मंगलवार, 2 जून 2020

गिरिडीह के धनवार में मिला एक कोरोना पोजेटिव मरीज, पूरा इलाका सील

गिरिडीह के धनवार में मिला एक कोरोना पोजेटिव मरीज, पूरा इलाका सील
गिरिडीह : जिले के धनवार प्रखंड के नावागढ़ चट्टी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ अवधेश प्रसाद सिन्हा ने की।  25 वर्षीय यह पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर बताया जाता है जो कि बीते दिनों मुंबई से घर वापस लौटा था। 

आइसोलेशन सेंटर में किया गया शिफ्ट : 

युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे सदर प्रखंड के बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं इलाके को सील कर सेनेट्राइज किया जा रहा है। इधर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर कैम्प किये हुए हैं।

कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का लगया जा रहा है पता ;

सिविल सर्जन ने बताया कि घर वापसी के बाद युवक गांव के स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में था। इस दौरान वह वँहा क्रिकेट आदि भी खेला करता था। उन्होंने बताया कि पोजेटिव मरीज के सम्पर्क में कौन कौन लोग आये है इसकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है। कहा कि उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लिया गांव का जायजा

 उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा के द्वारा उक्त गांव का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया। इसके अलावा एहतियात के तौर पर संक्रमित गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया जा रहा है ताकि गांव के अंदर रह रहे बाकी लोग स्ट्रिक्ट क्वॉरेंटाइन में रहे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर दिया गया है।  इसके साथ ही चिन्हित सभी गांव में लगातार साफ-सफाई, ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड स्तर की टीम द्वारा लगातार माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि कोई भी ग्रामीण घबराए नहीं बल्कि सावधानी बरते और सतर्क रहें। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम, दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को सतर्कता व सावधानी बरतने का आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

घर-घर पहुंचाया जाएगा भोजन व राशन की सामग्री

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि ग्रामीणों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए गांव को पूरी तरह सील किया गया है। ऐसी परिस्थिति में किसी को भी भोजन या खाद्य सामग्री की किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर राशन सामग्री पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहने के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। तथा अति आवश्यक कार्य होने के पश्चात ही अपने घरों से बाहर निकले। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें।

अलग अलग मामलों में चार गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अलग अलग मामलों में चार गिरफ्तार, भेजे गए जेल
सरिया/ गिरिडीह : जिले के सरिया थाना की पुलिस ने अलग-अलग कांडों में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहला मामला चोरी से जुड़ा है। इस मामले में सरिया थाना पुलिस कांड संख्या 1/20 दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई थी। 

सोमवार को पुलिस ने इस मामले में राजकुमार यादव और मोतीलाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनके निशानदेही पर पुलिस ने 7.5 केवीए का किलोस्कर कम्पनी का जेनरेटर भी बरामद किया है। गौरतलब है कि बीतें दिनों बागोडीह मोड़ में एक निर्माणाधीन मकान से जेनरेटर की चोरी की गई थी।
इधर दूसरा मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि पिछले दिनों आई आंधी तूफान में एक पेड़ बगल के कुएं में गिर गया था। जिसे उठाने जाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना में दोनों पक्ष ने सरिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 122/20 और 129/20 दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने राहुल कुमार दास और अजय कुमार दास को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

नवम की परीक्षा में सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के 98.24 फीसदी छात्राएं हुई उत्तीर्ण

नवम की परीक्षा में सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के 98.24 फीसदी छात्राएं हुई उत्तीर्ण

गिरिडीह : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा वर्ग नवम के वार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल आज जारी किया गया।  इस परीक्षा फल में गिरिडीह के सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने 98.24 प्रतिशत उत्तीर्णता हासिल की। 

वर्ष 2020 की कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा में कुल 1034 छात्राओं ने फॉर्म भरा था। जिसमें 7 छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे और कुल 18अनुत्तीर्ण हुए। उत्तीर्णता का प्रतिशत 98.93 रहा।

ज्ञात हो इस विद्यालय में वर्ग नवम और दशम में कुल 2100 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जबकी कुल 11 शिक्षक कार्यरत हैं। गणित और भौतिकी में कोई शिक्षक नही होने कब बाद भी विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा,अख्तर अंसारी, पापिया सरकार, संध्या सोंथालिया, अमरेश कुमार सहित सभी शिक्षकों ने इन बच्चों को बधाई दी है। कहा कि ऐसा ही उम्दा प्रदर्शन आने वाले मैट्रिक के परीक्षाफल में भी विद्यालय का रहेगा।

खंडोली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को प्रशासन ने किया सील

खंडोली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को प्रशासन ने किया सील
*मालिकाना हक को लेकर दो गुटों में लंबे समय से चली आ रही है विवाद


गिरिडीह : गिरिडीह के खंडोली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआइटी ) संस्थान में मालिकाना हक को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार को एसडीओ कोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने परिसर से दोनो गुटों को बाहर कर कॉलेज को सील कर दिया है। इसके साथ ही कैंपस के भीतर स्थित कॉलेज के सभी 45 कमरों में अलग-अलग ताला लगाकर सारा चाबी बेंगाबाद सीओ के हवाले कर दी गई है।

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेशानुसार बेंगाबाद सीओ ने संस्थान के अध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल और पूर्व सचिव आशुतोष पांडेय को नोटिश देकर 31 मई तक संस्थान छोड़ने की मोहल्लत दी थी। लेकिन दोनों ने ही अपनी हठधर्मिता का परिचय दिया और खुद से दोनों में से किसी ने संस्थान को नहीं छोड़ा। 
अंतत: सोमवार को एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के एक पूरी टीम संस्थान पहुंची। इस दौरान केआइटी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था। जिससे पूरा का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिख रहा था। बाद में एसडीएम प्रेरणा दीक्षित उन दोनों संस्थान के अध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल और पूर्व सचिव आशुतोष पांडेय को संस्थान से बाहर निकालकर अगले आदेश तक संस्थान को सील कर दिया है। 

कमिटी के नाम पर ठगी का आरोप, दम्पति सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी

कमिटी के नाम पर ठगी का आरोप, दम्पति सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी
गिरिडीह :  कमिटी के नाम पर महिलाओं से ठगी किये जाने का एक मामला जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। इस ठगी की शिकार हुई निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी की एक महिलाएं ने थाने में आवेदन देकर एक दम्पत्ति समेत 4 नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

थाने को दिए आवेदन में महिलाओं का आरोप है कि उमेश प्रसाद बरनवाल अपनी पत्नी और 2 बेटों के साथ मिलकर कमेटी के नाम पर 20 महीने में रुपयों को डबल करके वापस करने का प्रलोभन देकर रुपये जमा करवाता था। क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं ढाई वर्षों से लाखों रुपए जमा कर चुकी थी, लेकिन जब महिलाएं अपना जमा पैसा मांगने गयी तो कमेटी संचालक ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया और पैसा जमा करने वाला पंजी छीनकर अपने पास रख लिया। साथ ही यह धमकी भी दिया कि हल्ला करने पर पैसे की उगाही नहीं होगी, पैसा डूब जाएगा। पैसे डूबने के भय से सभी महिलाएं चुप हो गयी।

 बाद में जब महिलाएं पैसा लेने संचालक के घर पहुंची तो सभी घर छोड़ कर भाग चुके थे। संचालक का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। 

महिला द्वारा दिये गए आवेदन में आमना खातून, अजीमुन्निसा, सायरा बानो, रजिया खातून, अशोक शर्मा आदि के भी हस्ताक्षर है। सभी गरीब परिवार से  हैं और रुपया दुगना करने के लालच वश सबने अपनी गाढ़ी कमाई जमा कराई थी। बताया जाता है कि इन महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की गई है।

इस बाबत थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि ठगी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। इसको लेकर कांड संख्या 52/20 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

सोमवार, 1 जून 2020

बिजली-पानी मे लापरवाही बर्दाश्त नही : विधायक विनोद सिंह

बिजली-पानी मे लापरवाही बर्दाश्त नही : विधायक विनोद सिंह
सरिया /गिरिडीह : बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह जहाँ एक ओर बगोदर बाजार मे हो रही जलापुर्ति मे दिक्कत को लेकर सोमवार को जलापुर्ति योजना का जायजा ले उसे दुरुस्त करने को कहा।  वहीं दुसरे ओर सरिया पावर सब स्टेशन मे  विधुत सहायक अभियंता और कनिय अभियंता, गोपी कृष्णन के अधिकारी और बिजली मिस्त्रीयों की के साथ बैठक कर बगोदर-सरिया इलाके मे क्षतिग्रस्त हुए बिजली के पोल व तार को दुरस्त करने को कहा।

विधायक श्री सिंह ने अधिकारीयों से दो टूक मे कहा कि बिजली-पानी आपूर्ति मे लापरवाही कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। साथ ही मिस्त्रीयों को हिदायत दी कि वे सामंजस्य बैठाकर 33 केवीए के लाईन मे गड़बड़ी को बगैर देर किए ठीक करे। श्री सिंह के साथ माले सरिया प्रखंड सचिव भोला मंडल,इनौस के राष्ट्रीय सचिव सन्दीप जायसवाल,विजय सिंह आदि थे।


कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य वाले दर्जनाधिक एनजीओ को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य वाले दर्जनाधिक एनजीओ को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित 
महामारी में ही तय होती है सामाजिक संस्थाओं की भूमिका :  कृष्णकांत 

गिरिडीह : जिला प्रशासन गिरिडीह ने सोमवार को  कोरोना महामारी में  लोगों की सहायता और  जागरूकता कार्य के लिए  जिले के दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 नीति आयोग और सरकार के दिशा निर्देश पर गिरिडीह जिला में नियुक्त नोडल एनजीओ अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने बताया कि महामारी में ही सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका तय होती है।  उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वयं सेवी संस्थाओं ने यह साबित किया है।
 कहा कि विपरित परिस्थितियों में सामाजिक कार्यकर्ता और  स्वयं सेवी संस्थाएं कार्य करने को आदी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है आनेवाले दिनों में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ेगी ।हमारे सभी साथी और सहयोगी संस्थाएं इसके लिए तैयार हैं।
 
जिन संस्थाओं को सोमवार को प्रशस्ति पत्र दिया गया उसमें अभिव्यक्ति फाउंडेशन  , आइडिया गिरिडीह , लक्ष्य जमुआ , रूद्रा फाउंडेशन , जागो फाउंडेशन , सामाजिक परिवर्तन संस्थान , गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन  , ग्रामिका इंडिया , ग्रामीण विकास समिति महेशमुंडा , अम्बेडकर सामाजिक संस्थान , सबेरा फाउंडेशन तिसरी , भारत ज्ञान विज्ञान समिति , हेल्प फाउंडेशन , लोक समाधान केन्द्र आदि शामिल हैं।

डीसी व एसपी ने किया पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

डीसी व एसपी ने किया पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण


गिरिडीह : सोमवार  से देशभर में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है। विभिन्न राज्यों से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर विशेष ट्रेन के माध्यम से वापस आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही आगे की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।


उपायुक्त ने कहा कि आज से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। पारसनाथ होते हुए कई ट्रेनों का आना जाना लगा रहेगा। तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पारसनाथ रेलवे स्टेशन परिसर को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। 


सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करते हुए यात्री स्टेशन परिसर से बाहर निकलेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दंडाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूर्व से ही की गई है। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच/मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरांत ही उन्हें जाने दिया जाएगा।


मौके पर एसडीओ डुमरी, एसडीपीओ, प्रशिक्षु आईएएस, रेलवे स्टेशन मास्टर, बीडीओ बगोदर, बीडीओ सरिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

डुमरी में मिले एक ही परिवार के तीन कोरोना पोजेटिव मरीज

डुमरी में मिले एक ही परिवार के तीन कोरोना पोजेटिव मरीज


*प्रशासन ने किया पूरे गांव को सील, पूरे गांव को किया जा रहा सेनिटाइज


गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के पुष्टि होते ही जिला प्रशासन के द्वारा जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पूरे इलाके को सील कर सेनेटाइज करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।  सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेन्द्र कुमार झा कोरियाडीह गांव पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके पूर्व रविवार देर रात डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियाडीह गांव निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ अवधेश प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया कि तीनों पॉजिटिव मरीज मुम्बई के भिवंडी से बीते 15 मई को वापस लौटे थे।

तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गयी है। जिसमें 10 ठीक हो चुके हैं।  जिले के अलग अलग प्रखंडों के तीन मरीज पूर्व में स्वस्थ्य हुए थे जबकि 7 पॉजिटिव मरीज जिनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें सोमवार को बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर से विदा कर दिया गया। जबकि इलाज के दौरान रिम्स में जमुआ के गोरो गांव के एक मरीज की मौत हो चुकी है। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

गौरतलब है कि जिले में अबतक 20 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब 9 एक्टिव मरीज हैं। 

जूम एप के माध्यम से हुई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बैठक

जूम एप के माध्यम से हुई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बैठक
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा एवं समस्त आचार्य-दीदी की बैठक जूम ऐप के माध्यम से सोमवार को ऑनलाइन हुई। बैठक में कमलकांत सिन्हा क्षेत्रीय मंत्री,मुकेश नंदन प्रदेश सचिव,ओंकार प्रसाद सिन्हा निरिक्षक एवं ओमप्रकाश सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रधानाचार्य ने विद्यालय में चल रही ऑनलाइन पठन-पाठन की जानकारी देते हुए कहा कि कक्षा नर्सरी से द्वादश तक स्कूल ट्री, गूगल मैप, व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। एकादश विज्ञान एवं वाणिज्य में दशम के बच्चों का प्रोविजनल नामांकन लेकर उन्हें भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।

प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कहा कि हम नई-नई तकनीकों एवं शिक्षण विधि के प्रयोग से भैया-बहनों को अच्छी एवं प्रतियोगितापरक शिक्षा दे सकते हैं। ऑनलाइन अभिभावक गोष्ठी करके हम अभिभावकों को संतुष्ट कर सकते हैं। स्वच्छता, सतर्कता, आसन, प्राणायाम, आरोग्य पेय तथा नियमित एवं व्यवस्थित दिनचर्या के द्वारा हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।

क्षेत्रीय मंत्री कमल कांत ने कहा कि हमें मॉडल ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए टीचिंग, एक्सप्लेनेशन, लेशन नोट,डाउट क्लास और फिर मूल्यांकन की प्रक्रिया अपनाना चाहिए। पढ़ाए जाने वाले कंटेंट को बच्चों को पहले दे देना चाहिए।लंबे समय से घर पर बैठे-बैठे बच्चे अपने आप में उबाऊपन महसूस करने लगते हैं ऐसे समय में उन्हें कला और अनुभव आधारित शिक्षा भी देना चाहिए। कोरोना की लड़ाई लंबी होने के कारण हमें सामाजिक दूरी,मास्क लगाना,अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाना ही एकमात्र उपाय है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वर्तमान में विश्व की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है।ऐसे समय में अपने देश में स्वदेशी को अपनाकर हम राष्ट्र को समृद्ध बना सकते हैं।

स्वस्थ्य हुए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया विदा

स्वस्थ्य हुए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया विदा


गिरिडीह : सोमवार को बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड से जिला प्रशासन द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर स्वस्थ्य हुए सभी कोरोना मरीजों को अस्पताल से विदा किया। मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्वस्थ हुए सभी सात कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इन 7 स्वस्थ्य हुए कोरोना संक्रमित मरीजों में जमुआ प्रखंड से 3, बिरनी प्रखंड के 2 और डुमरी व गांडेय प्रखंड के एक-एक मरीज शामिल है। जिन सबों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है


मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत आज मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं। कोरोना योद्धाओं का जिला प्रशासन के द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ उचित तरीके से ख्याल रखा गया। उपायुक्त ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा भाव को पूर्ण करने के उद्देश्य से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से आम जनों की सेवा में जुटे हुए चिकित्सा कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला प्रशासन की टीम ही असली कोरोना योद्धा है।


जिले के लिए राहत की खबर : उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिला प्रशासन की टीम के द्वारा एंबुलेंस के जरिए सभी कोरोना योद्धाओं को उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया गया है तथा चिकित्सकों के द्वारा निर्देश दिया गया है कि मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करेंगे। उपायुक्त ने उनके स्वास्थ्य के प्रति खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

सिविल सर्जन ने दी कोरोना वॉरियर को बधाई

सिविल सर्जन डॉ सिन्हा ने कहा कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है तथा मरीज का चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट भी बिल्कुल सामान्य है. अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।यह क्षण हमारे लिए खुशी की बात है। इसके लिए कोविड-19 से डट कर सामना कर रहे हैं चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों तथा जिला प्रशासन की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

मरीजों ने अदा किया शुक्रिया 

अस्पताल से जिंदगी की जंग जीत कर सकुशल वापस लौटे कोरोना वॉरियर्स ने कहा कि ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ। बताया कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थीं तथा चिकित्सा कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा काफी सेवा किया गया। इसके लिए मैं तहे दिल से जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रगुजार हूं। कहा कि इस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है अपने घरों में रहना। तभी आपको कोरोना जैसी भयानक संक्रमण से बच सकते हैं।

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जूम एप से लोगों को किया गया जागरूक

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जूम एप से  लोगों को  किया गया जागरूक
गिरिडीह :  सदर प्रखंड के उदनाबाद पंचायत में सोमवार की ज़ूम एप के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। इस बाबत एक बैठक का आयोजन उदनाबाद की मुखिया श्रीमती संध्या देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन बतौर प्रशिक्षक वर्ल्ड विजन के समन्वयक  अमरेश कुमार ने किया। 

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से लोगो को हाथ धुलाई की विशेषता और सही विधि के बारे में बताया गया। बताया कि अगर हम अपने हाथों को 20 से 40 सेकंड तक सही तरीके से धोते है तो हम अपना बचाव बहुत से संक्रमणों से कर सकते है। साथ ही लॉक डाउन का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाने और प्रधानमंत्री के आदेशानुसार सभी को आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने की भी जानकारी दी गई।
 कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय, वार्ड सदस्य सहदेव वर्मा, जलसहिया प्रियंका देवी, सेविका सुगनी देवी, स्वच्छताग्रही राजेश राम सहित अन्य जलसहिया, स्वच्छताग्रही एवम ग्रामीण इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया।