लॉक डॉउन का उड़ा रहे हैं धज्जियां, लोग जमकर मार रहे मछली
फोटो : मछली मारते लोग
बेंगाबाद / गिरीडीह :- बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में लगता है किसी को नहीं है डर करोना वायरस का। तभी तो यंहा के लॉक डॉउन का उड़ा रहे हैं धज्जियां। इसका प्रमाण यह है कि एक ओर जंहा लोग लॉक डाउन के दौरान मजलिस लगा पेड़ के नीचे बैठ कर तास खेलते दिख जा रहे हैं। तो कोई अपनी मनमर्जी करने पर आमादा है। इसी क्रम में लोगों का एक जत्था तालाब में मछली मारता भी दिख रहा है।
बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के बनहती गांव के लोग शनिवार सुबह से ही काफी संख्या में मछली मारते देखे गये। इन लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है लॉक डॉउन का। एक और इस करोना महामारी को लेकर पूरा देश लॉक डाउन का पालन कर अपने घरों में दुबके हुये हैं। वहीं इस बनहत्ती गांव के लोग मछली मारने में व्यस्त हैं। अब इन ग्रामवासियों को कौन समझाये कि यह लॉक डाउन और जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया निषेधाज्ञा आपके ही जीवन के बचाव के लिये है।