समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 26 अप्रैल 2020
डीएसओ ने किया गिरिडीह एवं गांडेय के विभिन्न गांवों में अनाज वितरण

पालगंज में परम्परागत तरीके से मनाया गया अक्षय तृतीया महोत्सव

माले की रिलीफ टीम ने शुरू किया जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था

बिहार: छपरा में ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत 10 की मौत

शनिवार, 25 अप्रैल 2020
जहर खाने से हुई महिला की मौत

माले ने की बालमुकुंद के मजदूरों की मजदूरी भुगतान की मांग

करोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रामीण पूरी तरह से तैयार

पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन चोर गिरफ्तार

हाइटेंशन का तार गिरने से उपभोक्ताओं के घर के बिजली उपकरण जले
हाइटेंशन का तार गिरने से उपभोक्ताओं के घर के बिजली उपकरण जले
लगी पुवाल में आग
सरिया/गिरिडीह : शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी गांव के मंझलाडीह टोला में हाईटेंशन बिजली तार गिरने से तबाही मच गई। इलाके के लगभग 50 से 55 घरों के मीटर, फ्रीज, टीवी, इन्वर्टर समेत अन्य बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए।
घटना से पूरे गांव में अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया।
इस घटना से न केवल बिजली उपकरणों को नुकसान पहुंचा बल्कि इससे मनोज ठाकुर के पुआल में भी आग लग गई। हालांकि ग्रामीण अशोक ठाकुर, संजय रजक, सज्जाद आलम, विजय रजक, पिंटू रजक, बिनोद रजक आदि ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। इधर घटना की जानकारी फौरन बिजली विभाग को दी गई। जिसके बाद बिजली बंद हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार का तार टूट कर 440 वोल्ट तार पर अटक गया जिस कारण से उनके घर के कई बिजली उपकरण बर्बाद हो गए।
लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। बावजूद इसके विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा दिखाई दिया।
इस शॉर्ट सर्किट में फूलचंद रजक, रूपलाल रजक, विजय रजक, महेंद्र रजक, महेश रजक, नुनुचंद रजक, राजकुमार रजक, महावीर रजक, बंटी रजक, दुलारी देवी, सारो देवी, सफू रजक, सनी रजक, शिब शंकर रजक, मनोज ठाकुर, अपील ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, अशोक ठाकुर, राजू ठाकुर, मालती देवी, बद्री धोबी, महादेव रजक, लक्ष्मण धोबी, युगल रजक, भरत रजक, गुलो धोबी, त्रिलोकी साव, शयमलाल हज़ाम, जितेंद्र रजक आदि ग्रामीणों का ख़फ़ी नुकसान हुआ है।
हादसे की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया मनोहर यादव पहुंचे और विभाग व प्रशासन को मामले की सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

गिरिडीह में मौसम का मिजाज बदला तो मची तबाही
गिरिडीह में मौसम का मिजाज बदला तो मची तबाही
गिरिडीह: शनिवार की दोपहर गिरिडीह में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने लगी। फिर जोरदार हवा के साथ मसलाधार बारिश शुरू हुई।
हालांकि सुबह से मौसम काफी अच्छी थी लेकिन दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक मौसम खराब होना शुरू हुआ और तेज आवाज के साथ बिजली कड़कना शुरू हुआ। पल भर में ही जमकर मूसलाधार शुरू हुई।
शहर का बदल गया नजारा :
लगभग एक घण्टे बाद जब बारिश छूटी, तो शहर का नजारा भी बदल गया। कई हिस्सों में बिजली के तार टूटे, तो कई स्थानों पर बिजली के पोल भी टूट कर धराशयी हो गये। स्ट्रीट लाइट के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये। हवा के रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्र के कोलडीहा मुहल्ले में जहां एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ धराशयी हो गया।
बीच सड़क पर पेड़ के गिरने से गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग का आवगमन कुछ पल के लिए बाधित हो गया। इसी इलाके में मुफ्फसिल थाना भी मौजूद है। बाद में स्थानीय लोगों ने पेड़ की डालियों को काटकर आवागमन शुरू कराया। हालांकि इस कारण कई इलाकों में विधुत व्यवस्था बिगड़ गयी है। बिजली पोल और तार के क्षतिग्रस्त होने से कई मुहल्लों की बिजली गुल हो गयी है। कब तक दुरुस्त होगी यह सोंच उपभोक्ता खासे परेशान हैं। हालांकि विभाग उसे दुरुस्त करने में जुट गयी है।

मनाई गई परशुराम भगवान की जयंती

मुखिया ने बाटा अनाज, दिया रमजान की मुबारकबाद
