सोमवार, 4 मई 2020

पुलिस ने चलाया सरिया में वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया सरिया में वाहन चेकिंग अभियान
सरिया/ गिरिडीह  : लॉकडाउन फेज थ्री में नियमों का उलंघन करने वालों से निपटने के लिए सोमवार को सरिया पुलिस सड़को पर नज़र आई। सरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में स.अ.नि मदन मिश्रा, पुअनि उरांव समेत पुलिस टीम ने सरिया विवेकानंद चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

 इस दौरान कई लोग नियमों का उलंघन करते पकड़े गए। मौके पर पुलिस ने सख़्त तेवर दिखाते हुए बेपरवाह लोगों को सबक सिखाया। इस दौरान पुलिस ने 8 दो पहिया वाहन ज़ब्त किया और सभी वाहनों को सरिया थाना ले जाया गयी। 
इसके अलावा सरिया पुलिस द्वारा सरिया बाज़ार में गस्ती के दौरान लोगों को मास्क लगाकर चलने अनावश्यक घरों से न निकलने एवं सिंगल सीट मोटरसाइकिल चलाने की सख्त हिदायत दी। मौके पर पुलिस लगातार लोगों से अपील करती रहीं कि वे बिना  कारण घरों से न निकलें। ऐसा करके वे ख़ुद को और अन्य लोगों को भी मुसीबत में डाल लेगें। 

मौके पर सरिया इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अनुसरण करने, और उसे अमल में लाने की ज़रूरत पर बल दिया। कहा कि नियमों का पालन करें अन्यथा कठोर दंड भुगतने होंगे। वहीं किसी प्रकार की भी मदद की ज़रूरत पड़ने पर सरिया पुलिस से संपर्क करें। लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे पुलिस कटिबद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें