शुक्रवार, 1 मई 2020

जरूरतमंदों के बीच अनाज एवं भोजन का वितरण

जरूरतमंदों के बीच अनाज एवं भोजन का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के करणपुरा नावाडीह एवं घोरबाद में गिरिडीह के पूर्व भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के निर्देश में पीरटांड़ प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच अनाज का पॉकेट एवं खिचड़ी रोटी  सेव आदि का वितरण किया । 
इस अवसर पर करणपुरा में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण एवं 25 लोगों के बीच अनाज का वितरण किया गया वही नावाडीह में 10 लोगों के बीच अनाज के पॉकेट का वितरण किया गया जबकि घोरबाद में 15 लोगों के बीच अनाज का पॉकेट एवं भोजन का वितरण किया गया ।

 इस अवसर पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष, सहित भरत कुमार साहू बालेश्वर यादव भोला नाथ पाठक अरविंद कुमार बरनवाल जीवलाल पंडित चोला गोप पंचम सिंह सहित कई लोग शामिल थे पंचम सिंह सहित कई लोग शामिल थे। मौके पर लोगों को साबुन से हाथ धोने के क्रिया के बारे में समझाया गया वही लोग डॉन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई ।

सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने किया अनाज का वितरण

सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने किया अनाज का  वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह :  भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिडीह जिला सांसद प्रतिनिधि सह गिरिडीह के पूर्व चेयरमैन दिनेश यादव ने शुक्रवार को पालगंज पंचायत के महादेवडीह में जरुरत मंदों के बीच अनाज का वितरण किया ।

 इस अवसर पर उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी लोक डाउन का पूर्णतः पालन करें, आप सभी अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें । जरुरत पड़ने पर ही मुंह में मास्क लगाकर बाहर निकले और समाजिक दूरी बनाए रखें ।कोरोना से उबरने का यही एक उपाय है ।

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अनाज का वितरण

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अनाज का वितरण


गिरिडीह :  अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मजदूर कल्याण सेवा संघ ( राष्ट्रीय एकता भारत सरकार) के जिला संगठन सचिव रोहित वर्मा जी के द्वारा पांडेडीह पंचायत के बेरगी तथा फुलजोरी गांव में अति गरीब मजदूर के साथ बेबस, लाचार, असहाय मजदूरों के बीच अनाज एवं हरी सब्जियों का वितरण किया गया।  

इस दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि घर में रहे और सुरक्षित रहें और लोक डॉन का पालन करें l

प्रवासी मजदूरों और छात्रों की वापसी के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध

प्रवासी मजदूरों और छात्रों की वापसी के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध
गिरिडीह : लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को घर वापसी को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से आदेश मिलते ही राज्य सरकार जरूरी कदम उठा रही है।

 इसी कड़ी में  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के वापस लाए जाने के बाबत आवश्यक जानकारी दी।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार से मिले आदेश के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  सभी को वापस लाकर स्क्रीनिंग कर उनके स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। बताया कि बाहर से आने वाले सभी को 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। 

उपायुक्त ने कहा कि जो लोग खुद वापस आने या जाने में सक्षम है वैसे लोग आवेदन कर पास प्राप्त कर सकते हैं। खुद से आने जाने में मास्क सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करना आवश्यक होगा।

वहीं होम क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद सभी प्रवासी मजदूर रोजगार सेवक के पास जॉब कार्ड को लेकर आवेदन कर सकते हैं। उन्हें शीघ्र ही जॉब कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 5 किलोमीटर के रेडियस में काम उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि उनके जीविकोपार्जन में कोई परेशानी नही हो।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप

नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप
घटना के छह दिनों बाद हुआ मामले का खुलासा , जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 6 दिनों पूर्व की है। गुरुवार को पीड़िता को साथ लेकर उसके माँ -पिता  थाना पहुंच घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। 

आवेदन में बताया कि बीते 24 अप्रैल 2020 की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे प्रतिदिन की तरह उनकी बेटी पुराने घर से उनका खाना लेकर नया घर आई और  खाना देकर वह पुराने घर लौट गई। लेकिन उसके घर पहुंचते ही दो बच्चों का पिता आरोपी युवक जबरन घर में घूस गया और उनकी छोटी पुत्री को डरा धमका कर अंदर बैठा दिया और बड़ी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान जब मेरी पत्नी पुराना घर आई तो घर अंदर से बंद था। काफी आवाज दिए जाने पर दरवाजा खोल आरोपी उन्हें धक्का मार कर भाग गया। और भागते हुये उंसने यह धमकी भी दिया कि यदि गांव वाले य्या पुलिस को घटना की सूचना दिया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। 

थाना प्रभारी सुरेश  कुमार मण्डल ने कहा कि पीड़िता  से पूछताछ की गई है और आवेदन के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।   

बगोदर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को किया गिरफ्तार

बगोदर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को किया गिरफ्तार
 गिरिडीह: जिले की बगोदर पुलिस ने हथियार के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक खाली मैग्जिन, लुट गया पिकअप वैन तथा लुट मे प्रयोग किया एक बाइक जब्त भी किया है।

एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने गुरूवार को बगोदर थाना मे प्रेस वार्ता कर बताया कि मुंडरो घुठिया पेसरा पक्की सड़क पर रोड ब्लाॅक कर हथियार के बल पर बुधवार की सुबह एक पिकअप वैन को लुट लिया था। बगोदर पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए लुटे गये पिकअप के साथ एक अपराधी को महुआटांड जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद चार अन्य अपराधी के शामिल होने की जानकारी हुई। बगोदर थाना प्रभारी ने अपराधी सरगना(एनएसपीएम) के मुख्य सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश पाण्डेय उर्फ उमेश दास चुकचुको बिष्णुगढ को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में 11 मामले दर्ज है।वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है।  इसके आलवे छोटु प्रसाद उर्फ छोटी महतो ग्राम नउवाडीह बिष्णुगढ, अनिल कुमार महतो ग्राम मुंडरो,  मुकेश राणा ग्राम सरहता थाना इटखोरी, एवं एनएसपीएम  सरगना उमेश गिरि को बिहार नवादा से गिरफ्तार किया है। 

 प्रेस वार्ता मे बगोदर सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सअनि रजनीश कुमार राजकिशोर शर्मा वेद प्रकाश पाण्डेय शामिल थे। वही लुटे गये पिकअप वैन के मालिक मंझिलाडीह निवासी प्रदीप साव के आवेदन पर बगोदर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पिकअप वेन से जा टकरायी कार, टक्कर में चालक गम्भीर

पिकअप वेन से जा टकरायी कार,  टक्कर में चालक गम्भीर
तिसरी/गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी मुख्य सड़क पर खड़ी एक पिकअप वेन से एक तेज रफ्तार स्विप्ट डिजायर कार जा तकरायी। घटना में कर का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों वाहनो को कब्जे में ले घायल चालक को इलाज हेतु तिसरी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गुरुवार सुबह की है

घटना के बाबत घायल चालक ब्रिजवन चौधरी  ने बताया कि वह बीते 28 अप्रैल को अपनी स्विप्ट डिजायर कार से कोटा से दो लड़की को छोड़ने गोड्डा गया था। वापसी के क्रम में राह भटक गया तो किसी ने हाइवे सड़क पकड़ने हेतु यह रास्ता बताया। गाड़ी चलाते समय आचानक लग गयी और कार सड़क किनारे खड़ी पिकअप वेन के पीछे से टक्कर मार दिया। 

घटना में स्विप्ट डिजायर का शीशा व आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि पिकअप वेन को पीछे नुकसान हुआ है। हालांकि चालक को छाती में गंभीर चोट लगी है।

विहिप ने किया माता सीता का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह

विहिप ने किया माता सीता का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह 
पीरटांड़/गिरिडीह :  विश्व हिंदू परिषद पीरटांड़ के अध्यक्ष हीरालाल प्रसाद ने पीरटांड़ के लोगों से 2 मई को सीता नवमी के शुभ अवसर पर सीता माता का जन्मोत्सव आयोजन करने का आग्रह किया है।  

उन्होंने कहा है कि लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए लोग अपने-अपने घरों में ही 2 मई को परिवार के साथ माता सीता का जन्मोत्सव मनायें। कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए परिवार के लोग घरों में बैठकर सामूहिक रूप से 3 बार ओम का उच्चारण, एकता मंत्र का जाप, विजय महामंत्र का जाप, भजन, बधाई गीत, सीता चरित्र का व्याख्यान सीता जी की आरती, भारत माता की आरती, शांति मंत्र, जय घोष एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन करें। 

साथ ही अपना, अपने परिवार, समाज, प्रदेश, देश एवं विश्व कल्याण की कामना करें। सीता माता से आराधना करें की कोरोना महामारी जल्द से जल्द विश्व से समाप्त हो जाए और लोगों को राहत मिले ।

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित
सरिया/ गिरिडीह  : लॉक डाउन की वजह से जहां सभी शिक्षण संस्थान  बंद है और विद्यार्थी घर में बैठने को मजबूर है। ऐसी विषम परिस्थिति में सरिया कॉलेज द्वारा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री मुहैया कराया जा रहा है ताकि अध्ययन व शिक्षण कार्य लॉक डाउन में बाधित ना रह सके। विद्यार्थी घर में ही रहकर ही सभी विषयों का अध्ययन कर रहे हैं। 

इस संबंध में सरिया कॉलेज राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने बताया कि कॉलेज के ओर से राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं वाणिज्य विभाग समेत अन्य विषयो के विद्यार्थियों को ऑनलाइन व व्हाट्सएप  ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।  वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि ऑनलाइन  पढ़ाई से सरिया कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी  लाभान्वित हो रहे हैं। कॉलेज की ओर से इस तरह की पहल किए जाने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त  है । 

विद्यार्थियों का कहना है की इस विषम परिस्थिति में भी हमारे शिक्षकों ने घर में रहने व सुरक्षित रहने की अपील करते हुये पाठ्यक्रमानुसार अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में रीना कुमारी, निशा कुमारी, आकाश मंडल, मयंक कुमार, काजल कुमारी, बबलू मोदी, राहुल कुमार, सलेहा परवीन, प्रीति कुमारी, रुस्तम अंसारी ,बब्लू कुमार,सोनम कुमारी, हरि प्रिया ,दिलीप पासवान ,आरोही की भूमिका सराहना रही है।

आजसू पार्टी ने जरूरतमन्दों को बांटा अनाज

आजसू पार्टी ने जरूरतमन्दों को बांटा अनाज 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पालगंज में गुरुवार को गिरिडीह जिला आजसू पार्टी की ओर से जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया। 

आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि लोक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं सभी का रोजगार बंद है जिस कारण कुछ परिवारों में भुखमरी हो गई है जिसको देखते हुए सांसद के निर्देश पर पार्टी  गांव-गांव में जाकर अनाज वितरण कर रहीं है। 

उसी कड़ी में गुरुवार को पालगंज में अनाज का वितरण किया गया। उनके साथ मुखिया पति कोलेश्वर दास वार्ड सदस्य गुंजन बक्शी, पंचायत स्वयंसेवक विष्णु कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव ने किया रक्तदान

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव ने किया रक्तदान
गिरिडीह : भारतीय रेड क्रॉस ने इस लॉक डाउन पीरियड में यह संकल्प ले रखा है कि रक्त की कमी से जिले में किसी को मरने नही दिया जायेग।  रेड क्रॉस के इसी संकल्प को साकार करते हुए गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव अमित बाछूका ने रक्त के जरूरत मंद गोपाल शर्मा को एक यूनिट रक्त दान कर उनके जीवन की रक्षा किया।

अमित के इस कार्य की भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी, डॉ तारकनाथ देव् समेत अन्य पदाधिकारियों के अलावे मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने काफी सराहना की तथा उनके इस पुनीत कार्य हेतु उन्हें साधुवाद दिया। मौके पर गिरिडीह ब्लड बैंक के चिकित्सक समेत सभी कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में गुरुवार को मुखिया कांति देवी की अध्यक्षता में पालगंज के ऑनलाइन राशन कार्ड धारियों के बीच 2 माह का चावल 20 किलो करके बांटा गया।

 मौके पर मुखिया कांति देवी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉक डॉन लगाया गया है जिस कारण मजदूर वर्ग में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।  जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार घरों में जाकर अनाज का वितरण कर रही है। राशन कार्ड धारियों को 2 महीने का राशन पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन जिन लोगों के यहां राशन कार्ड नहीं था और वह राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन कर चुके थे वैसे परिवारों को भी आज 20 किलो करके चावल उपलब्ध कराया गया। सरकार किसी भी कीमत पर कृत संकल्पित है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं मरेगा ।

 चावल वितरण में मुखिया कांति देवी के अलावे पंचायत सचिव विश्वनाथ तिवारी मुखिया पति कोलेश्वर दास, वार्ड सदस्य भोला पांडे, गोविंद मल्लाह, पंचायत स्वयंसेवक विष्णु कुमार, मनोज साव सहित कई लोग शामिल थे ।