रविवार, 3 मई 2020

भाकपा माले की रिलीफ टीम ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया अनाज

भाकपा माले की रिलीफ टीम ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया अनाज
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के गमतरिया में भाकपा माले की रिलीफ टीम की ओर से कई जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराया गया। 

इस बाबत पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि इस गांव में कई कमजोर एवं लाचार लोगों को लॉक डाउन में राशन को लेकर परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आपस में अनाज संग्रह कर उन जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने को कहा था। इसी के तहत आज माले के जोनल प्रभारी फोदार सिंह एवं स्थानीय माले कार्यकर्ता शंकर यादव, रूप नारायण महतो समेत अन्य ने वैसे जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें अनाज के रूप में सहयोग किया।

वहीं, माले नेता ने कहा कि अभी भी बहुत से परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है और अधिकांश राशन कार्डधारी परिवारों के कई सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में शामिल नहीं है जबकि इसकी सख्त जरूरत है। क्योंकि नाम नहीं रहने के कारण अधिक सदस्यों वाले परिवारों को भी राशन में कम अनाज मिल रहा है। उन्होंने सभी छूटे हुए परिवारों के नाम से राशन कार्ड तथा राशन कार्डधारी परिवारों के छूटे हुए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल कराने की भी मांग भी की।

शनिवार, 2 मई 2020

बंगाल सरकार की हठधर्मिता, बंगाल गयी बस बैरंग लौटी

बंगाल सरकार की हठधर्मिता, बंगाल गयी बस बैरंग लौटी
गिरिडीह :  शनिवार को बंगाल में फंसे गिरिडीह के मजदूरों व छात्रों को लाने और बंगाल के लोगों को बंगाल पहुचाने गिरिडीह से रवाना हुई 3 बसों और 7 छोटी गाड़ियों को बंगाल के बॉर्डर से ही बैरंग लौटा दिया गया।

गौरतलब है कि बंगाल में गिरिडीह के 90 छात्र व 35 मजदूर फंसे है उन्हें लाने के लिये चैम्बर के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा वाहन भेजा गया था। लेकिन ज्योंहि आसनसोल बॉर्डर पर बस पहुंची उसे रोक दिया गया। बंगाल सरकार की हठ धर्मिता का खामियाजा यह हुआ कि घण्टो बॉर्डर पर बहस के बाद भी स्थिति ढ़ाक के तीन पात वाली हुई। बंगाल पुलिस ने वाहन आगे नही जाने दिया। यह कह गया कि बंगाल सरकार का इस दिशा में कोई दिशा निर्देश उन्हें प्राप्त नही है।

6 लोगों के विरुद्ध मारपीट व मोबाइल छिनने का आरोप , प्राथमिकी दर्ज

6 लोगों के विरुद्ध मारपीट व मोबाइल छिनने का आरोप , प्राथमिकी दर्ज
बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा निवासी वैजू महतो ने गांव के ही 6 लोगों के विरुद्ध मारपीट व मोबाइल छिनने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। घटना बीते 21 अप्रैल की बतायी गयी है लेकिन प्राथमिकी एक मई को दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वन बचाव समिति के अध्यक्ष अनंत सिंह के आदेशानुसार वह गांव के अन्य लोगों के साथ अवैध रूप से कटाई कर जंगल में रखी लकड़ियों को ट्रेक्टर पर लादकर ला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे गंगा सिंह, अशोक ठाकुर, गोबिंद महतो, बहादुर महतो, उमेश महतो एवं रीतलाल महतो ने उनपर और उनके साथियों पर हमला कर दिया। घटना में वह और उनका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाबत थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट को लेकर प्रथामिकी दर्ज किया गया है। मामले की जांच पडताल की जा रही है।

पूजा कर लौट रही महिला की बज्रपात से मौत

पूजा कर लौट रही महिला की बज्रपात से मौत
गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया गांव में शनिवार की सुबह बज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतिका बेरिया ठाकुर टोला निवासी टुपलाल मंडल की 30 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी बतायी गयी।

बताया गया कि सरस्वती शनिवार की सुबह पूजा करने मंदिर गई हुई थी।  वापसी के क्रम में बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

 बताया कि सरस्वती के गांव की और भी महिलाएं थी। जो उससे आगे चल रही थी। लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार का ढांढ़स बंधाया।

विभिन्न चेक पोस्टों पर हुई स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

विभिन्न चेक पोस्टों पर हुई स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 
गिरिडीह :  उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना कोविड-19 के संक्रमण हेतु किये गए पूर्णतया तालाबंदी के दौरान गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विभिन्न राज्यों व जिलों में फंसे हुए स्टैंडर्ड माइग्रेंट लेबर, पिलग्रिम्स, टूरिस्ट, विद्यार्थी एवं अन्य को उनके गृह जिला जाने की अनुमति प्रदान की गई है। 

उक्त परिपेक्ष्य में विभिन्न राज्य व जिला के व्यक्तियों का जिला में आगमन एवं जिला से प्रस्थान के दौरान जिला के प्रवेश व निकास स्थल में इसका जांच किया जाना आवश्यक है। इस हेतु विभिन्न चेक पोस्टों का निर्धारण करते हुए स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी  एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

जिन्हें सहायता पहुंचाने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से किया गया है।
प्रतिनियुक्ति राउंड ओ क्लॉक 6 बजे पूर्वाहन से अपराहन 2:00 बजे तक, 2:00 अपराहन से 10:00 बजे रात्रि तक एवं 10:00 बजे रात्रि से 6:00 पूर्वाह्न तक  हेतु की गई है।

प्रवासी मजदूरों व छात्रों को गिरिडीह लाने का कार्य शुरू, कोलकाता भेजी गयी वाहन

प्रवासी मजदूरों व छात्रों को गिरिडीह लाने का कार्य शुरू, कोलकाता भेजी गयी वाहन
गिरिडीह : लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों व अन्य लोगों को वापस लाने हेतु झारखण्ड सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा पहल शुरू कर दी गई है। 

इसी कड़ी में कोलकाता में फंसे छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाए जाने को लेकर शनिवार को गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स  द्वारा 3 बसों और 7 छोटी गाड़ियों को गाड़ियों को अग्रसेन चौक में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

वाहनों को भेजे जाने से पहले चालकों और सह चालकों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई। इस बाबत चैम्बर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि कोलकाता में 90 बच्चे और 35 अन्य फंसे हैं। उन लोगों से संपर्क के बाद वाहनों की व्यवस्था की गयी।  बताया कि कुछ लोग हावड़ा और कुछ कोलकाता में फंसे हैं उनके लिए वाहन को भेजा जा रहा है।

इस दौरान प्रदीप अग्रवाल, विकास खेतान, दिनेश खेतान, मुकेश जालान, राकेश मोदी, रोहित जालान, सतीश केडिया उपस्थित थे। वहीं कोलकाता में फंसे सभी के साथ समन्वय स्थापित कर वापस लाने में विनय बसईवाला मदद कर रहे हैं।

जानकी नवमी के शुभ अवसर पर जरुरत मंदो के बीच विहिप ने बांटा राशन

जानकी नवमी के शुभ अवसर पर जरुरत मंदो के बीच विहिप ने बांटा राशन 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के आसपास बसे सुदूरवर्ती गांव में विश्व हिंदू परिषद ने महारानी जानकी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया । 

एक सौ जरूरतमंद परिवारों के बीच घर घर जाकर विहिप के कार्यकर्ताओं ने लोगों से लोक डाउन पालन करने की अपील की और उन्हें एक पैकेट अनाज दिया । कहा कि जिस तरह महारानी सीता के जीवन में दुख आए लेकिन उन्होंने उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उसको झेला उसी तरह आज कोरोना रूपी दुख को हराने के लिए और भारत को जिताने के लिए हम सभी लोगों को घरों में रहना होगा सामाजिक दूरी का पालन करना होगा तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।हम सभी इस दुख से उबरेंगे। 

आज माता सीता के जन्मोत्सव पर जरूरतमंदों को याद करने की जरूरत है। महारानी सीता अपने वनवास के कालखंड में जरूरतमंदों के बीच जाकर उनका उद्धार किया था । अनाज वितरण कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख अतुल जैन पीरटांड़ प्रखंड के मंत्री अरुण रजक, गुनायतन परिवार के गौरांग मोनू सहित कई लोग शामिल थे ।

गिरिडीह के कांग्रेसियों ने किया विधायक राजेंद्र के स्वास्थ्य लाभ की कामना

गिरिडीह के कांग्रेसियों ने किया विधायक राजेंद्र के स्वास्थ्य लाभ की कामना
गिरिडीह : बेरमो के कांग्रेस विधायक सह इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री व सूबे के पूर्वमंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना गिरिडीह के कांग्रेसियों ने किया है।

गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी एवं  राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने  ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना किया है। विधायक श्री सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय सचिव एन पी सिंह "बुल्लू बाबू" बलराम यादव, नरेंद्र सिन्हा "छोटन" प्रदीप दराद, संतोष सिन्हा, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद ताजउद्दीन, दिलीप पासवान, अर्जुन मंडल आदि शामिल हैं।

 विदित हो कि विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह पिछले 10 दिनों से  फेफड़े में फंगल इंफेक्शन के कारण रांची के रामप्यारी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बरियातू में एडमिट थे।  लेकिन उनकी तबियत में किसी प्रकार की सुधार नही हुई।  तबीयत अधिक ख़राब होने के कारण केन्द्रीय गृह मंत्रालय से परमिशन मिलने के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु शनिवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है।

पालगंज में मनाया गया जानकी नवमी

पालगंज में मनाया गया जानकी नवमी 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  पालगंज स्थिति बंशीधर मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ जानकी नवमी का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया वही मंदिर प्रवेश आम लोगों के लिए वर्जित रहा । केवल मंदिर के महंत परिवारों ने मिलकर ही  महारानी सीता का जन्मोत्सव मनाया । 

यहां यह बता दें कि पिछले लगभग 600 सालों से सीता जन्मोत्सव श्री बंशीधर मंदिर में मनाया जाता है । इस आयोजन में परिवार के सारे लोग 3 बार ओम का उच्चारण किया एकता मंत्र का जाप विजय महामंत्र का जाप एवं भजन कीर्तन बधाई गीत गाए वही सीता जी के चरित्रों पर प्रकाश डाला गया अंत में आरती उतारी गई एवं शांति मंत्र का जयघोष किया गया ।

 इस अवसर पर लोग अपना कल्याण परिवार कल्याण समाज प्रदेश देश एवं विश्व कल्याण की कामना की सीता माता से आराधना कर कोरोना महामारी जल्द से जल्द विश्व से समाप्त हो इसके लिए प्रार्थना की गई ।

नियमों का पालन कर ही बैंक या बीसी से करे राशि की निकासी : एलडीएम

नियमों का पालन कर ही बैंक या बीसी से करे राशि की निकासी : एलडीएम
जमुआ/ गिरिडीह  : अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि  प्रधानमंत्री जनधन खाता महिला लाभार्थियों को आर्थिक राहत सीधे उनके खाते में जमा की जाएगी ताकि वे पिछली बार की तरह चरणबद्ध तरीके से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कोविड 19 राहत राशि 500 की निकासी कर सकें। 

आपकी राशि आपके खाता में ही रहेगा । आवश्यकता अनुरूप ही राशि की निकासी करें अनावश्यक बैंक या बीसी केन्द्र में भीड़ लगाने से हर सम्भव बचे अफ़वाह पर कदापि  ध्यान न दे।   सभी शाखा प्रबंधको व बीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। खाता का अंतिम संख्या 0, 1 वाले 4 मई,2,3 वाले को 5 मई,  4 ,5 वाले 6 मई, 6,7 वाले 8 मई व 8,9 वाले 11 मई को आवष्यकतानुसार व सुविधानुसार सुरक्षित रूप से राशि निकासी बैंक या बीसी से ही   करें। विषम परिस्थितियों में भी बैंक व  बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बीसी की इस दिशा में अहम भूमिका है। ग्राहकों को सेनेटाइज्ड कर ही सावधानी ,सतर्कता बरतते हुए राशि भुगतान करें।  

 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि    मनरेगा,पेंशन, कोविड राहत ,गैस सब्सिडी व अन्य राशि की निकासी अपना आधार नम्बर व फिंगरप्रिंट देकर अनाधिकृत ब्यक्ति से न करें अगर क्षेत्र में इस तरह का अवैध कार्य करते है तो शीघ्र प्रशासन को जानकारी दे कानूनी कार्रवाई होगी। बैंक बीसी पूर्व की तरह अपनी सराहनीय भूमिका जारी रखे। जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ,हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय व नवडीहा ओपी प्रभारी ने कहा कि  सभी बैंक शाखाओ में ग्रामीण पुलिस को सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए लगाया गया है।

बारह प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारन्टीन

बारह प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारन्टीन
तिसरी/ गिरिडीह   : हरियाणा के गुडगांव से अपने घर वापस आये 12 प्रवासी मजदूरों को पुलिस प्रशासन ने तिसरी कस्तूरबा विद्यालय में क्वारन्टीन किया गया। इनमें 11 मजदूर चन्दौरी व एक सतगांवा का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार सभी प्रवासी मजदुर चार पांच दिन पहले गुडगांव से पैदल ही घर की ओर निकल गये। बीच रास्ते मे झारखंड की एक ट्रेवल वाहन लौट रही थी। जिस पर सवार होकर देवरी के मंडरो तक फिर एक टेम्पु में तिसरी तक पहुंचे। पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर एसआई साधन कुमार ने सभी का स्थानीय अस्पताल में  स्वास्थ्य जांच कराया बाद में उन्हें क्वारन्टाइन सेंटर कस्तूरबा विद्यालय में संजय सिन्हा के देख रेख में रख दिया। 

इन मजदूरों में संजय यादव, युगल रविदास, नारायण कुमार, लखन दास, नरेश रविदास, दीपक कुमार, राम प्रवेश कुमार, हरी रविदास आदि शामिल हैं।  बीडीओ के निर्देश पर विक्की सिन्हा व मिथलेश कुमार द्वारा सेंटर में उनके लिये सेनिटाइजर, मास्क व खाने पीने की समान की व्यवस्था की गयी है।

चार प्रवासी मजदूर शनिवार को पहुंचे बगोदर

चार प्रवासी मजदूर शनिवार को पहुंचे बगोदर
बगोदर/गिरिडीह  :  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगे लाॅकडाउन में फंसे देश के विभिन्न राज्य में झारखंड के मजदूरों मे शनिवार की सुबह बगोदर प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के चार मजदूर तेलंगाना से रांची लौटे है। जिसमें अलगडीहा के उगन धोबी पोचरी के प्रमेशवर महतो व गिरधारी महतो तथा औंरा पंचायत केरा दामा गांव अरबिंद कुमार शामिल है। 

जहां इन मजदूरों को राज्य सरकार के द्वारा चल रही बस सेवा से सीओ आशुतोष कुमार ओझा के द्वारा रांची से बगोदर लाया गया। जहाँ इन मजदूरों को बगोदर के चेक नाका में स्वास्थ्य जांच  कर उनके गांव भेजा गया है। इसे लेकर सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि इन सभी मजदूरों को  सबसे पहले पंचायत सचिवालय में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन  किया जायेगा। 

वही मुखिया को यह जवाबदेही दिया गया है कि इन सभी को क्वारंटाइन अवधि के दौरान सही रूप से इसकी देख भाल करे। लौटे मजदूरों ने बताया कि वो सभी आंध्र प्रदेश में फंसे हुए थे।जिन्हें लाॅकडाउन के दौरान बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।वही भोजन की भी समस्या हो रही थी।वही मजदूरों ने राज्य सरकार के द्वारा लिए गए फैसले पर उन्होंने आभार प्रकट किया है।