पचम्बा में युवक ने की आत्महत्या, फंदे से झूलकर दी जान
गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचम्बा थाना क्षेत्र के राजा हाता के पास एक युवक ने फंदे से झूलती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम ओमकारनाथ पांडेय बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि मृतक लम्बे समय बीमार था जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहता था।
परिजनों ने आशंका जताया कि सम्भवतः इसी कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का लगता है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है। साथ ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें