कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से प्रवासी मजदूर को कराया गया राशन उपलब्ध
जमुआ/ गिरीडीह : कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से भाजपा द्वारा जमुआ स्थित नमो भोजनालय के निकट सोमवार को प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया ।
जमुआ में एक प्रवासी मजदूर जो फर्नीचर के दुकान में काम करता था, जिनका नाम पप्पू शर्मा पिता शिव शंकर मिस्त्री बताया गया है। वह रामजी यादव के मकान में किराए पर रहते हैं तथा 5 परिवार हैं, जो अपने परिवार का भरण पोषण फर्नीचर के दुकान में काम कर पूरा करते थे, लेकिन लॉक डाउन ने उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई ।
उक्त ब्यक्ति पप्पू शर्मा, गांव बिरई, दाउदनगर, जिला औरंगाबाद के रहने वाले है । भाजपा नेताओं ने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से उक्त व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया । भाजपा नेता बैजनाथ यादव ने बतलाया कि वे लोग जरूरतमंद लोगों को भोजन के अलावा हर संभव सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवासी मजदूर के बीच राशन वितरण करने के अवसर पर भाजपा नेता बैजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, अबोध राय,सुरेश राय ,मोहन यादव, संजय साव, आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें