गुरुवार, 21 मई 2020

मुखिया ने पालगंज वासियों से की कोरोना से बचने की अपील

मुखिया ने पालगंज वासियों से की कोरोना से बचने की अपील
पीरटांड़/ गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पालगंज पंचायत के मुखिया कांति देवी ने सभी वार्ड सदस्य, बुद्धिजीवीयों,  सहिया,शिक्षक, पीडीएस दुकानदारों, सेविका सहायिका व पोषण सखी आदि लोगों से अनुरोध  किया है कि पालगंज में अब सभी को सतर्कता बरतने की नितांत आवश्यकता है। 

क्योंकि बगल पंचायत  कुम्हरलालो में तीन कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिन्हें आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है। अतः सभी से आग्रह है कि जो लोग आपके इलाके में क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे हैं उनकी उचित देखभाल जरूरी है।  ऐसा देखा जा रहा है कि लोग सतर्क नही रह रहे हैं इससे पंचायत में बड़ी आपदा आ सकती है।अगर यहां मरीज मिल गए तो पूरा सील कर दिया जाएगा जिससे सबो की परेशानी बढ़ जाएगी।

दुकानदारों से भी आग्रह है कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समान बेंचे। बाहर से जो लोग आए हुए हैं वे क्वारन्टीन में रहे।इधर उधर न घूमे।खासकर होम क्वारन्टीन वालो से अधिक निवेदन है। मैं इस तरह इस लिए कह रहा हूँ कि स्थिति खराब होने वाली है।इसका उपाय ही यही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें