गुरुवार, 21 मई 2020

वन विभाग ने किया अवैध माइका लदा ट्रक जब्त

वन विभाग ने किया अवैध माइका लदा ट्रक जब्त


गिरिडीह : जिले में माइका का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित है। वहीं सम्बंधित महकमा कार्रवाई की खानापूर्ति कर मामले को रफ दफा करती रहती है। 

बुधवार की रात एक बार फिर गांवा थाना क्षेत्र से अवैध माइका लदा ट्रक वन विभाग द्वारा जब्त किया गया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि वन विभाग द्वारा वाहन मालिक और व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।


डीएफओ राज कुमार साह ने बताया कि जामदार फारेस्ट से माइका परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया गया है। इस मामले में माइका व्यापारी महेंद्र साव, पुत्र अभिनव साव और ट्रक मालिक मो सफीक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें