श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष मे दिया 5 लाख का सहयोग
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट जंहा एक ओर लॉकडाउन के दौरान जन-कल्याणार्थ कार्यों के तहत ज़रूरतमंदो को आवश्यक वस्तु और उनके लिये भोजन व्यवस्था करने में बढ़ चढ़ कर सहभागी रही। वंही दूसरी ओर मंगलवार को माँ ज्ञान’ द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में पाँच लाख एक रुपए का सहयोग भी दिया गया।
विदित हो कि 25 मार्च से हुए लॉक डाउन की अवधि में ट्रस्ट द्वारा कई-कई चरणों में अनाज एवं अन्य जीवन उपयोगी सामग्रियां जैसे-चावल-दाल, आटा, तेल, हल्दी, नमक, मिर्च, मसाला, साबुन, बिस्कुट, आलू, चीनी, गुड़, चना, सोयाबीनबड़ी आदि का भरपूर वितरण किया गया। यह वितरण विशेष रुप से वार्ड नंबर 11,12 एवं 13 के अभाव ग्रसित 1500 से अधिक परिवारों में किया गया। इसके साथ साथ दूर-दराज के भी जिन लोगों ने अपनी जरूरत को सामने रखा, उन्हें भी यथोचित सहयोग दिया गया|
तत्पश्चात श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा ‘मां ज्ञान प्रसादम’ के नाम से मध्याह्न भोजन प्रसाद का प्रारंभ किया गया जो तृतीय लॉकडाउन की अवधि में भी सतत् चल रहा है। जिससे प्रतिदिन लगभग 400-500 लोग लाभ ले रहे हैं| इसी कड़ी में मंगलवार को ‘सद्गुरु मां’ ने पीएम केयर फंड में 5,00,001/₹ (पाँच लाख एक) रुपए का सहयोग दिया।