बुधवार, 6 मई 2020

सूरत से गिरिडीह लौटे 1157 प्रवासी मजदूर, कोरेंटाइन सेंटर में रखे गए

सूरत से गिरिडीह लौटे 1157 प्रवासी मजदूर,  कोरेंटाइन सेंटर में रखे गए
गिरिडीह :  गिरिडीह जिले के 1157 प्रवासी मजदूर गुजरात के सूरत से वापस लौट आए हैं। गिरिडीह के सभी प्रवासी मजदूर सूरत से ट्रेन द्वारा धनबाद पहुंचे । धनबाद से सभी मजदूरों को गिरिडीह लाने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद धनबाद गए और सभी मजदूरों को धनबाद स्टेशन से बसों के माध्यम से गिरिडीह लाया गया। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 46 बसों के जरिये उन सभी मजदूरों को गिरिडीह लाया गया है। बताया कि फिलहाल सभी को कोरेंटाइन सेंटर में रखा जाएंगा। सभी मजदूरों की खून को जॉच हेतु भेजा जाएगा।  रिपोर्ट आने के बाद आगे के निर्णय लिये जाएगे। 
बहरहाल सूरत से वापस गिरिडीह आने से उन सभी मजदूरों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें