रेम्बा समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
कोरण्टाईन के लिए कमिटी गठित
जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ प्रखण्ड के रेम्बा के पंचायत सचिवालय में समन्वय समिति की बैठक रविवार को हुई। बैठक में प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद की स्थिति से निबटने की रणनीति बनाई गई।
बैठक में सामूहिक कोरण्टाईन के लिए उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रेम्बा का चयन किया गया। कोरण्टाईन केन्द्र संचालन के लिए 7 सदस्यीय प्रबंधन समिति बनाई गई जिसमें मुखिया ललिता देवी अध्यक्ष,उपमुखिया वीणा देवी उपाध्यक्ष, पंसस अनूप गुप्ता व भिखारी राम सचिव,ए एन एम ए आराधना कुमारी संयुक्त सचिव,अशोक द्विवेदी, मंजूर अंसारी, बनवारी मण्डल एवं स्थानीय वार्ड सदस्य प्रबंधन समिति के सदस्य बनाये गए।
जो होम कोरण्टाईन में रहेंगे उनके अभिभावकों को शपथपत्र देना होगा। उक्त अवसर पर सहिया, जलसहिया,आंगनबाड़ी सेविका,वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें