मंगलवार, 12 मई 2020

रमजान के मद्दे नजर डीसी एसपी ने लिया शहर का जायजा

रमजान के मद्दे नजर डीसी एसपी ने लिया शहर का जायजा
गिरिडीह :   उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस कप्तान सुरेन्द्र झा ने मंगलवार को शहर का का जायजा लेते हुये शहर में फ्लैग मार्च किया।

 इस दौरान जहाँ जहाँ दुकाने खुली मिली उनको हिदायत दे कर बन्द करवाया गया। वंही रमज़ान पर्व को देखते हुए चौक चोराहा पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। शहर भ्रमण के क्रम में डीसी एसपी ने आम लोहों से लॉक डाउन का पालन  करने की अपील किया।  बैंको में आये पैसे को लेकर उपायुक्त ने कहा कि वह आपका पैसा है आपके खाते में ही रहेगा। इसलिये उन पैसों को निकालने हेतु बैंक में अनावश्यक भीड़ न लगाएं।  लॉक डाउन और सोशल डिस्टनसिंग का  पालन करते हुए बैंक से खाता क्रमांक के अनुसार ही पैसों की निकासी करने हेतु बैंक पहुंचे। 

विदित हो कि जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं  में पैसे निकालने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है जिससे सोशल डिस्टनसिंग और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही है।

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष मे दिया 5 लाख का सहयोग

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष मे दिया 5 लाख का सहयोग


गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट जंहा एक ओर  लॉकडाउन के दौरान जन-कल्याणार्थ कार्यों के तहत ज़रूरतमंदो को आवश्यक वस्तु और उनके लिये भोजन व्यवस्था करने में बढ़ चढ़ कर सहभागी रही। वंही दूसरी ओर मंगलवार को माँ ज्ञान’ द्वारा  प्रधानमंत्री राहत कोष में पाँच लाख एक रुपए का सहयोग भी दिया गया। 



विदित हो कि 25 मार्च से हुए लॉक डाउन की अवधि में ट्रस्ट द्वारा कई-कई चरणों में अनाज एवं अन्य जीवन उपयोगी सामग्रियां  जैसे-चावल-दाल, आटा, तेल, हल्दी, नमक, मिर्च, मसाला, साबुन, बिस्कुट, आलू, चीनी, गुड़, चना, सोयाबीनबड़ी आदि का भरपूर वितरण किया गया। यह वितरण विशेष रुप से वार्ड नंबर 11,12 एवं 13 के अभाव ग्रसित 1500 से अधिक परिवारों में किया गया। इसके साथ साथ दूर-दराज के भी जिन लोगों ने अपनी जरूरत को सामने रखा, उन्हें भी यथोचित सहयोग दिया गया|


तत्पश्चात श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा ‘मां ज्ञान प्रसादम’ के नाम से मध्याह्न भोजन प्रसाद का प्रारंभ किया गया जो तृतीय लॉकडाउन की अवधि में भी सतत् चल रहा है। जिससे प्रतिदिन लगभग 400-500 लोग लाभ ले रहे हैं| इसी कड़ी में मंगलवार को ‘सद्गुरु मां’ ने पीएम केयर फंड में 5,00,001/₹ (पाँच लाख एक) रुपए का सहयोग दिया।

सोमवार, 11 मई 2020

राज्य सरकार वायरस के रोकथाम मे विफल रही है पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो

राज्य सरकार वायरस के रोकथाम मे विफल रही है पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो
बगोदर/गिरिडीह:-  कोविड 19 के संक्रमण से जहाँ एक ओर पुरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है वहीं भारत में भी इस वायरस से स्थिति गंभीर बनी हुई है। झारखंड जैसे राज्य में भी यह वायरस पांव पसार रहा है।राज्य सरकार इस वायरस के रोकथाम में विफल रही है।उक्त बाते बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने सोमवार को प्रेस ब्यान जारी कर कहा ।

उन्होंने कहा की प्रवासी मजदूरों का आना जारी है ,इस वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव का रोना रोने वाली  हेमंत सरकार इस वायरस के खिलाफ़ अपनी स्पष्ट निति तय करे।लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को होम क्वरंटाइन में रहने के लिये कहना गांव मुहल्ले के लिये खतरे को दर्शाता है।सरकार से मांग करता हूँ कि सभी प्रवासी मजदूरों को अपने अपने हर प्रखंडों में बने क्वरंटाइन सेंटर में इन्हें रखें तथा इन सबों कि कोरोना जाॅच सुनिश्चित करें।रिपोर्ट आने तक इन सबों को क्वरंटाइन सेंटर में रखना सुनिश्चत  करें।क्वरंटाइन सेंटर में मजदूरों को खाने रहने की समुचित व्यवस्था की जाय। सिर्फ थर्मल स्कैनिंग से इस संक्रमण का पुरी तरह से पता चल पाना संभव नहीं है।

राज्य सरकार अपने राज्य को लौटे प्रवासी मजदूरों को अपने तथा अपने परिवार के जीवन यापन के लिए उचित राशि उपलब्ध कराये।किसानोंं के लिये धान बीज कि खरीद हेतू सहायता राशि प्रदान करें।सरकार चालित योजना किचन दीदी राशि के अभाव में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। सरकार को चाहिये कि हर पंचायत में इस हेतू अलग से फंड उपलब्ध कराये।मैं अपने राज्य तथा क्षेत्र कि जनता से अपील करता हूँ कि सामाजिक दूरी बना कर रहें।बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो घर से न निकलें। प्रवासी मजदूरों से आग्रह होगा कि क्वरंटाइन कि गंभीरता को समझें तथा अपने परिवार और गांव जिला राज्य को सुरक्षित रखने हेतू आप अपना अहम योगदान दें।


 

मधुबन में शोकसभा का आयोजन

मधुबन में शोकसभा का आयोजन 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद पीरटांड़ शाखा की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया।

 शोक सभा में विश्व हिंदू परिषद के हजारीबाग विभाग अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । 

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के हजारीबाग विभाग अध्यक्ष सह झारखंड प्रांत के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख सच्चिदानंद प्रसाद सिन्हा के आकस्मिक निधन से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल को अपूरणीय क्षति हुई है इसकी भरपाई कर पाना आने वाले दिनों में कठिन है उनके निधन पर विहिप एवं बजरंग दल मर्माहत है । शोक सभा कार्यक्रम में महेंद्र प्रसाद अतुल्य जैन डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह भरत साहू रघुनंदन सिंह परमेश्वर महतो अमरपुरी अरुण रजत सहित कई लोग शामिल थे इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

सूरत से लौटे तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पाॅजिटिव, आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट

सूरत से लौटे तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पाॅजिटिव, आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट
गिरिडीह :  जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। रविवार देर रात पीएमसीएच से मिली रिपोर्ट के आधार पर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की थी। 

इनमें से दो बिरनी प्रखंड के गोरायडीह एवं केंदुआटांड़ के तथा एक जमुआ प्रखंड के रेम्बा के रहने वाले हैं। तीनों प्रवासी मजदूर हैं और चार दिन पूर्व गुजरात के सूरत से अपने गांव लौटे थे। तीनों को प्रशासन ने गांव के ही एक सरकारी भवन में क्वारंटाइन कर दिया था। 

तीनों मरीजों के कोरोना पोजेटिव होने की खबर की पुष्टि के बाद प्रशासनिक अमला मुस्तेद हो गया है।तीनों गांवों में फिलहाल निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पूरे गांव को सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। तीनों मरीजों को प्रशासन ने बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर एम्बुलेंस से भिजवा दिया है। तथा तीनों मरीजों के पूरे परिवार को भी संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है।

 जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सोमवार को बिरनी पहुंचे और बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताया गया कि
बिरनी प्रखंड के दोनों संक्रमित मरीज जिनमे एक बिरनी प्रखण्ड के शाखाबारा पंचायत के गराईडीह व एक केंदुआ गांव का है। दोनों 5 मई को गुजरात के सूरत से स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे थे। जंहा से बस द्वारा वो अपने गांव पहुंचे थे। इसके बाद एक सरकारी भवन में इन्हें क्वारेंटाइन करवाया गया था। फिलहाल दोनों गांव को सील कर दिया गया है। वहीं गांव व आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।

इधर जमुआ में भी एसडीएम धीरेंद्र सिंह अधिकारियों के साथ  जमुआ प्रखण्ड के मंझलीटांड गांव पहुंचे और पूरी जानकारी ली। क्योंकि तीसरा कोरोना संक्रमित मरीज इसी गांव है। जिस कारण पूरे गांव को सील कर दिया गया है। वहीं यहां भी सेनेटाइज किया गया है। मौके पर एसडीएम ने सभी से नियम पालन किये जाने को लेकर अपील की है।

सभी थाना क्षेत्रों के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट नियुक्त

सभी थाना क्षेत्रों के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट नियुक्त 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पीरटांड़ खुखरा एवं मधुबन थाना क्षेत्रों के लिए क्रमशः रामेश्वर प्रसाद जीपीएस रामनरेश सिंह अंचल निरीक्षक एवं डॉ प्रदीप कुमार भ्रमण सील पशु चिकित्सक को मजिस्ट्रेट के रूप में डुमरी एसडीओ प्रेमलता मुर्मू ने नियुक्त किया है। 

अपने पत्र में एसडीओ ने कहा है कि नोबेल करना वायरस कोविड 19 का संक्रमण वैश्विक महामारी के रूप में फैल चुका है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा इस महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस परिपेक्ष में पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में किसी अन्य राज्य एवं देश से आने वाले व्यक्ति को संक्रमण के संभावित प्रसार का रोकथाम हेतु 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाना आवश्यक है। अतः उन्हें होम क्वॉरेंटाइन एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखना है।

 जिसके लिए पीरटांड़ प्रखंड के तीन थाना क्षेत्रों के लिए तीन मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जा रहा है।
जिन्हें थाना से संबंध स्थापित कर इनके गतिविधि पर ध्यान रखना, लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले पर कानून सम्मत मुकदमा दर्ज करना, बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच कराना, कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें संबंधित कोरोना सेंटर में क्वॉरेंटाइन कराने की जिम्मेवारी होगी।

विधायक से मिला वस्त्र व्यवसायी संघ का शिष्टमण्डल

विधायक से मिला वस्त्र व्यवसायी संघ का शिष्टमण्डल
     किया दुकान खोलने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करने की मांग


गिरिडीह : जिला वस्त्र व्यवसायी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर ग्रीन व ऑरेंज जॉन के छोटे मध्यम व्यवसायियों को दुकान खोलने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करने की अपील की है।

संघ अध्यक्ष राजेश सुराणा के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने विधायक से आग्रह किया कि गिरिडीह जिले में 1000 से ज्यादा छोटे व मध्यम व्यवसायी है। देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर गत 22 मार्च से अपने परिजनों के साथ सेल्फ क्वारंटाइन में घर में हैं। लॉकडाउन ने व्यवसाइयों की कमर तोड़ कर रख दी है। कहा कि पहले तो गिरिडीह में बड़े मॉल के आने व ऑनलाइन में प्रतिस्पर्धा हो जाने से आजीविका कठिन हो गयी थी। लेकिन इस लॉकडाउन ने व्यवसाइयों की कमर तोड़ कर रख दी है।

एक तरफ  नियमित घर खर्च, दवाइयां, बिजली आदि के खर्च तो दूसरी तरफ दुकान का भाड़ा, कर्मचारियों के वेतन, माल खराब होने का डर, महाजन के पेमेंट, बैंक ब्याज व ईएमआई आदि की क़िस्त से लग रहा है ज्यादातर लघु व मध्यम व्यवसायी आने वाले कुछ दिन में सड़क पर आ जाएंगे।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से निवेदन कर वस्त्र व्यवसायियों को तुरंत राहत प्रदान करते हुए अपना व्यवसाय खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। सदस्यों ने विधायक को आश्वस्त किया कि अनुमति मिलने पर पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य निर्धारित नियमों की परिपालना करते हुए अपना व्यवसाय करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में संघ अघ्यक्ष राजेश सुराणा, उपाध्यक्ष हरिमोहन केडिया, सचिव राजन गुप्ता, सह सचिव अनिल अग्रवाल, दीपक मोदी व नीलकमल भरतिया शामिल थे।

चोरों ने किया मंदिर प्रांगण से सोलर प्लेट की चोरी

चोरों ने किया मंदिर प्रांगण से सोलर प्लेट की चोरी
गिरिडीह : कहते है भगवान के द्वार से कोई कभी खाली हाथ नहीं लौटता। इसी कहावत को चोरों ने चरितार्थ कर दिया। बीती रात चोर पहुंचा भगवान के दर पर और मंदिर प्रांगण में लगे सौलर प्लेट की चोरी कर लिया।

 जी हाँ! चोरों को किसी का डर और भय नही था। क्योंकि वह जानता था कि कुछ गलत नही कर रहा है। अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये भगवान का प्रसाद ग्रहण कर रहा है।

एक ओर लॉक डाउन तो दूसरी ओर भुखमरी की स्थिति अब भला चोर करता भी तो क्या। उंसने वही किया जो उसे मुनासिब लगा। 

यह घटना जिले के बिरनी प्रखंड का डबरसैनी पहाड़ की है। जो आस्था का केंद्र के साथ साथ एक धरोहर के रूप में विराजमान है।  जंहा लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना के लिए समय समय पर आते रहते है। लेकिन इस पूजन स्थल पर चोरों की बुरी निगाह पड़ गयी है। और चोरों ने बहुत ही सफाई के साथ बेख़ौफ़ होकर बीते रात मंदिर प्रांगण से सौलर प्लेट की चोरी कर लिया। बहरहाल मन्दिर के श्रधालुओं ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या” अभियान के तहत सेनेटरी पैड का वितरण

स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या” अभियान  के तहत सेनेटरी पैड का वितरण
गिरिडीह : “स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या” अभियान के तहत यूथ कल्चरल सोसायटी की छात्रा कार्यकर्ताओं ने सोमवार  सेनेटरी पैड का वितरण किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय शीतलपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 80 छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड बांटे गए। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुम सिन्हा उपस्थित थी।

 शीतलपुर की छात्राओं ने बताया की लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण इलाकों में सेनेटरी पैड के लिए काफी परेशानी हो रही थी।  हमने अपने मुहल्ले की दीदी के साथ इस समस्या को साझा किया और उनके द्वारा पैड उपलब्ध कराया। इस सेनेटरी पैड का वितरण यूथ कल्चरल सोसायटी की छात्रा प्रिया कुमारी,पूजा कुमारी,जूही कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने सामाजिक सहयोग से किया है।

कार और मालवाहक में भिड़ंत, दुर्घटना में तीन घायल, दो की स्थिति नाजुक

कार और मालवाहक में भिड़ंत, दुर्घटना में तीन घायल, दो की स्थिति नाजुक
सरिया/ गिरिडीह  : सरिया धनवार रोड में नावाडीह चौक के पास स्विफ्ट कार और 407 मालवाहक वाहन में सीधी टक्कर हो गयी। घटना में तीन लोग घायल हो गये, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरनी थाना क्षेत्र के दलांगी निवासी नईम अंसारी अपनी गर्भवती पत्नी सफीदन खातून को लेकर स्विफ्ट कार संख्या जेएच 18 E 8054 से सरिया के एक नीजी क्लीनिक से रुटीन चेकअप करवाकर अपने घर दलांगी लौट रहे थे, उक्त गाड़ी को गांव के ही सरफुद्दीन अंसारी चला रहा था। इसी दौरान नावाडीह चौक के पास एक बोलेरो को ओवरटेक करने में सामने से तेज गति से आ रहे 407 मालवाहक वाहन संख्या जेएच 02 बी 4645 से उसकी सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट के परखच्चे उड़ गये, जबकि 407 भी सामने से क्षतिग्रस्त हुआ है।

घटना में कार का चालक सरफुद्दीन अंसारी व सफीदन अंसारी को गंभीर चोट आई है, जबकि नईम को हल्की चोट पहुंची है। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एक नीजी क्लीनिक लाया गया जहां इनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना पाकर सरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

डीएसओ ने दी चेतावनी कहा अयोग्य लोग सरेंडर करें राशन कार्ड

डीएसओ ने दी चेतावनी कहा अयोग्य लोग सरेंडर करें राशन कार्ड
गिरिडीह :  सम्पन्न होने के बावजूद राशन का उठाव कर रहे हैं राशन कार्डधारी फौरन अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें डीएसओ सुदेश महतो ने कही। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। यदि अयोग्य लोग कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और जांचोंप्रान्त इसकी पुष्टि होती है तो वैसे कार्डधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

डीएसओ ने बताया कि जिले में 67 हजार राशनकार्ड का आवेदन लंबित है। उसको लेकर सभी एमओ को निर्देश दिया गया है कि जांच कर कार्रवाई आगे बढ़ाएं। डीएसओ ने कहा कि अयोग्य लोग स्वेक्षा से कार्ड जमा कर दें वरना 12 % ब्याज के साथ वसूली के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रविवार, 10 मई 2020

बेंगाबाद बीडीओ व सीओ ने किया जागरूकता रथ रवाना

बेंगाबाद बीडीओ व सीओ ने किया जागरूकता रथ रवाना
गिरिडीह : क्रोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बेंगाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह व अंचलाधिकारी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से रविवार को प्रखंड मुख्यालय से एक जागरूकता रथ को रवाना किया।

 इस जागरूकता रथ से लोगों को गांव-गांव में जाकर कोरोना वायरस महामारी,सोशल डिस्टेंस का पालन, कोरोंटेन में कैसे रहना है इन सब के बारे में जानकारी दी जाएगी।  उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने कहा की प्रसाशन द्वारा प्रवासियों के साथ स्थानीय लोगों में जागरूकता लाने हेतु जागरूकता रथ निक्सलने सराहनीय कदम है ।