शनिवार, 4 अप्रैल 2020

भोजपुरिया कटप्पा "हर्षित श्रीवास्तव" ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 2 लाख

भोजपुरिया कटप्पा "हर्षित श्रीवास्तव" ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 2 लाख

        कहा-सभी स्टारो को आना चाहिए आगे 

लखनऊ : पूरी दुनिया कोरोना नामक वैश्वीक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा हैं! जिसमे हमारा भारत भी शामिल हैं! भारत सरकार ने स्थिति की गम्भीरता को समझते हुए देश के अन्दर 21 दिन का लॉक डाउन लगा दिया है जिससे ये महामारी और न फैल सके! ऐसे में हमारे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं! जिसमे एक नाम भोजपुरिया कटप्पा के नाम से मशहूर अभिनेता "हर्षित श्रीवास्तव" का हैं! 

वैसे तो हर्षित भोजपुरी सिनेमा मे ज्यादा पुराने और बड़े नाम तो नहीं है लेकिन इस विपत्ति के समय में वह तमाम बड़े स्टारो व बड़े नामो से ऊपर उठ कर मदद के लिए सामने आये हैं! जहाँ इस विपत्ति के समय में,एक तरफ भोजपुरी सिनेमा के सिर्फ कुछ गिने चुने ही नाम मदद के लिए सामने आये हैं! तो दूसरी तरफ इन सब के बीच भोजपुरिया कटप्पा कहे जाने वाले अभिनेता हर्षित श्रीवास्तव ने सरकार के राहत कोष खाते मे 2 लाख की राशी जमा कर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया है साथ ही साथ इन्होने भोजपुरी सिनेमा का भी मान बढाया हैं! 

भोजपुरिया कटप्पा "हर्षित श्रीवास्तव" की माने तो इस विपत्ति के समय में सभी भोजपुरी स्टारो को मदद के लिए आगे आना चाहिए क्युकि हमारा देश इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है! कोरोना नामक इस वायरस ने देश के अन्दर भुचार जैसी स्थिति बना दी हैं जिससे हमारी अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है! ऐसे में देश के तमाम बड़े व्यपारीयो,अभिनेताओ,खिलाड़ीयो व नेताओ को मदद के लिए आगे आना चाहिए जिससे देश की आर्थिक स्थिति ज्यादा खराब न हो! हर्षित ने कहा की आज तमाम गरिब लोग भूख प्यास के कारण तडप रहे हैं! वे देहाडी मजदूर हैं!जो रोज कमाते है और खाते हैं! एेसे मे उनको इस लॉक डाउन से सबसे ज्यादा मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है! एेेसे मे आप सभी इन लोगों की मदद कर अपनी देशभक्ति का परिचय दे! और सरकार के नियमो का पालन करे! घर मे रहे और सुरक्षित रहे!

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बिजलीबथान जंगल मे लगी आग, सैकड़ों पेड़ झुलसे

बिजलीबथान जंगल मे लगी आग, सैकड़ों पेड़ झुलसे


गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के करणपुरा पंचायत के बिजलीबथान गांव स्थित जंगल में शुक्रवार को आग लग गयी। जंगल से धुंआ उठता देख लोगों में अफरातफरी मच गयी। हो- हल्ला पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे और आग पर काबू पाया और एक बड़ी अनहोनी टल गयी।


विदित हो कि जंगल के जिस स्थान पर आग लगी उस जगह पर काफी संख्या में लिप्ट्स के पेड़ हैं। गनीमत रही कि आग पकड़ते ही लोगों की नज़र पड़ गयी और लोग उसे आग बुझाने में जुट गए और एक बड़ा हादसा टल गया।


जंगल मे आग आखिर लगी कैसे इस बात से स्थानीय ग्रामीणों ने अनभिज्ञता जाहिर किया। हालांकि आशंका जताई कि किसी बच्चे द्वारा आग लगा दी गयी हो। बताया कि समय रहते ग्रामीणों की सक्रियता से आग बुझा लिया गया।

माले ने की सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराने की मांग

माले ने की सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराने की मांग
       *कहा, इसके अभाव में भुखमरी की आशंका।*

गिरिडीह : भाकपा माले नेता एवं बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य राजेश कु0 यादव ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में सबों को राशन उपलब्ध कराने की सरकार की बात धरातल पर पूरी तरह उतर नहीं पा रही है। रोज कमाने खाने वाले तथा राशन कार्ड से वंचित अधिकांश लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं। प्रशासन इसे संज्ञान में लेकर सबों के लिए राशन की व्यवस्था करे।

आज श्री यादव ने बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद में स्थित जन वितरण प्रणाली में किए जा रहे राशन वितरण का जायजा लिया तथा गांव में वैसे लोगों की भी खोज खबर ली जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और लॉकडाउन के कारण खाने का संकट झेल रहे हैं।

श्री यादव ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा स्थानीय मुखिया संजय कुमार से बात कर ऐसे 11 परिवारों के लिए राशन व्यवस्था करने को कहा। साथ ही इस तरह के और भी छूटे हुए परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में माले कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इस स्थिति में वे भी आपस में चावल संग्रह कर जरूरतमंदों की मदद करें।

श्री यादव ने कहा कि यह अकेले सोनबाद की ही बात नहीं है, बल्कि सभी जगहों से इसी तरह की खबरें आ रही हैं। गांडेय प्रखंड अहिल्यापुर पंचायत के पांडेयडीह और दुलहडीह से आधा दर्जन परिवारों के बारे में सूचना है कि उनके पास खाने को कुछ भी नहीं और ना ही उन्हें राशन कार्ड के अभाव में कोई राशन ही मिला है।

सदर प्रखंड के कोवाड़ गांव से भी करीब 15 ऐसे परिवारों की सूचना आ रही है। उपरोक्त सभी मामलों में संबंधित पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि राशन उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर हाथ उठा ले रहे हैं।

श्री यादव ने लॉकडाउन का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरी तरह से अमल करने की सीख लोगों को देते हुए जिला प्रशासन से तत्काल ऐसे सभी जरूरतमंद परिवारों का संज्ञान लेकर उनके लिए राशन की गारंटी करने को कहा अन्यथा भुखमरी की आशंका जताई।

मौके पर माले नेता अशोक कु0 तुरी, अखिलेश राज, बासुदेव दूरी इत्यादि थे।

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने बांटे अनाज

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने बांटे अनाज


गिरिडीह : कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा गरीबों तक अनाज पहुंचाने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संघ के सदस्यों द्वारा सदर प्रखंड के शीतलपुर में 18 जरूरतमंद परिवार के बीच खाद्यान्न पहुंचाया गया।


संघ से जुड़े शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि इन परिवारों को 10 दिन का राशन चावल, आटा, दाल, तेल, आलू, मसाला, सोयाबीन दिया गया। 


उन्होंने बताया कि इन गरीब परिवारों को अब तक सरकारी स्तर से कोई सुविधा नहीं मिली है। हो सकता है भविष्य में सुविधा मिल जाए। बताया कि संघ सदस्यों के योगदान से जरूररतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है। आगे भी समाजिक कार्य जारी रहेगा। मौके पर शिक्षक मनोज रजक, संजय कुमार वर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया मौजूद थे।

धारा 144 का उल्लंघन करनेवाले नागरिकों पर होगा दंडनात्मक कार्रवाई : सीओ

धारा 144 का उल्लंघन करनेवाले  नागरिकों पर होगा दंडनात्मक कार्रवाई  :  सीओ
जमुआ/गिरीडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा का सबसे कारगर तरीका है अपने अपने घरों के अंदर रहना व लॉक डाउन के निर्धारित सरकारी नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करना। 

नियम का उल्लंघन करनेवाले नागरिकों पर दंडनात्मक कार्रवाई होगी जिसके तहत दस हजार जुर्माना व दो वर्ष का कारावास निर्धारित है। उक्त बातें आम लोगों को जागरूक करते हुए जमुआ सीओ राम बालक कुमार ने कहा।  उन्होंने कहा कि सभी खाद्य विक्रेता दुकानदार सामग्री का मूल्य तालिका दुकान के बाहर चिपकाये और निर्धारित मूल्य पर ही सामानों की बिक्री करें । डीलर समय पर अनाज का वितरण करें अन्यथा कार्रवाई होगी।

बैरियर लगा बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर लगाया रोक

बैरियर लगा बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर लगाया रोक
जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में बैरियर लगाकर बाहरी ब्यक्तियो के गांव में प्रवेश पर पूर्ण तालाबंदी कर दिया गया है।

 स्थानीय ग्रामीण मनीष कुमार सिन्हा, नंदकिशोर पाण्डेय, दिलीप वर्मा, अनिल  राय, सुखदेव स्वर्णकार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बाहरी लोगों से ही फैला है इसलिए जीवन की सलामती के लिए बाहरी ब्यक्तियो के प्रवेश पर पुर्णतः  रोक लगा दिया गया है। जो गाँव के रहनेवाले है अगर प्रदेश से वापस लौटते है तो उन्हें सीधा जाँच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र जमुआ भेजा जायेगा फिर आसोलेन्ट केन्द्र में 14 दिन के लिए रखा जायेगा। 

पोबी में माता दुर्गा को दी गई नम आँखो से विदाई

पोबी में माता दुर्गा को दी गई नम आँखो से विदाई
जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित सिंगारडीह देवी मंडप में माता दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की दुर्गापूजा पर स्थापित प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। 

 वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिकोण से चैती नवरात्र में सामाजिक दूरी बनाकर भक्ति भाव पूर्वक पूजा अर्चना  कर राष्ट्र में शांति, सद्भाव, समृद्धि की कामना किया गया।  मेला नही लगाया गया और जुलूस भी नही निकाला गया।

हनुमान जयंती घरों में मनाने का निर्देश

हनुमान जयंती घरों में मनाने का निर्देश 
पीरटांड़/गिरिडीह :  विश्व हिंदू परिषद द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए रामनवमी की तरह हनुमान जयंती भी लोग घरों में मनावें।

 विश्व हिंदू परिषद द्वारा वर्ष प्रतिपदा से लेकर पुर्णिमा हनुमान जयंती तक प्रत्येक ग्राम में राम उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया था। कोरोना महामारी के कारण हनुमान जयंती का उत्सव भी अपने-अपने परिवारों में ही मनाना है। कहा है कि हनुमान जयंती के दिन प्रातः काल घर के सभी परिवार सामुदायिक दूरी बनाकर 11/11 बार हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा पूजा आरती करें तब प्रसाद ग्रहण करें। 

कहा है कि बजरंग दल के आराध्य बजरंगबली का जन्मोत्सव बल उपासना दिवस के रूप में मनावे। कहां है कि हनुमत शक्ति उपासना के कारण ही अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण होना संभव हो पाया है। राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए भूत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए को कोरोना से भारत जीते यह हनुमान जी से कामना करना है।

वार्ड पार्षद ने किया जरूरतमन्दों के बीच अनाज का वितरण


वार्ड पार्षद ने किया जरूरतमन्दों के बीच अनाज का वितरण


गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाने की दिक्कत न हो इस बावत जिला प्रशासन समेत विभिन्न समाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा जरूररतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा हर। 

शुक्रवार को निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 स्थित  मोहनपुर में वार्ड पार्षद नूर अहमद द्वारा निर्धन परिवारों व जरूरत मंदों के बीच चावल का वितरण किया गया।
वार्ड पार्षद ने कहा कि वार्ड में कोई भी परिवार भूखा नहीं सोये इसके लिये हम और हमारे मोहनपुर अंजुमन के लोग जरूररतमंदों तक अनाज पहुचायेंगे। मौके पर पार्षद ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों से नहीं निकले की भी अपील की।

बरनवाल सेवा समिति ने लॉक डाउन में किया 46 यूनिट रक्तदान

बरनवाल सेवा समिति ने लॉक डाउन में किया 46 यूनिट रक्तदान


गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह द्वारा शुक्रवार को जारी लॉक डाउन के दौरान बरनवाल सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समिति सदस्यों समेत अन्य लोगों ने 46 युनिट रक्तदान किया। 



शिविर के दौरान गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल भारद्वाज, रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, डॉ तारकनाथ देव, संयोजक चंदन केडिया समेत अन्य पदाधिकारियों ने पहुंचकर आयोजकों के साथ-साथ रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।


मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में रक्त की कमी को देखते हुए बरनवाल सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, जो काफी प्रशंसनीय व स्वागत योग है। वंही रेड क्रॉस के सचिव ने बरनवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को लॉकडाउन में किया गया सफल प्रयास बताया। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त रक्त दाताओं की उन्होंने प्रशंसा करते हुये आभार जताया।

बरनवाल सेवा समिति के सचिव राजेंद्र लाल राजन ने कहा कि बरनवाल सेवा समिति समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और उसी का एक छोटा सा नमूना आज का यह रक्तदान शिविर है। जितने भी रक्त दाताओं ने अपने कीमती खून का दान किया है वे सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने रक्त दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।

शिविर में समाज की महिला-पुरुषों के अलावे दूसरे समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। मौके पर सुबोध कुमार बरनवाल, संजीव कुमार, विकास कुमार, अजय बरनवाल, नीरज बरनवाल, रिंकेश कुमार, सरिता बरनवाल, सुनीता बरनवाल, पूनम स्नेही, इंद्रजीत लाल बरनवाल, नवीन चंद्र बरनवाल,उदय राय, आयुष राज, राकेश रंजन रामविलास राम, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार पिंटू, नीरज बरनवाल,कृष्ण मोहन सहित कई लोगों ने रक्त संग्रह में योगदान दिया।


पंचायतों में भोजनशाला चलाने का आदेश

पंचायतों में भोजनशाला चलाने का आदेश 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड जेएसएलपीएस द्वारा सभी पंचायतों मैं निशुल्क भोजनशाला चलाने का आदेश दिया गया है ।

 जेएसएलपीएस द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण प्रखंड के सभी पंचायतों में भोजनशाला का संचालन आजीविका सखी मंडल के दीदी द्वारा किया जाना है । जिसके तहत प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में उक्त योजना को सुचारू रूप से संचालन हेतु 17 पर्यवेक्षकों का नियुक्ति किया गया है । पत्र में कहा गया है कि सभी को निर्देश दिया जाता है कि किचन में स्वक्षता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है ।

इतिहास में पहली बार संपूर्ण देश मनाएगा महावीर जयंती

इतिहास में पहली बार संपूर्ण देश मनाएगा महावीर जयंती 
पीरटांड़/ गिरिडीह : महावीर जयंती उपलक्ष में हमारे सामने इतिहास में पहली बार सम्पूर्ण देश मनाएगा महावीर जयंती यह एक बहुत हर्ष का विषय है, उक्त बातें मधुबन के जैन समाज के लोगों ने कही है। 

उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल रविवार को सांय 6:30 बजे से त्रयोदशी शुरू है और रात्रि 9 बजे का समय सर्वोत्तम अमृत का है। चूंकि जैन धर्म मे तिथि परिवर्तन सूर्योदय से माना जाता है। पूजन विधान प्रातः काल बेला में किया जाता है और आरती सांयकाल में। जबकि 6 अप्रैल सांय में चतुर्दशी का आगमन है, इसलिए दीपमाला 5 अप्रैल सांय को उपयुक्त है।

फिर हम सबको प्रधानमंत्री के निर्देश का पालन पूर्ण तरह से करना है और साथ ही महावीर प्रभु की आरती भी करनी है।