बुधवार, 6 मई 2020

कोरोना योध्दाओं को किया गया सम्मानित

कोरोना योध्दाओं को किया गया सम्मानित 
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित हटियाटांड मैदान में बुधवार को पीरटांड़ एवं मधुबन के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया । बाजार सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों को मास्क सैनिटाइजर गमछा एवं चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम पंडितों द्वारा शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू मुख्य अतिथि को मधुबन के जाने-माने समाजसेवी जिन्होंने पिछले लोक डाउन तिथि से अब तक पीरटांड़ के 17 पंचायतों के 197 गांवों सहित जिला के कई गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज बांटने का काम किया है ऐसे भामाशाह दीपक भाई मेपानी ने सम्मानित किया वही अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा को जैन श्वेतांबर सोसायटी के प्रतिनिधि संजीव पांडे ने सम्मानित किया वही सम्मानित होने वालों में पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद मधुबन थाना प्रभारी राउतु होनहागा, पीरटांड़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार मधुबन दिगंबर जैन हॉस्पिटल चिकित्सा प्रभारी डॉ यू एन सिंह सहित प्रशासनिक विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी पुलिस विभाग के अधिकारी पुलिस कर्मी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य कर्मी स्वच्छता विभाग के अधिकारी स्वच्छता कर्मी मधुबन मुखिया निर्मल तुरी, मधुबन संस्थाओं के कर्मी बाजार सेवा समिति के पदाधिकारी सदस्यगण आदि को सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर वक्ताओं ने विशेषकर दीपक भाई में पानी मधुबन के तमाम संस्थानों स्वयंसेवी संगठनों आदि की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में मधुबन के लोगों ने संपूर्ण जिला को मानवता के प्रति एक रास्ता दिखा दिया है मुक्त हस्त दान देकर के लगातार जरूरतमंदों की सहायता मधुबन के लोग कर रहे हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । कार्यक्रम में भरत कुमार साहू रितेश मंदिलवार सुमन कुमार सिन्हा विजय कुमार सिन्हा अभिषेक सहाय अंबिका राय विशाल जैन अमर कुमार तुरी संदीप चौरसिया विद्या भूषण मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें