के छत पर फंदे से झुलती मिला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतका के मौत के कारणों का पता नही चल पाया है।हालांकि घटना के बाद घटना स्थल पर उपस्थित आसपास के लोगों ने हत्या की भी आशंका जताया है।  बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। आत्महत्या या हत्या दोनों ही बिंदुओं पर पुलिसिया तफ्तीश जारी है। बहरहाल घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी ने दो टूक कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। इधर घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।







सुशांत के मौत के बाद सदमे में चल रही उनकी भाभी ने तोड़ा दम

सुशांत के मौत के बाद सदमे में चल रही उनकी भाभी ने तोड़ा दम

पूर्णिया. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से आ रही है जहां अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भाभी का निधन हो गया है. दो दिन पहले मुंबई में आत्महत्या करने वाले इस अभिनेता की चचेरी भाभी सुधा देवी पहले से बीमार चल रही थी लेकिन सुशांत के निधन के बाद वो गहरे सदमे में चली गई थी और उनकी मौत हो गई.


पैतृक गांव में हुई मौत

सुशांत के निधन के बाद से सदमें में चली गईं उनकी भाभी सुधा ने सोमवार की देर रात थी पूर्णिया के मलडीहा गांव जो कि सुशांत का पैतृक गांव भी है स्थित ससुराल में दम तोड़ दिया. इसकी पुष्टि उनके परिवार के लोगों ने भी की है. मालूम हो कि सुशांत की आत्महत्या के बाद से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं.

सोमवार को हुआ है सुशांत का अंतिम संस्कार

सोमवार को इस अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में किया गया जिसमें उनके पिता केके सिंह, भाई नीरज कुमार बबलू समेत परिवार के गिने चुने लोग ही जा सके थे. सुशांत ने रविवार को मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

सोमवार, 15 जून 2020

संदेहास्पद स्थिति में मिली बीसीसीएल कर्मी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

संदेहास्पद स्थिति में मिली बीसीसीएल कर्मी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : जिले के धनवार थाना क्षेत्र के गिरी बरवाडीह में एक बीसीसीएल कर्मी का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके ही बेटी-दामाद के घर के बाहर पुलिस ने बरामद किया। मृतक बीसीसीएल कर्मी की पहचान कटी महतो (57) के रूप में हुई। वह देवरी थाना क्षेत्र के भलूवाही के रहनेवाले थे। 

मृतक के पोते नितेश कुमार वर्मा ने धनवार थाना में आवेदन देकर इस घटना को संदेहास्पद बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। नितेश ने कहा है कि शुक्रवार को उसके दादा गिरि-बरवाडीह के रहनेवाले फूफा शिवशंकर वर्मा के घर जाने के लिए धनबाद के कतरास स्थित क्वार्टर से निकले थे।

 शुक्रवार देर शाम को उसके दादा ने फोन कर उसकी मां को भी बताया था कि वह बरवाडीह आ गए हैं और वहां से शनिवार सुबह अपनी बहन के घर बल्हारा जाएंगे। इसके बाद उसका दादा से संपर्क नहीं हो सका। फोन करने पर भी मोबाइल बंद आने लगा। बताया कि परिजन बेफिक्र थे कि वह बेटी या बहन के ही घर होंगे, लेकिन बरवाडीह के ग्रामीणों से सूचना मिली कि उसके फूफा शिवशंकर वर्मा के घर के सामने एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना पर भलुवाही से वह सपरिवार बरवाडीह पहुंचा और शव की पहचान की। 

नीतेश ने इस घटना पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि अगर उनके दादा की मौत फूफा के घर के बाहर किसी कारणवश हो ही गई थी तो उन्हें स्वयं इसकी जानकारी परिजनों को देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दूसरे रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। बताया कि शव और बाइक भी उन्हीं के घर के ही बाहर पड़ा था। 

धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक कटी महतो बीसीसीएल कर्मी थे। वह अपने दामाद शिवशंकर वर्मा के घर आए थे जिनकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। उसके पोते ने थाना में आवेदन दिया है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डोभा में डूबने से हुई आठ वर्षीय बालक की मौत

डोभा में डूबने से हुई आठ वर्षीय बालक की मौत
गिरिडीह : डोभा में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। घटना बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सलयडीह की है। मृतक इसी गांव के महेंद्र वर्मा का 8 वर्षीय पुत्र गोविद प्रसाद वर्मा उर्फ चरका था। 

उक्त बालक के माता-पिता डोभा के बगल में ही खेत में काम कर रहे थे। वह अपने माता-पिता के साथ ही था। अचानक वह डोभा में जाकर स्नान करने लगा। गहराई होने की वजह से वह डोभा में डूब गया, लेकिन इसकी भनक उसके माता-पिता को नहीं लगी। खेत में काम कर रहे उसके माता-पिता सोच रहे थे कि वह घर चल गया है। 

खेत में काम खत्म कर माता-पिता जब घर पहुंचे तो पुत्र को घर में नहीं देख उसे खोजने लगे। उसे खोजते हुए डोभा के पास पहुंचे। वहां मेड़ पर बालक का कपड़ा व चप्पल देख उसे डोभा में खोजने लगे। डोभा से बाहर निकालकर परिजन उसे बिरनी सीएससी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी के साथ परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। 

घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। घटना के बारे में सुनकर बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। बिरनी प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को सहयोग राशि दी गई।

बीडीओ ने किया चल रहे आम बागवानी योजनाओं का स्थल निरीक्षण

बीडीओ ने किया चल रहे आम बागवानी योजनाओं का स्थल निरीक्षण
बिरनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जारी है आम बागवानी का कार्य 

ग्रामीण स्तर पर विकासात्मक योजनाओं से प्रवासी मजदूरों को जोड़ना है उद्देश्य



गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न बेरोजगारी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। 

इन योजनाओं में नीलांबर पितांबर योजना, जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं शहीद फोटो हो खेल विकास योजना की शुरुआत की गई है। इसी आलोक में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरनी द्वारा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। 

इस क्रम में आम बागवानी की योजना TCB की योजना इत्यादि योजनाओं प्रगति देखी गई। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बिरनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 42 एकड़ जमीन पर बागवानी का कार्य कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ मनरेगा योजना में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देना भी है। यह योजना JSLPS के SHG महिला समूह के सक्रिय सहयोग से चलाई जा रही है ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) के द्वारा पंचायत बिरनी के लाभुक बबीता देवी के जमीन पर आम बागवानी, पंचायत- तेतरिया सलेडीह के ग्राम-हरिहरपुर के लाभुक संतोष यादव के जमीन पर आम बागवानी, पंचायत शाखाबारा के ग्राम-चितनखारी में लाभुक रेखा देवी के जमीन पर आम बगवानी योजना में गड्ढे खुदाई का निरीक्षण किया गया।  नीलांबर- पीताम्बर जल समृद्धि  योजना के तहत चल रहे T.C.B.  और मेढबंदी की योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया

पुलिस ने चलाया जिले भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया जिले भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान
गिरिडीह/ सरिया : कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क और हेलमेट प्रयोग को राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्हें न तो इस बीमारी का भय है और न ही वे नियमों का पालन करना चाहते हैं। रोजाना जान जोखिम में डालकर लोग नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। 

वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थानिय पुलिस द्वारा गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कई के चालान काटे गये, कई बाइक जब्त की गई तो किसी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रतन सिंह के नेतृत्व में सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगो को पकड़कर उनका चालान काटा गया और उन्हें मास्क और हेलमेट लगा कर चलने की चेतावनी दी गयी।

सरिया प्रतिनिधि के अनुसार : सरिया थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों यथा- थाना गेट के सामने, विवेकानंद चौक, काला रोड, झंडा चौक आदि पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई। वहीं अगली बार से मास्क और हेलमेट पहनकर निकलने को लेकर सख्त हिदायत दी गई। 

इस दौरान बिना हेलमेट व कागजात के लगभग 20 बाइक को जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त बाइकों की पूरी जानकारी डीटीओ गिरिडीह को भेज दी जाएगी। अभियान में सहायक अवर निरीक्षक बिनोद उपाध्याय भी दल बल के साथ मौजूद थे।