भाकपा माले की रिलीफ टीम ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया अनाज
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के गमतरिया में भाकपा माले की रिलीफ टीम की ओर से कई जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराया गया।
इस बाबत पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि इस गांव में कई कमजोर एवं लाचार लोगों को लॉक डाउन में राशन को लेकर परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आपस में अनाज संग्रह कर उन जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने को कहा था। इसी के तहत आज माले के जोनल प्रभारी फोदार सिंह एवं स्थानीय माले कार्यकर्ता शंकर यादव, रूप नारायण महतो समेत अन्य ने वैसे जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें अनाज के रूप में सहयोग किया।
वहीं, माले नेता ने कहा कि अभी भी बहुत से परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है और अधिकांश राशन कार्डधारी परिवारों के कई सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में शामिल नहीं है जबकि इसकी सख्त जरूरत है। क्योंकि नाम नहीं रहने के कारण अधिक सदस्यों वाले परिवारों को भी राशन में कम अनाज मिल रहा है। उन्होंने सभी छूटे हुए परिवारों के नाम से राशन कार्ड तथा राशन कार्डधारी परिवारों के छूटे हुए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल कराने की भी मांग भी की।