भाकपा माले ने किया 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से गरीब महिलाओं द्वारा लिए गए लोन माफ की मांग
गिरिडीह : भाकपा माले ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से ग्रामीण महिलाओं द्वारा लिए गए 'ग्रुप लोन' को माफ करने की मांग की है।
इस बाबत पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि दर्जनों गांवों से महिला ग्रुपों के सदस्यों ने उन्हें फोन कर अपनी समस्या बताई है। उन्होंने अपनी व्यथा बयान कर करते हुए कहा है कि एक तरफ लॉकडाउन के कारण ग्रामीण गरीबों की रोजी-रोटी मारी गई है जिससे उन्हें 'माड़-भात' और 'नमक-रोटी' जुगाड़ करना भी दूभर हो रहा है, तो ठीक ऐसे ही वक्त विभिन्न माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा महिला ग्रुपों को दिए गए लोन की वसूली के लिए भी लगातार दबाव बनाया जा रहा है। पर वे किसी भी हालत में अभी लोन का किस्त चुकाने में असमर्थ हैं। कहा कि फाइनेंस कंपनियों के लोग उन्हें लोन नहीं चुकाने पर तरह-तरह की धमकियां भी दे रहे हैं।
वहीं, पीड़ितों की व्यथा सुनने के बाद माले नेता श्री यादव ने कहा कि सरकार द्वारा इस त्रासदी से उबरने के नाम पर राहत का ऐलान तो किया गया है लेकिन इस तरह के मामलों में फौरी तौर पर सीधे राहत की जरूरत है। इसलिए सरकार 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में से इन बेहद ही जरूरतमंद महिलाओं द्वारा लिए गए लोन को माफ कर देना चाहिए।
कहा कि अकेले दुलहडीह व चितरपोकी गांवों में ही करीब 200 महिलाओं ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से लोन लिया है जिन्हें कंपनियों के प्रतिनिधि लॉकडाउन के बावजूद लगातार लोन चुकाने के लिए दबाव तथा धमकियां दे रहे हैं। इन माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में आरोहण, एल एंड टी, एक्सिस, सेटिंग, एचडीएफसी, भाया, सीएमसी इंडसइंड, स्वतंत्र, एसकेएस आदि हैं।
भाकपा माले ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी इस वक्त लोन की किश्त वसूली के लिए दबाव देने से परहेज करने की अपील की है।
लोन माफी की मांग करने वालों में पार्टी नेता महताब अली मिर्जा, खीरु दास, प्रकाश यादव, रिंकू साव समेत लों लेनेवाली महिलाएं, संजू देवी, चमेली देवी, सरोज देवी, पूजा देवी, मीरा देवी, गीता देवी, गुड़िया देवी, रिंकी देवी, छोटी देवी, शकुंतला देवी, रानी देवी, गुड़िया देवी, कुंती देवी, पूनम देवी, उमा देवी, संजू देवी, चिंता देवी, संगीता देवी, कौशल्या देवी, दुलारी देवी, बेबी देवी, सुनीता देवी, प्रमिला देवी, मीना देवी समेत अन्य थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें