बुधवार, 6 मई 2020

मजदूरों को लेकर गोपालगंज से गुमला जा रहा ट्रक मजदूरों को रास्ते मे उतार भाग गया

मजदूरों को लेकर गोपालगंज से गुमला जा रहा ट्रक मजदूरों को रास्ते मे उतार भाग गया
 बेंगाबाद/गिरिडीह : बिहार के गोपालगंज जिला से झारखण्ड के गुमला एक ट्रक पर सवार हो जा रहे 60 से 70 मजदूरों को ट्रक चालक ने सभी मजदूरों को बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद के समीप  बीच रास्ते में ही छोड़कर ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकल।  घटना के बाद सभी मजदूर बीच सड़क पर ही डेरा डाल दिये।

मजदूरों की टोली में छोटे छोटे बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं। मजदूरों ने बताया कि सभी बिहार के गोपालगंज जिला से गुमला जा रहे थे। प्रशासन के द्वारा उन्हें एक ट्रक में बिठा दिया गया। जिसके बाद ट्रक चालक ने उन्हें यहां उतार दिया। मजदूरों का कहना था कि ट्रक चालक उनसे 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

सभी मजदूर भूख से व्याकुल होकर सड़क पर थे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था कर सभी को चूड़ा, सत्तू, दही आदि खिलाया जिसके बाद सभी को हाई स्कूल बेंगाबाद स्थित कोरेण्टाइन केंद्र पहुंचा दिया।

मजदूरों की दल में शामिल एक महिला की तबीयत काफी बिगड़ जाने के कारण उसे एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें