मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

माले ने किया मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा, किया दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

माले ने किया मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा, किया दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
गिरिडीह : भाकपा माले नेता राजेश कु0 यादव तथा राजेश सिन्हा ने एक संयुक्त बयान जारी कर महाराष्ट्र में दो साधुओं तथा उनके वाहन चालक की चोर की अफवाह में निर्मम तरीके की गई हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

माले नेताओं ने कहा कि एक संवैधानिक देश तथा सभ्य समाज के भीतर इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है तथा इसके दोषियों को भी कितनी भी सजा दी जाए वह भी कम होगी।

नेताद्वय ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि इस देश में इस तरह की घटनाओं को भी सांप्रदायिक नजरिए से देखा जाता है। कुछ घटनाओं के बाद मॉब लिंचिंग के आरोपियों का स्वागत और सम्मान करने का भी शर्मनाक नजारा देखने को मिल चुका है।

कानून हाथ में लेकर इस तरह की किसी भी घटना की हम निंदा करते हैं और शासन तथा सरकार से तत्काल ऐसी घटनाओं पर रोक लगाते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी करते हैं।

बेवजह सड़क पर घुमने पर हुई करवाई एक दर्जन बाइक जब्त

बेवजह सड़क पर घुमने पर हुई करवाई एक दर्जन बाइक जब्त
बगोदर/गिरिडीह :  बगोदर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी ने मंगलवार को सड़क पर बेवजह बाइक पर घुमने वालों दर्जन भर बाइक को जब्त किया है। साथ ही बाइक पर सिंगल तथा कार में दो ही व्यक्ति ही जरूरी काम पर निकलने का निर्देश दिया गया।

 बगोदर सीओ आसुतोष ओझा के अलावा बगोदर थाना प्रभारी बगोदर चौराहों पर पहुंचकर कई दोपहिए ओर चार पहिए वाहन के चैकिंग अभियान चलाकर कागजात की जाँच किए। वहीं लॉकडाउन में बेवजह घुमने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कई दोपहिए वाहन को जब्त किया।  

सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए कोई भी वस्तु की खरदारी करने को लेकर प्रेरित भी प्रशासन के द्वारा लगातार किए जा रहें हैं।  लॉक डाऊन टू उलघन को लेकर बगोदर पुलिस के द्वारा एक दर्जन वाहन को जब्त किया गया है । इस दौरान आपत कालीन व मेडिकल सविसेस की जब्त बाइक को छोड़ी गयी हैं । वही अन्य जब्त वाहनों को लॉक डाऊन उलघन को लेकर जुर्माना राशि लगायी जायेगी । इसके साथ ही थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लॉक डाऊन टू के दौरान जारी रहेगा । 

पंचायत भवन में किया गया एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन

पंचायत भवन में किया गया एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत भवन में सोमवार रात्रि एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

 मुखिया पति कोलेश्वर दास ने बताया कि पालगंज महादेवडीह निवासी अर्जून स्वर्णकार के पुत्र ब्रम्हदेव स्वर्णकार बोकारो जिला अंतर्गत तेलो से सोमवार रात पैदल घर पहुंच गया। जिसे गांव वालों ने पालगंज पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन भवन पहुंचा दिया। जहां उसे क्वॉरेंटाइन 14 दिनों के लिए कर दिया गया है।

मंगलवार सुबह महादेवडीह कि सहिया रीना देवी ने पंचायत भवन आकर उस का जायजा लिया ।

पूर्व विधायक ने किया पीरटांड़ के कई गांवों में सामानों का वितरण

पूर्व विधायक ने किया पीरटांड़ के कई गांवों में सामानों का वितरण 
पीरटांड़/ गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी के गिरिडीह विधानसभा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने मंगलवार को पीरटांड़ के कई गांव में मोदी आहार बना हुआ भोजन मास्क एवं साबुन आदि का वितरण किया। 

मंगलवार को पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज मथानी चौक केवट टोला बरदही भलुआ पहाड़ी एवं बिशनपुर के गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच बना हुआ भोजन खिचड़ी रोटी सब्जी सेव भुजिया सत्तू चूड़ा एवं मोदी हार पैकेट का वितरण किया पालगंज चिलगा एवं बिशनपुर पंचायत के गांव में 200 पॉकेट अनाज का वितरण पूर्व विधायक की तरफ से किया गया।

 इस मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सामानों का वितरण किया गया वहीं पूर्व विधायक ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी साथ ही साथ कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक किया । कहां की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में जरूरतमंदों के बीच जरूरत की पूर्ति कर एक अजीब सी शांति मिलती है ।

 उनके साथ प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंद्र राय भरत साहू बबलू साहू श्याम प्रसाद फलेंद्र सिंह अजय सिंह बबलू सिंह बसंत सिंह प्रदीप सिंह बद्री मल्लाह नीलकंठ मल्ला गोविंद मल्लाह सहित कई लोग शामिल थे ।

तिसरी में चला वाहन चैकिंग अभियान, कई वाहन जब्त

तिसरी में चला वाहन चैकिंग अभियान, कई वाहन जब्त
तिसरी/गिरिडीह : तिसरी में लॉक डाउन की सख्ती से पालन करवाने के लिये पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।  बेवजह काम की बहाना बनाकर घूमने वाले तथा बाइक से घरों से निकलने वाले लोगो पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुये कई बाइक जप्त किया है। 

 पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक वाले चालक और बाइक पर तीन लोड की सवारी वाले बाइक को जप्त कर लिया है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह भी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने जांच अभियान चला कर कार्यवाही किया।

 इधर सब इंस्पेक्टर साधन कुमार ने बताया 20 गाड़ी का चलान कटा गया है। इस मौके पर एसआइ साधन कुमार, अमोद कृष्ण झा, रोशन कुमार सहित कई जवान मौजूद थे।

बज्रपात के चपेट में आकर एक युवती की मौत, दो गम्भीर

बज्रपात के चपेट में आकर एक युवती की मौत, दो गम्भीर
गिरिडीह :  जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के टेसाफूली गांव में मंगलवार को तेज आवाज के साथ हुई व्रजपात से एक आदिवासी युवती की मौत गांव में हो गयी। वहीं घटना में दो और युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं। दोनों का ईलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

व्रजपात की चपेट में आने से जिस युवती की मौत हुई है, वह टेसाफूली गांव निवासी साधु मुर्मु की बेटी सुनीता कुमारी थी। वहीं दो अन्य युवतियों में मथुरा मुर्मु की बेटी मालती कुमारी और सुरेश हेम्ब्रम की बेटी अनिता कुमारी शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुरेन्द्र झा, एएसपी दीपक कुमार, मेडिकल टीम और डुमरी थाना प्रभारी आदि टेसाफूली गांव पहुंचे। अधिकारियों ने अपने स्तर से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार और जीवन-यापन के लिए 10 हजार रुपये नगद दिया।

जानकारी के अनुसार मृतिका सुनीता कुमारी अपनी दो सहेलियों अनिता व मालती के साथ पशु चराने गांव के मैदान गई हुई थी। इसी दौरान मुसलाधार बारिश के साथ व्रजपात भी हुआ। जिसकी चपेट में ये तीनों आ गयीं। इसकी जानकारी गांव के वार्ड सदस्य ने पुलिस को दी। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

रविवार, 19 अप्रैल 2020

जमुआ पुलिस ने गरीबों के बीच घूम घूम कर किया भोजन का वितरण

जमुआ पुलिस ने गरीबों के बीच घूम घूम कर किया भोजन का वितरण
जमुआ पुलिस द्वारा क्षेत्र में नित्य भोजन एवं सूखा राशन का होगा वितरण : थाना प्रभारी

जमुआ/गिरिडीह  :रविवार को जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों एवं गांवों में गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन का किया गया वितरण।

         जानकारी के मुताबिक जमुआ थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों की आर्थिक मदद से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं चौक चौराहों में  नित्य भोजन एवं सूखा राशन गरीबों के बीच वितरण किये जाने की शुरुवात रविवार से किया गया।

   इस बाबत थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश मे लगे लॉक डाउन से नित्य कमाने खाने वाले गरीबों के बीच काफी परेशानी है जिसे चिन्हित कर हम और हमारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से गरीबों के बीच भोजन वितरण करने की शुरुवात की गई है कहा कि पूर्व से जमुआ अस्पताल गेट के निकट पुलिस कम्युनिटी किचेन चल रहा है जहां नित्य 80 से 90 लोगों को भोजन करवाया जा रहा है। लेकिन गांवों में बसने वाले गरीब परिवार इस लाभ से वंचित रह रहे थे।

जिसे देखते हुवे हमलोगों ने रोस्टर के अनुसार घूम घूम कर भोजन का वितरण करने की शुरुवात आज से किया हूँ, कहा कि इसके अलावे आवश्यकतानुसार सूखा राशन भी दिया जाएगा।कहा कि यह सिलसिला जमुआ पुलिस की ओर से लगातार जारी रहेगा।श्री कुमारी ने कहा कि भोजन वितरण के दौरान लोगों से लॉक डाउन एवं शोसल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने हेतु उत्प्रेरित भी किया जा रहा है।कहा कि भोजन के अलावे सेनिटाइजर,मास्क,साबुन आदि भी दिया जा रहा है।

       मौके पर सबइंस्पेक्टर अभिषेक रंजन,मनिता कुमारी,एएसआई नोशेर खान, संजीव पाल, रणधीर सिंह,महेंद्र यादव सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।

घरों में कि गयी संघ की प्रार्थना

घरों में कि गयी संघ की प्रार्थना 
पीरटांड़/गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी संगठन के संयुक्त  आह्वान पर रविवार संध्या 5:30 बजे संघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में परिवार सहित संघ की प्रार्थना की ।  
कार्यकर्ता बंधु गन अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी को बनाते हुए संध्या 5:30 बजे सपरिवार खड़ा होकर संघ प्रार्थना गीत समवेत गायन किया । मौके पर कहा है कि इस वैश्विक महामारी आपदा के समय में भी कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों की सक्रियता चिंता का विषय है राष्ट्रीय एकात्मता और अखंडता बनी रहे इसके लिए संघ परिवार एवं भाजपा परिवार कृत संकल्पित है।

 संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर एकता का संदेश देने के आशय से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम पीरटांड़ के पालगंज मधुबन चिरकी सहित कई स्थानों में की गई ।

हार्डकोर नक्सली शमशेर मियां उर्फ मास्टर गिरफ्तार

हार्डकोर नक्सली शमशेर मियां उर्फ मास्टर गिरफ्तार


गिरिडीह (पीरटांड़)।  भाकपा माओवादी के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।इस अभियान में छापेमारी के दौरान डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाड़ीह मोड़ के पास भागने के क्रम में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ में हुआ नक्सली होने का खुलासा :

बताया गया कि मंझलाड़ीह मोड़ के पास पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा,जिसको सशस्त्र बलो के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिससे पूछ ताछ करने पर उसने अपने परिचय भाकपा मावोवादी के सदस्य नवी मियां उर्फ शमसेर मियां उर्फ मास्टर पिता नाजो मियां साकिन बरगंडा थाना डुमरी का बताया।जिसे पुलिस जे द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार भाकपा माओवादी पर गिरिडीह के कई थानों पर दर्जनों मामला दर्ज है।इस विशेष अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज सिंह,पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद,मधुबन थाना प्रभारी राऊतु  होनहागा,कनीय पुलिस अवर निरीक्षक डुमरी जैना बालमुचु तथा सीआरपीएफ 154 बटालियन के अजय कुमार राजनिकर, असिस्टेंट कमांडेंट राज्यवर्धन सिंह,तथा जिला के सैट 16 एवं सैट 17 के पुलिस जवान शामिल थे।

दर्जनों कांड में शामिल है गिरफ्तार माओवादी:

पीरटांड़ थाना में कांड संख्या 32/10 ,धारा 147/148/149/120B/302/427भादवी,27आर्म्स एक्ट ,3/4विस्फोटक अधिनियम 17 सीएलए एक्ट एवं 13 यू ए पी एक्ट सहित कांड संख्या 19/13,कांड संख्या42/08,कांड संख्या 47/05 सहित पीरटांड़ थाना में चार मामले दर्ज है। वहीं डुमरी थाना में भी चार कांड दर्ज है। कांड संख्या 52/2001 ,कांड संख्या 37/16 ,कांड संख्या 13/09,कांड संख्या 32/10  ,निमियाघाट थाना में, कांड संख्या 75/2004, मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 277/05, कांड संख्या 405 दिनांक 08/01/07 ,सरिया थाना में कांड संख्या 216/99,कांड संख्या 325/08, बगोदर थाना में कांड संख्या 28/10 तथा बिरनी थाना में कांड संख्या 31/09 के तहत मामला दर्ज है।



मिट्टी का चाल धंसने से दो महिलाओं की हुई मौत, दो घायल

मिट्टी का चाल धंसने से दो महिलाओं की हुई मौत, दो घायल


गिरिडीह : गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव में रविवार को मिट्टी की चाल धंस जाने से दबकर 2 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो घायल है। मृतकों में सुमित्रा देवी और शकुंतला देवी शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।


मिली जानकारी के मुताबिक गांव की कुछ महिलाएं घर की पुताई करने हेतु मिट्टी लाने गयी थी। गड्ढे से सभी मिट्टी कोड़ ही रही थी इसी दौरान उपर का चाल धंस गया जिसमें सभी दब गई। हल्ला पर ग्रामीण जुटे और सभी को बाहर निकाला। जिसमें 2 की मौत हो गई है। 

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना में घायल अन्य दो महिलाओं का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल  रहा है।


जरूरतमन्दों के बीच तीसरे चरण में किया गया अनाजों का वितरण

जरूरतमन्दों के बीच तीसरे चरण में किया गया अनाजों का वितरण
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेदशिखरजी स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट व भारतवर्षीय दिगंबर जैन क्षेत्र कमेटी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए बेरोजगार, असहाय लोगों के लिए मानवीय क्षेत्र में सहयोग कार्य पिछले कई दिनों से निरंतर कर रहा है, ट्रस्ट की टीम पिछले कई दिनों से शिखरजी के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहती है और ऐसे में सभी ग्रामीण क्षेत्रों से जरूरतमंदों की सूची बनाकर उनके घरों तक राशन को पहुंचाने का कार्य कर रही है।

इस कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व ट्रस्ट की टीम अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अलफ्रेड मुर्मू से संपर्क कर ट्रस्ट के योजना कि जानकारी दी जिसके लिए उनके द्वारा सहमति प्रदान किया गया साथ ही उनके द्वारा दिये गए सुझाव को भी  ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया है।

ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा ने कहा भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक  के शुभ अवसर पर यह कार्य को प्रारंभ किया गया है चुकी वर्तमान समय में पूरा विश्व समेत हमारा देश भी  महामारी से जूझ रहा है,  सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर सरकार के द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है पुनः इस लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के कारण कई दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है तथा कई मजदूर बेरोजगारी बस भूख की कगार पर पहुंच रहे हैं यद्यपि इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर ऐसे लोगों की मदद कर रही है, इस परिस्थिति को देखते हुए ट्रस्ट ने ऐसे परिवारों की पहचान कर लॉकडाउनलोड तक भोजन के लिए राशन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है जो उन्हें उनके घरों तक पहुंचा कर दिया जा रहा है। 

ट्रस्ट में कार्यरत ए. सैयदी ने बताया कि ट्रस्ट कि टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है अब यह कार्य दूसरे चरण का भी कार्य पूर्ण होने के बाद अब यह कार्य अपने तीसरे चरण पर है पहले चरण में जहां जहां राशन पहुंचाया गया था अब पुनः उसे दोहराया भी जा रहा है, साथ ही ऐसे गांव को भी सम्मिलित किया जा रहा है जो इस महामारी के समय किसी भी सहायता से वंचित हैं।

तीसरे चरण में मधुबन पंचायत से सटे भारतीचलकरी पंचायत में वहां के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर जरूरतमदों को राशन मुहैया कराने का कार्य किए गए हैं। इससे पूर्व पहले चरण मधुबन पंचायत के पुरनीटाड, बिरनगड्डा, भिरागीमोड, जयनगर, बेडी पार्शनाथ, खरगी, जराबद, झिलवा, जयनगर, मधुबन के आस-पास जैसे बांध पंचायत पोखारिया भोजेदहा आदि, हरलाडिह पंचायत के कई सुदिड गांव एवं खुखरा पंचायत  बिसनपुर में जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण किया गया था।

वंही दूसरे चरण में कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा के द्वारा एक पंचायत पालगंज को और जोङा गया था, जिसमे महादेवड़ीह, कोवातांड, केवटटोला, कोलहरिया  नाउवआ तोला, राजपूत टोला सहित पूरे पालगंज पंचायत को सामिल किया गया है वहां के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर जरूरतमदों को राशन मुहैया कराने का कार्य किए। कार्य को देख रहे पूरन मांझी ने बताया कि केवल उन्हे राशन मुहैया करना ही लक्ष्य नहीं है बलकी इस महामारी से बचाव के लिए गांव के लोगों को जागरूक करना भी प्राथमिक उद्देश्य है।
ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक,प्रदुम्न जैन प्रबंधक संजीव जैन व तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सिन्हा ने कहा यह कार्य अभी कई दिनों तक चलेगा आने वाले दिनों में भी कई क्षेत्रों में ट्रस्ट अपने टीम को भेज कर वितरण कार्य जारी रखेगी।

मधुबन स्वच्छता समिति को किया गया सम्मानित

मधुबन स्वच्छता समिति को किया गया सम्मानित 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में महामारी करुणा वायरस कोविड 19 मैं भी मधुबन एवं मधुबन के आस-पास साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए मधुबन स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों को बाजार समिति द्वारा सम्मानित किया गया । 

कर्मवीर योद्धाओं को सम्मानित करते हुए लोगों ने कहा कि तमाम पदाधिकारी एवं खासकर सफाई कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं कि लोगों ने संपूर्ण मधुबन में सैनिटाइज एवं साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी रखा मौके पर जैन मुनि सेवा समिति दिल्ली की ओर से सफाई कर्मियों को राशन वितरण किया गया। 

समिति के लोगों एवं सफाई कर्मियों को माला पहनाकर एवं दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में सुजीत सिन्हा, दीपक मैपानी, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, विद्या भूषण मिश्रा, मधुबन सहाय, पिंकू साव सहित कई लोग शामिल थे ।