शुक्रवार, 29 मई 2020

गिरिडीह में हुई दिनदहाड़े लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार

गिरिडीह में दिनदहाड़े हुई लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार

       

                    पुलिस गिरफ्त में लुटेरा
        

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुटिया रोड में संचालित एक दुकान से लुटेरों ने दिनदहाड़े गल्ला लेकर भागने की घटना को अंजाम दिया। हालांकि दुकानदार ने अपनी सूझ बूझ और हिम्मत के बूते लुटेरों का पीछा किया और एक लुटेरे को धर दबोचने में कामयाब रहा। इस दौरान दबोचे गये लुटेरे के हाथ से दुकान का गल्ला बीच सड़क पर गिर गया। जबकि उसके अन्य साथी इस मौके का फायदा उठाते हुये भागने में सफल रहे।


लूट की घटना को अंजाम दे भागने के क्रम में दबोचे गये लुटेरे ने अपना नाम अविनाश और घर गढ़ाटांड़ बताया है। उसका कहना है कि वह अपने साथी के साथ दुकान पर पैसा मांगने आया था। लेकिन उसके साथी ने उसे गल्ला लेकर भागने को बोला और वह गल्ला लेकर भागने लगा। 


इस बीच मामले की सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और दबोचे गये युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी। इस घटना में कितने की लूट हुई इसका खुलासा नही हो पाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

माइका उधोगपतियों संग उपायुक्त ने की बैठक, ढिबरा खनन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

माइका उधोगपतियों संग उपायुक्त ने की बैठक, ढिबरा खनन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

                     बैठक में उपस्थित लोग

            

गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को माइका उद्योग से जुड़े जिले के उधोगपतियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस दौरान माइका उद्योग से जुड़े रोजगार से सम्बंधित संभावनाओं समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।  बैठक के दौरान गिरिडीह जिले में बंद पड़े माइका माइंस एवं ढिबरा उद्योगों को पुनर्जीवित करने पर भी विचार विमर्श किया गया।


गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में काफी संख्या प्रवासी मजदूरों का आगमन हो चुका है। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने के पश्चात उन्हें जिले में ही मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिया जाना है। ताकि रोजगार के अभाव में उनके समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न न हो और उनकी जिंदगी प्रभावित ना हो सके। इसके साथ ही गांव में विकास का कार्य भी सुचारू रूप से किया जा सके।
जिला प्रशासन के समक्ष घर वापस लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को जिले में ही रोजगार देना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। अधिकांश लोगों को मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में कार्य दिया गया है तथा अन्य योजनाओं मसलन उद्योग, खनन आदि में रोजगार देने को लेकर प्रशासन आगे की तैयारियां कर रहा है।

बैठक में यह बातें उभर कर सामने आयी कि माइका उधोग में काफी संभावनाएं है। लेकिन फिलवक्त काफी सारे एक्ट के अनुरूप माइका का खनन नहीं हो रहा है। परिणामतः काफी माइंस बंद पड़ी हुई है। जिससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है। ढीबरा खरीदने वाले व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है।

उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि माइका उद्योग का मामला राज्य सरकार के हाथ में है। इस संबंध में पत्र प्रेषित कर सरकार का मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माइका एसोसिएशन को निर्देश दिया कि ढिबरा वाहन से संबंधित डंप, जीएसटी बिल, ई-वे बिल से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि इस दिशा में सरकार से प्राप्त आदेश के बाद कार्य शुरू किया जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, माइका एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गुरुवार, 28 मई 2020

रिश्वत लेते मुखिया व पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

रिश्वत लेते मुखिया व पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

                    मुखिया शंकर पटेल

एसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों को अपने साथ धनबाद ले गई      

 

              पंचायत सचिव अवधेश यादव      


गिरिडीह / बगोदर : बगोदर प्रखण्ड के जरमुने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल व पंचायत सचिव अवधेश यादव को धनबाद एसीबी टीम ने गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। 


इस सबंध में एसीबी के इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया की संतरूपी निवासी ललित पासवान से मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा फाइबर ब्लॉक रोड निर्माण के एवेज में आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। ललित पासवान ने इस बात की जानकारी एसीबी धनबाद को लिखित आवेदन के माध्यम से दिया।  

उक्त आवेदन के आलोक में ही एसीबी ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया और दोनों ही रिश्वत मांगने के आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा। तय तिथि और निर्धारित समय पर ललित पासवान गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत देने पहुंचे। ज्योंहि जनप्रतिनिधियों ने रिश्वत की रकम पकड़ी। एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों को अपने साथ धनबाद ले गई। 


विदित हो कि जरमुने पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष रजक को 14वें वित्त की राशि के दुर उपयोग करने के मामले में दोषी करार देते हुये उनकी वित्तियशक्ति जब्त कर उन्हें तत्काल प्रभाव से मुखिया के पद से तीन माह पूर्व निलबिंत कर दिया गया था। मुखिया सन्तोष रजक के निलंबित होने के पश्चात पंचायत के उप मुखिया शंकर पटेल को जरमुने पश्चिमी के मुखिया का प्रभार मिला था। मुखिया का प्रभार लेने के बाद शंकर पटेल ने रिश्वत की मांग की और गुरुवार को एसीबी के हत्थे चढ़ गया।

मनरेगा ने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर लायी खुशहाली

मनरेगा ने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर लायी खुशहाली
सदर प्रखंड में मनरेगा अंतर्गत शुरू किए गए कई विकास कार्य


गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी को 31 मई तक विस्तारित किया गया है। राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के सहयोग से देशव्यापी तालाबंदी के दौरान गिरिडीह जिले के बाहर फंसे हुए व्यक्तियों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया है। 

जिनमें नीलांबर पीताम्बर योजना, जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना प्रमुख हैं। जिसका उद्देश्य जिले के लोगों को जिले में ही रोजगार देना है। इसी कड़ी में गुरुवार  को गिरिडीह प्रखंड में मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य शुरू किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सदर प्रखंड में शुरू किए गए मनरेगा के अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया गया। तथा मनरेगा में कार्यरत कर्मी के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत फूलची में शशिभूषण राय के जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें प्रस्तावित राशि 3,94,700 है तथा इस योजना में पांच मजदूर कार्यरत है। इसके अलावा ग्राम पंचायत फुलची में अंजनी देवी के जमीन पर आम बागवानी योजना शुरू किया गया है। जिसमें 4 मजदूर कार्यरत हैं। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। 

साथ ही ग्राम पंचायत फुलची में बिदेशी कोल के जमीन पर सिंचाई कूप का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 6 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। तथा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची में सोनालाल हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसमें 10 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। इसके अलावा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची में मनोज हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 10 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। साथ ही ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची के रोहन हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी निर्माण कार्य योजना शुरू किया गया है जिसमें 8 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है।

तथा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची के लखंग हेंब्रम के जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 12 मजदूर कार्यरत हैं। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। सभी योजनाओं में कुल 57 मजदूर कार्यरत हैं। तथा कुल प्रस्तावित राशि 25,49,054 है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गिरिडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्यों के अंतर्गत जल संरक्षण का चयन कर इसके माध्यम से वृक्षारोपण तथा टीसीबी का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। 

इसके अलावा बाहर के राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा के कार्य से जोड़ा जाएगा। इसके लिए क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी ग्राम पंचायत के आसपास ही रोजगार देने की योजना है। ताकि जिले के लोगों को जिले में रोजगार दिया जा सके और गांव के विकास का कार्य को बढ़ाया जा सके। 

भयंकर आंधी तूफान ने पहुंचाया मचाया पीरटांड़ में तबाही

भयंकर आंधी तूफान ने पहुंचाया मचाया पीरटांड़ में तबाही 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   प्राकृतिक प्रकोप के रूप में आयी आंधी तूफान ने पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है। इस आधी तूफान से स्थानीय लोगों के बीच काफी तबाही मची। बुधवार शाम आया भयंकर आंधी तूफान एवं बारिश ने पीरटांड़ के कई गांव में नुकसान पहुंचाया है।

 एक और जहां खुखरा में बिजली पोल गिर जाने के कारण संपूर्ण खुखरा अंधकार में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर मधुबन के बेडी में मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है । खुखरा के मुखिया अंबिका देवी ने बताया कि बुधवार शाम भयंकर आंधी तूफान बारिश के कारण खुखरा दुर्गा मंडप के पास बिजली का पोल गिर गया। जिससे पूरा गांव में अंधकार छा गया है। 

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है । वहीं दूसरी ओर मधुबन के बेडी में पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में जुट गए हैं। पेड़ के डाली को काट के हटाया जा रहा है। काफी जद्दोजहद के बाद सड़क साफ किया गया और आवागमन बहाल हो पाया।

मनरेगा से स्वीकृत डोभा निर्माण की राशि निकाली गयी, लेकिन नही बना डोभा

मनरेगा से स्वीकृत डोभा निर्माण की राशि निकाली गयी, लेकिन नही बना डोभा
जमुआ/ गिरिडीह  : जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत धुरैता पंचायत के शहरजाम में मनरेगा से स्वीकृत डोभा में 59 हजार की निकासी के बाद भी स्थल पर कुछ काम नहीं हुआ है। वर्ष 2019 में शहरजाम में जिबलाल यादव की जमीन पर डोभा निर्माण स्वीकृत हुआ था, जिसकी योजना संख्या 527 है। चयनित स्थल पर डोभा के लिए बोर्ड बनाकर जियो टैग किया गया था। उसके बाद उस जमीन पर डोभा निर्माण किया ही नहीं गया। बोर्ड भी किसी ने तोड़ दिया। 

खुलासा तब हुआ जब जिबलाल यादव की पत्नी के खाते में 17 मई 2020 को 2057 रुपये आए। रुपये खाते में आने के बाद यादव ने पत्नी धनेश्वरी देवी के खाते को खंगाला। इस दौरान पता चला कि मनरेगा के रुपये आए हैं। ज्ञात हुआ कि डोभा निर्माण की राशि मजदूरी के रूप में उसकी पत्नी के खाते में आई है। मजदूरों का मस्टर रोल की कॉपी निकाली गई तो उसमे कई मजदूरों के साथ उसकी पत्नी का भी नाम था। डोभा स्थल पर देखने गया वहां एक टूटा हुआ बोर्ड मिला। इसे लेकर यादव ने मनरेगा कार्यालय में 20 मई को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

मनरेगा के बीपीओ हीरा महतो ने कहा कि चयनित जियो टैग स्थल पर कार्य नहीं कराया गया है। इसकी जांच की जा रही है। एक सप्ताह का समय लाभुक को दिया गया है। यदि पुन: जियो टैग स्थल पर कार्य नहीं हुआ तो राशि की वसूली की जाएगी। मुखिया तूफानी सिंह ने कहा कि मेठ ने काम नहीं कराया तो उस पर कार्रवाई होगी। कहा कि सिर्फ स्थल बदल दिया गया है कार्य हुआ है।

प्रधान जिला जज ने किया सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख जेलर की लगाई फटकार

प्रधान जिला जज ने किया सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख जेलर की लगाई फटकार


*दिया नए कैदियों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने का निर्देश


गिरिडीह : प्रधान जिला जज दीपकनाथ तिवारी ने सेंट्रल जेल प्रशासन से जेल आनेवाले सभी नए बंदियों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर  कोई भी बंदी बिना क्वारंटाइन में रहे आम बंदियों के साथ नहीं रह सकता है। सभी बंदियों को नियमित मास्क लगाने और हाथ धोते रहने को भी निर्देशित किया गया।

सेंट्रल जेल में बंदियों की जानकारी लेने प्रधान जिला जज दीपकनाथ तिवारी बुधवार को जेल का औचक निरीक्षण किया। न्यायिक अधिकारियों की टीम के साथ सुबह करीब दस बजे वे जेल परिसर पंहुचे। वहां बंदियों के लिए खाना बनाए जानेवाले बिखरे पड़े सामानों को देख भड़क उठे। इस बाबत उन्होंने प्रभारी जेल अधीक्षक धीरेंद्र कुमार को कड़ी फटकार लगायी तथा कई आवश्यक निर्देश दिये। 

निरीक्षण के क्रम में प्रधान जिला जज ने जेल के किचेन, भंडारगृह और जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में रोगी बंदियों से मिलकर भोजन, भोजन की गुणवत्ता और  चिकित्सा व्यवस्था के बारे मे भी जानकारी ली।

इसी क्रम में सेंट्रल जेल के अंदर लगाई गई शिकायत पेटी खोलकर कुछ शिकायत पत्र अपने साथ ले लिए। इन शिकायत पत्रों को दो दिनों तक क्वारंटाइन में रखने के बाद खोला जाएगा। इन शिकायत पत्रों से जेल की अंदरूनी बातें और स्थिति पता चल पाएगी कि बंदियों को कोई आंतरिक परेशानी तो नहीं है। विदित हो कि पिछले साल दो बंदियों ने आत्महत्या कर ली थी।

इस निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला जज के साथ  फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रंजना अस्थाना, सीजेएम मिथिलेश कुमार सिंह, एसीजेएम मनोरंजन कुमार, डालसा के सचिव संदीप कुमार बर्तम और रजिस्ट्रार निशिकांत शामिल थे।

क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का किया गया वितरण

क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का  किया गया वितरण
गिरिडीह :  बाहर के राज्यों से गृह जिला लाये जा रहे सभी प्रवासी मजदूरों, व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें क्वारनटाइन भेजा जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सूखे राशन के पैकेट्स तैयार कर क्वारनटाइन किए गए व्यक्तियो के बीच वितरण किया जा रहा है।
  गुरुवार को जिले के डुमरी एवं बिरनी प्रखंडों के क्वारनटाइन सेंटरों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सूखे राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया। सूखे राशन के पैकेट्स में प्रति 10 किलो चावल, 2 किलो दाल,1 किलो तेल तथा 1 किलो नमक की व्यवस्था की गई है। 

ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। इसके अलावा सभी क्वारनटाइन किए गए मजदूरो, व्यक्तियों को क्वारनटाइन के नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। ताकि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें।

दाल भात केंद्रों से अब तक लगभग 13 लाख गरीबों व जरूरतमंदो को मिला है भोजन

दाल भात केंद्रों से अब तक लगभग 13 लाख गरीबों व जरूरतमंदो को मिला है भोजन
गिरिडीह : लॉक डाउन घोषित दौरान जिलावासियों को सहज रूप से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य जारी है। जिले में संचालित दाल भात केंद्रों के माध्यम से असहाय, बेसहारा, दिव्यांग, बीमार तथा मजदूर वर्ग के लोगो को दोपहर का भोजन कराया जा रहा है। 

दाल भात केंद्र के अलावे सभी थानों में सामुदायिक किचन के माध्यम से ताजा एवं गर्म खाना परोसा जा रहा है। जिले में संचालित 86 दाल भात केंद्रों के माध्यम से अब तक कुल 12 लाख 85 हजार 285 गरीब व जरूरतमंद लोगों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया है। 

महेशपुर एडब्लूसी में टीकाकरण का हुआ आयोजन

महेशपुर एडब्लूसी में टीकाकरण का हुआ आयोजन 
पीरटांड़/ गिरिडीह : स्वास्थ्य विभाग द्वारा महेशपुर एडब्लूसी में  टीकाकरण का आयोजन किया गया। साथ ही विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाई गई। बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता हेतु और बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो इसके लिए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का  टीकाकरण लगाया गया ड्यू लिस्ट में जो बच्चे थे उन्हें टीकाकरण किया गया।

 वहीं गर्भवती माताओं का जांच भी किया गया। मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी और टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर गर्भवती माताओं का होम्यो ग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी जांच की गई। 

वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। बताया गया कि दिन भर में लगभग 10 बार साबुन से हाथ धोएं एवं घर के अंदर रहें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें तब ही हम कोरोना को हरा सकते हैं ।कार्यक्रम में सहिया,एएनएम, लाभार्थी, गर्भवती माताओं सहित कई लोग मौजूद थे ।


मंगलवार, 26 मई 2020

पुल से नीचे गिरी हौंडा सिटी कार, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पुल से नीचे गिरी हौंडा सिटी कार, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
धनबाद। जिले के गोविन्दपुर-बरवापूर्व में मंगलवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा के पास NH 2 (GT रोड) में स्थित खुदिया पुल से अनियंत्रित होकर डब्ल्यूबी 07 जे 3228 नंबर की एक होंडा सिटी कार पुल के नीचे जा गिरी। 

इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सभी पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। इसमें एक 2 वर्षीय बच्ची के साथ एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। अंतिम समाचार मिलने तक किसी की भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। 

आशंका जताया जा रहा है कि सभी दूसरे राज्य के हैं एवं दूर से यात्रा करके आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है।

बिहार : फिर मिले 51 कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2737

बिहार में फिर मिले 51 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2737
पटना : बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 51 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2737 हो गई है

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 51 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2737 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए इस नए अपडेट में पटना से 3, वैशाली से 9, सारण से एक, गया से 4, पश्चिमी चंपारण से 5, सीतामढ़ी से 11, मुजफ्फरपुर से एक, बेगूसराय से 8, औरंगाबाद से 7 और कटिहार से 2 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

एक सप्ताह में 1220 कोरोना मरीज :
बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ते 2737 हुए अब हो गई है. जिसमें से 733 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में पिछले एक सप्ताह में 1220 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जबकि इन्हीं 7 दिनों में 227 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं.

बिहार में अब तक 13 की मौत : 
बिहार में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी. इस मौत के साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) सासाराम और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.