एसडीएम पहुंची बेंगाबाद, किया कोरेण्टाइन सेंटर का निरीक्षण
गिरिडीह /बेंगाबाद : महानगरों से लगभग डेढ़ सौ प्रवासी छात्रों व मजदूरों को बस द्वारा बुधवार को बेंगाबाद लाया गया। जिन सबो को प्लस टू हाइ स्कूल बेंगाबाद में बनाये गए कोरेण्टाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है।
विदित हो कि प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों के मजदूर सूरत, मुंबई आदि महानगरों से ट्रक व बसों से अपने गाँव लौट आये है। जिनमे कई लोग गाँव के स्कूलों में बनाये गए कोरेण्टाइन केंद्र में निवास कर रहै हैं तो कई अपने घरों में एकान्तवास में रह रहे है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आये सभी मजदूरों की स्कैनिंग होगी। वंही सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित भी बेंगाबाद पहुंच कोरेण्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया और वँहा निवास कर रहे मजदूरों की हाल चाल जाना और सभी स्थानीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें