गुरुवार, 21 मई 2020

गिरिडीह में अब तक मिले 15 कोरोना पोजेटिव मरीज

गिरिडीह में अब तक मिले 15 कोरोना पोजेटिव मरीज
गिरिडीह : जिले के पीरटांड़ प्रखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। तीनों प्रवासी मजदूर हैं और ये मुम्बई से वापस लौटे थे। 

बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। जिले में अब तक कुल 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें 14 एक्टिव मामले हैं। जबकि एक महिला मरीज ठीक हो चुकी है। इससे पहले बुधवार शाम जमुआ के चनमनो गांव से 2 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों मरीजों को बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पीरटांड़ में मिले संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में भेजें दिया गया है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा मंहगा, गया जेल

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा मंहगा, गया जेल
गिरिडीह : सोशल मीडिया फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने संबंधी पोस्ट करने के एक आरोपित को पचंबा पुलिस ने  गिरफ्तार किया। 
गिरफ्तार आरोपित तनवीर अली भंडारीडीह स्थित आजाद नगर का रहनेवाला है। धर्म विशेष के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित को पचंबा पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

वन विभाग ने किया अवैध माइका लदा ट्रक जब्त

वन विभाग ने किया अवैध माइका लदा ट्रक जब्त


गिरिडीह : जिले में माइका का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित है। वहीं सम्बंधित महकमा कार्रवाई की खानापूर्ति कर मामले को रफ दफा करती रहती है। 

बुधवार की रात एक बार फिर गांवा थाना क्षेत्र से अवैध माइका लदा ट्रक वन विभाग द्वारा जब्त किया गया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि वन विभाग द्वारा वाहन मालिक और व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।


डीएफओ राज कुमार साह ने बताया कि जामदार फारेस्ट से माइका परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया गया है। इस मामले में माइका व्यापारी महेंद्र साव, पुत्र अभिनव साव और ट्रक मालिक मो सफीक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

भाकपा माले ने किया राहत पैकेज से गरीब महिलाओं के लोन माफ की मांग

भाकपा माले ने किया 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से गरीब महिलाओं द्वारा लिए गए लोन माफ की मांग 
गिरिडीह : भाकपा माले ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से ग्रामीण महिलाओं द्वारा लिए गए 'ग्रुप लोन' को माफ करने की मांग की है।

इस बाबत पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि दर्जनों गांवों से महिला ग्रुपों के सदस्यों ने उन्हें फोन कर अपनी समस्या बताई है। उन्होंने अपनी व्यथा बयान कर करते हुए कहा है कि एक तरफ लॉकडाउन के कारण ग्रामीण गरीबों की रोजी-रोटी मारी गई है जिससे उन्हें 'माड़-भात' और 'नमक-रोटी' जुगाड़ करना भी दूभर हो रहा है, तो ठीक ऐसे ही वक्त विभिन्न माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा महिला ग्रुपों को दिए गए लोन की वसूली के लिए भी लगातार दबाव बनाया जा रहा है। पर वे किसी भी हालत में अभी लोन का किस्त चुकाने में असमर्थ हैं। कहा कि फाइनेंस कंपनियों के लोग उन्हें लोन नहीं चुकाने पर तरह-तरह की धमकियां भी दे रहे हैं।

वहीं, पीड़ितों की व्यथा सुनने के बाद माले नेता श्री यादव ने कहा कि सरकार द्वारा इस त्रासदी से उबरने के नाम पर राहत का ऐलान तो किया गया है लेकिन इस तरह के मामलों में फौरी तौर पर सीधे राहत की जरूरत है। इसलिए सरकार 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में से इन बेहद ही जरूरतमंद महिलाओं द्वारा लिए गए लोन को माफ कर देना चाहिए।

कहा कि अकेले दुलहडीह व चितरपोकी गांवों में ही करीब 200 महिलाओं ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से लोन लिया है जिन्हें कंपनियों के प्रतिनिधि लॉकडाउन के बावजूद लगातार लोन चुकाने के लिए दबाव तथा धमकियां दे रहे हैं। इन माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में आरोहण, एल एंड टी, एक्सिस, सेटिंग, एचडीएफसी, भाया, सीएमसी इंडसइंड, स्वतंत्र, एसकेएस आदि हैं।

भाकपा माले ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी इस वक्त लोन की किश्त वसूली के लिए दबाव देने से परहेज करने की अपील की है।

लोन माफी की मांग करने वालों में पार्टी नेता महताब अली मिर्जा, खीरु दास, प्रकाश यादव, रिंकू साव समेत लों लेनेवाली महिलाएं, संजू देवी, चमेली देवी, सरोज देवी,  पूजा देवी, मीरा देवी, गीता देवी, गुड़िया देवी, रिंकी देवी, छोटी देवी, शकुंतला देवी, रानी देवी, गुड़िया देवी, कुंती देवी, पूनम देवी, उमा देवी, संजू देवी, चिंता देवी, संगीता देवी, कौशल्या देवी, दुलारी देवी, बेबी देवी, सुनीता देवी, प्रमिला देवी, मीना देवी समेत अन्य थे।

बुधवार, 20 मई 2020

झारखण्ड में फ़िल्म उद्योग पूर्ण रूप से विकसित हो : जेसीएए



 झारखण्ड कल्चरल ऑर्टिस्ट एसोसिएशन (जेसीएए) कलाकार हित मे कर रहा काफी बेहतर काम 
झारखण्ड में फ़िल्म उद्योग पूर्ण रूप से विकसित हो जेसीएए

राँची। कोरोना वायरस के संकट से पूरा विश्व जूझ रहा हैं।झारखण्ड के कलाकारों का भी हाल बेहाल हैं।भारत के सभी फ़िल्म उद्योग के कलाकार आपस में एक दूसरों की मदद कर रहें हैं। झारखण्ड में जेसीएए (झारखण्ड कल्चरल ऑर्टिस्ट एसोसिएशन) कलाकारों के मदद को लेकर काफी बेहतर काम रहीं हैं।

 एसोसिएशन के सचिव डॉ. जयकांत इंदवार ने कहा कि एसोसिएशन का लक्ष्य पुरे झारखण्ड के 1400 कलाकारों तक राहत सामग्री पहुँचाने का लक्ष्य हैं। जिनमें से 250 कलाकारों तक राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य अभी तक हो चूका हैं। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन ने 250 कलाकारों को आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया हैं। जिनमें से 101 कलाकारों का चयन कर लिया गया हैं। 

उन्होंने कहा कि मुम्बई की तर्ज पर झारखण्ड में जेसीएए को विकसित किया जा रहा हैं। ताकि आने वालें समय में कलाकारों को बेहतर से बेहतर लाभ पहुँचे। जयकांत ने यह भी कहा कि एसोसिएशन का विस्तार सम्पूर्ण झारखण्ड में किया जायेगा। जिससे झारखण्ड के हर भाषा के कलाकारों को जोड़ा जाएं। साथ ही कई प्रकार से कई बदलाव भी जरुरी हैं। 

उन्होंने बताया कि अभी तक चार कलाकारों को एसोसिएशन के माध्यम से आर्थिक सहयोग दिया गया हैं। कुछ कलाकारों को दवा भी मुहैया कराई गयी है और इससे पहले संस्था द्वारा बहुत से कलाकारों को आर्थिक सहयोग भी दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के कार्य में सबसे ज्यादा कार्य डिस्प्यूट मामले को सुलझाने को लेकर बहुत किया गया है। बहुत सारे यूट्यूब चैनल के विवाद को एसोसिएशन ने सुलझाया है। साथ ही बहुत सारे फंसे हुए पेमेंट एसोसिएशन के द्वारा रिलीज कराया गया हैं। इसके अलावे बाहर से आए हुए निर्माताओं से संपर्क कर संस्था द्वारा स्थानीय कलाकारों को काम दिलाने का भी कार्य किया है। यह काम बहुत जोर-शोर के साथ अनिवार्य रूप से अब आगे होगा।जिसमें बिना स्थानीय कलाकार के यहां पर शूटिंग करना मुश्किल हो जाएगा।

जयकांत ने यह भी कहा कि यह मुश्किल वक़्त हमारें लिए एक सीख हैं।जो हुआ सो हुआ पर आगामी योजना के अंतर्गत झारखंड के किसी भी क्षेत्र के कलाकार और विशेषज्ञों के विरुद्ध आर्थिक मानसिक शारीरिक शोषण होने पर एसोसिएशन मजबूती के साथ कलाकारों के हित के लिए खड़ा होगा और आवाज उठाएगा। झारखण्ड सरकार से लगातार एसोसिएशन की बातचीत जारी हैं।कुछ कारणवश अभी बातें स्पष्ठ नहीं हो पाई हैं। परंतु जल्द से जल्द सरकार इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेगी।यह आश्वासन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया हैं।

जयकांत ने वरिष्ठ कलाकारों को लेकर कहा कि बीतें समय में लगातार तीन बांसुरी वादकों को खोया हैं।एसोसिएशन द्वारा उन सभी को आर्थिक सहायता भी की गयी थी।वर्तमान समय में वरिष्ठ बांसुरी वादक गोपीचंद्र प्रमाणिक हैं।वह भी एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।उन्हें भी संस्था इस मुश्किल समय में मदद कर रही हैं।पहले भी एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ कलाकारों को आर्थिक मदद की गयी हैं और आगे भी मदद करेंगे।झारखण्ड में फ़िल्म उद्योग पूर्ण रूप से विकसित नहीं हैं।कलाकारों को सरकार से बहुत उम्मीद हैं। क्योंकि कलाकार भी मतदान करते हैं और हर चुनाव में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देते हैं।

राजधानी पटना की सड़कों पर दौड़ने लगी ई-रिक्शा और ऑटो

लॉकडाउन के बीच राजधानी पटना में दौड़ने लगी ई-रिक्शा और ऑटो 
पटनाः  लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक थी। इस बंदी में इन वाहन चालकों के समक्ष भूखमरी की समस्या आ गई थी। इनकी समस्या को देखते हुए पटना में ऑड इवेन नंबर के साथ गाड़ियों के परिचालन को कुछ नियम और शर्तों के साथ सड़कों पर दौड़ाने की इजाजत मिल गई है। 

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय के आलोक में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अनुपालन का निर्देश दिया है।

बुधवार की सुबह से राजधानी पटना में ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन शुरु हो गया है। हालांकि एक रिक्शा और ऑटो में सिर्फ दो लोगों के बैठने की अनुमति दी गई है। वहीं  ड्राइवर एवं यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

बैठक में मंगलवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा का परिचालन जिला के अंदर ऑड (विषम अंक) एवं ईवन (सम अंक) रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर किया जायेगा। सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ऑड नंबर के वाहन चलेंगे तथा मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को ईवन नंबर के वाहन चलेंगे।

मंगलवार, 19 मई 2020

धनबाद : सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत,एक घायल

सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत,एक घायल
  
धनबाद । रघुकुल समर्थकों ने सिंहमेंशन समर्थकों पर लगाया बम-गोली चलाने का आरोप। घटना की सूचना पर सिन्दरी डीएसपी सहित झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी।

 झरिया थाना क्षेत्र के बोर्रागढ ओपी अंतर्गत बीटीसी उपर सेंटर के समीप मंगलवार की दोपहर सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें एक रघुकुल समर्थक घायल हो गया। बताया गया इस दौरान बम व हवाई फायरिंग भी की गई। घटना की जानकारी होते ही सिन्दरी एसडीपीओ अजित सिन्हा सहित झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। वही घटना को लेकर रघुकुल समर्थकों ने बोर्रागढ ओपी में लिखित शिकायत दी है।

घटना को राजनीतिक मंशा से अंजाम दिया गया:-

बोर्रागढ ओपी को दिए गए लिखित शिकायत में बोर्रागढ सुरेन्द्र काॅलोनी निवासी सह रघुकुल समर्थक राजु सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार कि दोपहर अपने तीन सहयोगीयों के साथ बोर्रागढ बीटीसी उपर सेंटर की ओर से अपने निवास स्थान सुरेन्द्र काॅलोनी की तरफ जाने के क्रम में सिंह मेंशन समर्थक सह वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिंह अपने सहयोगी पप्पु सिंह,विश्वविजय सिंह,सोनु दुबे,जोगी सिंह सहित अन्य 4 लोग चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनलोगों को ओवरटेक करते हुए रोका और जान मारने की नियत से चाकू,लाठी-डंडा से प्रहार कर दिया जिस क्रम में मेरे एक सहयोगी मो फैयाज का सर फटने से वो बुरी तरह घायल हो गया।हो हल्ला होने पर लोगों के जुटने से हमलावर पार्षद व उनके सहयोगी दहशत फैलाने की मंशा से दो बम फेंके व हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। हालांकि बम विस्फोट नही हुआ।उन्होंने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है घटना को राजनीतिक मंशा से अंजाम दिया गया है।
 
षडयंत्र के तहत लिखी जा रही घटना की काल्पनिक पटकथा:-

वही इस बाबत पार्षद शैलेन्द्र सिंह से दूरभाष पर संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। वे लोग बनियाहीर स्थित मैदान में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण का कार्य कर रहे है। घटना पूरी तरह काल्पनिक हैं। एक षडयंत्र के तहत पूरी पटकथा लिखी जा रही है ताकि हमलोग गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच राहत कार्य नही कर सके।

 बम व गोली के अवशेष नही मिले, की जा रही है जांच

इस संबंध में सिन्दरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा ने पूछे जाने पर कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी घटनास्थल पर बम व गोली के अवशेष नही मिले। मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है जाचोपरांत दोषी तत्वों पर कानुनी कारवाई की जाएगी ।

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत
                 फाइल फोटो आदित्य रॉय

गिरिडीह : लॉकडाउन ने लोगों को इस कदर मजबूर कर दिया है कि मुश्किल हालातों में भी लोग अपनों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। एक हादसे में जान गंवाने वाले पिता के अंतिम दर्शन की चाह लिए बेटा लॉकडाउन में दिल्ली से बाइक से घर आ रहे सड़क दुर्घटना में  बेटे की मौत हो गयी।

यह घटना झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी की हैं।जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी रहनेवाले आदित्य कुमार राय(27) पिता अनमोल राय की मौत की खबर सुनकर सोमवार रात को दिल्ली अंतिम संस्कार में अपने साथी झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हेसापारम निवासी रामदेव राय के पुत्र सुरेन्द्र राय (25) शामिल होने बाइक से अपने घर आ रहे थे।

 मंगलवार सुबह 6 बजे आगरा के समीप बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे आदित्य राय की मौत घटना स्थल पर हो गई।जबकि सुरेन्द्र राय गंभीर रूप से घायल हो गया।जिनका इलाज आगरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं।

माना जा रहा है कि नींद के कारण  यह हादसा हुआ।पिता के बाद पुत्र की मौत की खबर से गांव शोक मे डूब गया हैं।इस घटना को लेकर प्रवासी ग्रुप एडमिन सिकन्दर अली ने परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार से सहयोग की अपील की हैं।

जमीन विवाद में मारपीट, एक युवक घायल

जमीन विवाद में मारपीट, एक युवक घायल
बेंगाबाद/गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में ज़मीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में राजू तुरी नामक एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज हेतु बेंगाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

 बताया जाता है कि पुराने विवाद में युवक राजू के साथ मारपीट की गई है। घटना के बाबत युवक राजू  ने थाने को एक आवेदन दिया है कुछ नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर प्रमुख रामप्रसाद यादव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना।

कांग्रेसी नेता नवीन चौरसिया के प्रयास से जम्मू में फंसे गिरिडीह के 11 युवक सकुशल लौटे घर

जम्मू में फंसे 11 युवक कांग्रेसी नेता नवीन चौरसिया के प्रयास से लौटे घर              
 
लॉक डाउन के कारण दो माह से जम्मू में फंसे थे सभी                    

 गिरिडीह।  देशव्यापी लॉक डाउन के मद्दे नजर गिरिडीह के जरूरतमन्दों को राहत सामग्री और आर्थिक मदद पहुंचाने के लिये कई सामाजिक संगठनों के साथ समाजसेवी भी मैदान में कूद पड़े। उन्हीं समाजसेवियों में एक है गिरिडीह के जाने माने कांग्रेस नेता सह जमीन कारोबारी नवीन चौरसिया। जिन्होंने जाति धर्म कि सीमाओं से ऊपर उठ कर सभी वर्ग के लोगों को इस दौरान हर सम्भव सहयोग किया।

 इसी क्रम में जब इन्हें इस बात का पता चला कि धारियाडीह निवासी विशाल यादव एवं शशी कुमार शर्मा अपने 9 अन्य साथियों के साथ जम्मू में बीते दो माह से फंसे हुए हैं तो उन्होंने सार्थक पहल कर उन सभी 11 युवकों को सकुशल गिरिडीह वापस लाने में सफल रहे।
         
बताया जाता है कि धरियाडीह निवासी विशाल यादव एवं शशी शर्मा काम के सिलसिले में 9 अन्य युवकों को लेकर जम्मू गए थे। जिनमें दौलत मंडल,  लखन मुर्मू, विकास कुमार, मुश्कान तुरी, सोनू कुमार, धीरज कुमार, लालमोहन तुरी, मंटू तुरी, लूटन तुरी, लक्ष्मण तुरी व विक्की तुरी शामिल है। 
इनके जम्मू पहुंचने के कुछ ही दिनों के बाद ही कोरोना संक्रमण के वजह से पूरे देश में लॉक डाउन लागू हो गया और सभी 11 युवक वहीं फंस गए। कुछ दिनों में उनका राशन पानी और पैसे भी समाप्त हो गए।       
                              
 कांग्रेसी नेता नवीन चौरसिया को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने सबसे पहले विशाल से संपर्क कर उसका पास बनाकर अपने खर्चे से सभी युवकों को लाने के लिए गिरिडीह से जम्मू वाहन भेजा। दो दिन का सफर सभी 11 युवक मंगलवार को सही सलामत गिरिडीह पहुंच गये है। सभी युवकों होम कोरेण्टाइन में रहने की हिदायत दी गयी है।

इधर श्री चौरसिया के इस प्रयास की जम्मू में फंसे युवकों के परिजनों के साथ ही शहर के लोग काफी सराहना कर रहे है।                     

सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन

सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन
सरिया/गिरिडीह  :  राहत पैकेज के नाम पर धोखा, प्रवासी मजदूरों की लगातार मौत,क़्वारंटाइन सेंटर के नाम पर यातनागृह के विरोध मे आज राष्ट्रब्यापी प्रतिरोध के समर्थन में आज सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन किया गया।

 सरिया के मन्द्रमो,सरिया खुर्द, बलियारी, बागोडीह, सिंगदहा आदि इलाके में प्रदर्शन किया।भाकपा माले प्रखण्ड सचिव भोला मण्डल ने कहा कि सरकार ने प्रवासी मजदूरो के साथ हो रहे अत्याचार, मौतों और कुव्यवस्था केंद्र सरकार की विफलताओं को प्रदर्शित करती है। 

राहत पैकेज के नाम पर एकबार फिर मोदी सरकार ने गरीब मजदूरो के साथ धोखा किया है।पार्टी की यह माँग है कि गरीब प्रवासी मजदूरो के आश्रय, भोजन और घर तक पहुचाने की पुरी गारंटी करे। मौके पर बिजय सिंह,केदार मण्डल, बसन्त स्वर्णकार,चन्द्र मण्डल, मितलाल मण्डल, रामा सिंह, कुश कुशबाहा,अभय कुमार, महेंद्र पण्डित आदि उपस्थित थे।

सरिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, बांटे जरूरतमन्दों के बीच राहत सामग्री

सरिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, बांटे जरूरतमन्दों के बीच राहत सामग्री
गिरिडीह: जिले की सरिया थाना की पुलिस द्वारा मंगलवार को सरिया थाना क्षेत्र के भागलपुर, कुशमर्जा, बरवाडीह, कानाडीह, खुंटा, चेचाकी आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों को जंहा लॉक डाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील किया। 

वंही कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रचार वाहन के माध्यम से  प्रचार प्रसार किया।

वंही इसी क्रम में पुलिस द्वारा उन गांवों के अति गरीब परिवारों, जरूरतमंद परिवारों को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।