नईटांड़ गांव के भारतीय युवा क्लब के लोग आपसी सहयोग से कोरेटाइन का उठाएंगे खर्च
किसी भी प्रवासी को गांव घुसने की अनुमति नही
गांव वालों ने बाहर से आने वाले प्रवासियों को आपसी सहयोग से करेंगे सारा व्यवस्था,14 दिनों तक रखेंगे कोरेनटाइन में
जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ प्रखंड के बदडीहा 01 पंचायत के नई टांड़ ग्राम के भारतीय युवा क्लब के सदस्य एवं आम ग्रामीण अपने आपसी सहयोग से बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को 14 दिनों तक रखेंगे कोरेंटाइन में और इस बीच आने वाले सारे खर्च भी आपसी सहयोग से उठाएंगे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को नई टांड़ ग्राम में युवा क्लब के सदस्य एवं आम ग्रामीणों की एक अहम बैठक हुई और इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वैश्विक महामारी से अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा खुद से करना है,इसके लिए हम सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है,लोगों ने यह निर्णय लिया कि बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को उक्त ग्राम के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक कोरेनटाइन केम्प बनाया गया है जहां आने वाले सभी प्रवासियों को 14 दिनों तक रखा जाएगा।वहीं इन 14 दिनों में आने वाले सारे खर्च गांव के युवा क्लब एवं आम ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा।लोगों ने बताया कि कोरेनटाइन केम्प में प्रवासियों का समुचित व्यवस्था किया गया है।ताकी किस को कोई परेशानी ना हो।लोगों ने बताया कि केम्प में सोने के लिए गद्दा,बेडसीट,तकिया,खाना, बिजली पानी,आवश्यक दवा, सेनिटाइजर साबुन एवं मास्क आदि की व्यवस्था किया गया है,जो भी लोग बाहर से आएंगे सभी को इसी केम्प में रखा जाएगा।और उन सभी का अच्छे से देख भाल भी किया जाएगा।
मौके पर क्लब के पंकज कुमार माही,सदानंद प्रशाद वर्मा,विनोद कुमार वर्मा,प्रवीण कुमार,प्रदीप कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार,महेंद्र वर्मा,राजकुमार शर्मा,नागेश्वर वर्मा, जनार्धन वर्मा,मिथलेश वर्मा,राजेन्द्र कुमार वर्मा,रीतलाल वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।