लॉक डाउन में अंत्योदय कार्ड धारकों को दिया गया कम राशन
मामला गांडेय प्रखंड के रसनजोरी का, माले ने पूरा राशन देने की किया मांग
गिरिडीह : लॉक डाउन जैसे समय में भी गांडेय प्रखंड के रसनजोरी में दलित परिवारों को कम राशन देने का मामला सामने आया है। ऐसे में मौजूदा समय इन परिवारों को राशन की दिक्कत हो गई है। कारण, वे कामकाज से भी बैठे हैं और उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार राशन भी नहीं मिल रहा है।
राशन वितरण का जायजा लेने के दौरान ऐसे लाभुकों से आज जब इस बात की जानकारी मिली तो भाकपा माले नेता राजेश कु0 यादव ने प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी से इसकी शिकायत की। एमओ ने लाभुकों को कम दिए गए राशन की भरपाई करने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने डीलर द्वारा उन्हें दिए गए राशन में भी कटौती कर लेने का आरोप लगाया। जिस पर माले नेता ने ऐसे डीलरों को आगाह करते हुए कहा इस दौर में भी आम दिनों की तरह राशन की कटौती कर लेना कहीं से उचित नहीं। उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी से इस पर भी संज्ञान लेने को कहा है।
मौके पर अन्य लोगों के अलावा पार्टी नेता मेहताब अली मिर्जा, प्रकाश दास, हरिहर सिंह समेत राशन कटौती के पीड़ित लाभुक भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें