मछुवारों के जाल में फंस नदी से निकला बच्चे का शव, मचा कोहराम
घटना पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ स्थित उसरी नदी की
आवारा कुत्तों द्वारा बच्चे की हत्या किये जाने की आशंका
गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा थाना क्षेत्र के
परसाटांड़ स्थित उसरी नदी पर बुधवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब मछुवारों के जाल में मछली की जगह एक मासूम बच्चे का शव फंस कर निकला। यह खबर जंगल मे लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी और देखते ही देखते नदी किनारे काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष और बच्चों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
मछुवारों ने जब जाल में फंसे बच्चे का शव बाहर निकाला तो उसकी पहचान पिंडाटांड़ निवासी सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा के ढाई वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार के रूप में की गयी। जो मंगलवार की शाम से गायब था।
बताया जाता है कि पिंडाटांड़ गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद वर्मा की पत्नी मंगलवार की शाम खेत में काम कर रही थी। इस दौरान उसका पुत्र भी वहां खेल रहा था। खेलते खेलते ही वह आचानक गायब हो गया। पुत्र को नहीं देख उसकी मां खेत के आसपास काफी ढूंढी लेकिन मिठ्ठू का कंही पता नही चला। इस बात की खबर जब घर वाले समेत गांववालों को हुई तो सभी उसे ढूंढने में जुट गए। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजनों ने रात के 9 बजे इस बात की सूचना से पचम्बा थाना को अवगत कराया। बच्चे के गायब होने सूचना मिलते ही पचम्बा पुलिस भी मिठ्ठू की खोज में जुट गई थी।
बुधवार की सुबह जब मछली पकड़ने मछुवारे नदी गये तो जाल में मछली की जगह लाश निकली। जिसके बाद हो हल्ला पर ग्रामीण जुटे और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि और पचम्बा थाने को भी सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे और लाश को अपनी अभिरक्षा में ले जांच पड़ताल में जुट गए। लेकिन परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार किया। परिजनों ने आशंका जताया है कि आवारा कुत्तों ने बच्चे को मारा डाला। इस बीच घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।