समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शनिवार, 4 अप्रैल 2020
ग्रामीणों ने अनाज कम देने का लगाया आरोप

पूर्व कोडरमा सांसद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का पेंशन

एक पीडीएस दुकानदार निलंबित, दुकान किया गया सील, दूसरे को मिली अंतिम चेतावनी
एक पीडीएस दुकानदार निलंबित, दुकान किया गया सील, दूसरे को मिली अंतिम चेतावनी
फोटो : निरीक्षण करते डीएसओ
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 21 दिनों का देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है तथा जिले में धारा 144 भी लागू है। लॉकडाउन की अवधि में राशन की मांग बढ़ जाने से कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की शिकायते मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कालाबाजारी तथा निर्धारित दर से ज्यादा कीमत ग्राहकों से वसूलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिले के विभिन्न राशन दुकानों एवं अन्य गोदामों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
कालाबाजारी तथा निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में ग्राहकों को चावल वितरण की शिकायत में डीएसओ ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में परातडीह के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को अनियमितता बरतने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया गया, तथा दुकान को सील कर दिया गया। पड़ोसी डीलर मो० फारूक को उनका प्रभार दिया गया।
वंही डांडीडीह के राशन डीलर संतोष कुमार गुप्ता के विरुद्ध आरोप था कि वे ग्राहकों को अप्रैल माह तक का राशन उनके खाता में चढ़ा दिए हैं जबकि ग्राहकों को फरवरी-मार्च तक का ही राशन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही राशन की मात्रा भी कम दी जाती है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी और दोबारा शिकायत न आवे इसकी हिदायत दिया।
उदनाबाद में जागृति महिला मंच जन वितरण प्रणाली की दुकान की जाँच की। जाँच के क्रम में सब सही पाया गया। दुकान में राशन मात्रा तालिका के साथ रजिस्टर मेनटेन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जागृति महिला मंच की सराहना की गई। तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं मुखिया, उदनाबाद के द्वारा आमजनों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को कराया पीपीई कीट उपलब्ध
कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को कराया पीपीई कीट उपलब्ध
गिरिडीह : गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा के पास कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से रोकथाम में जुटे गिरिडीह के चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पीपीई कीट की काफी कमी होने से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ थी थी। जिसे देखते हुये सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के गिरिडीह जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला और प्रदीप अग्रवाल के साथ मिलकर विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को शनिवार को पीपीई कीट उपलब्ध करवाया।
गौरतलब है कि यह कीट निहायत ही आवश्यक सामग्रियों में एक है। इसका अभाव गिरिडीह के स्वास्थ्य महकमा को काफी ख़ौफ़ज़दा किये हुये था। अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में डर का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब यह कीट के उपलब्ध हो जाने से स्वास्थ्यकर्मी दुगने जोश के साथ अब मरीजों की सेवा कर पायेंगे। क्योंकि उन्हें संक्रमण का कोई ख़ौफ नही होगा।
इस मौके पर गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, गिरिडीह सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डॉ० सन्याल एवं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई

उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांटे सामग्री

लॉक डॉउन का उड़ा रहे हैं धज्जियां, लोग जमकर मार रहे मछली
लॉक डॉउन का उड़ा रहे हैं धज्जियां, लोग जमकर मार रहे मछली
फोटो : मछली मारते लोग
बेंगाबाद / गिरीडीह :- बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में लगता है किसी को नहीं है डर करोना वायरस का। तभी तो यंहा के लॉक डॉउन का उड़ा रहे हैं धज्जियां। इसका प्रमाण यह है कि एक ओर जंहा लोग लॉक डाउन के दौरान मजलिस लगा पेड़ के नीचे बैठ कर तास खेलते दिख जा रहे हैं। तो कोई अपनी मनमर्जी करने पर आमादा है। इसी क्रम में लोगों का एक जत्था तालाब में मछली मारता भी दिख रहा है।
बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के बनहती गांव के लोग शनिवार सुबह से ही काफी संख्या में मछली मारते देखे गये। इन लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है लॉक डॉउन का। एक और इस करोना महामारी को लेकर पूरा देश लॉक डाउन का पालन कर अपने घरों में दुबके हुये हैं। वहीं इस बनहत्ती गांव के लोग मछली मारने में व्यस्त हैं। अब इन ग्रामवासियों को कौन समझाये कि यह लॉक डाउन और जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया निषेधाज्ञा आपके ही जीवन के बचाव के लिये है।

लॉक डाउन के दौरान विवादित ज़मीन पर अवैध कब्जा करने में जुटे भू-माफिया

पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचेन का किया गया शुभारंभ

राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा को पितृ शोक

जैन श्वेतांबर सोसाइटी द्वारा किया गया अनाज का मुफ्त वितरण

भोजपुरिया कटप्पा "हर्षित श्रीवास्तव" ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 2 लाख
