समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020
हनुमान जयंती घरों में मनाने का निर्देश

वार्ड पार्षद ने किया जरूरतमन्दों के बीच अनाज का वितरण
वार्ड पार्षद ने किया जरूरतमन्दों के बीच अनाज का वितरण
गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाने की दिक्कत न हो इस बावत जिला प्रशासन समेत विभिन्न समाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा जरूररतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा हर।
शुक्रवार को निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 स्थित मोहनपुर में वार्ड पार्षद नूर अहमद द्वारा निर्धन परिवारों व जरूरत मंदों के बीच चावल का वितरण किया गया।
वार्ड पार्षद ने कहा कि वार्ड में कोई भी परिवार भूखा नहीं सोये इसके लिये हम और हमारे मोहनपुर अंजुमन के लोग जरूररतमंदों तक अनाज पहुचायेंगे। मौके पर पार्षद ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों से नहीं निकले की भी अपील की।

बरनवाल सेवा समिति ने लॉक डाउन में किया 46 यूनिट रक्तदान
बरनवाल सेवा समिति ने लॉक डाउन में किया 46 यूनिट रक्तदान
गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह द्वारा शुक्रवार को जारी लॉक डाउन के दौरान बरनवाल सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समिति सदस्यों समेत अन्य लोगों ने 46 युनिट रक्तदान किया।
शिविर के दौरान गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल भारद्वाज, रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, डॉ तारकनाथ देव, संयोजक चंदन केडिया समेत अन्य पदाधिकारियों ने पहुंचकर आयोजकों के साथ-साथ रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में रक्त की कमी को देखते हुए बरनवाल सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, जो काफी प्रशंसनीय व स्वागत योग है। वंही रेड क्रॉस के सचिव ने बरनवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को लॉकडाउन में किया गया सफल प्रयास बताया। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त रक्त दाताओं की उन्होंने प्रशंसा करते हुये आभार जताया।
बरनवाल सेवा समिति के सचिव राजेंद्र लाल राजन ने कहा कि बरनवाल सेवा समिति समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और उसी का एक छोटा सा नमूना आज का यह रक्तदान शिविर है। जितने भी रक्त दाताओं ने अपने कीमती खून का दान किया है वे सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने रक्त दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
शिविर में समाज की महिला-पुरुषों के अलावे दूसरे समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। मौके पर सुबोध कुमार बरनवाल, संजीव कुमार, विकास कुमार, अजय बरनवाल, नीरज बरनवाल, रिंकेश कुमार, सरिता बरनवाल, सुनीता बरनवाल, पूनम स्नेही, इंद्रजीत लाल बरनवाल, नवीन चंद्र बरनवाल,उदय राय, आयुष राज, राकेश रंजन रामविलास राम, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार पिंटू, नीरज बरनवाल,कृष्ण मोहन सहित कई लोगों ने रक्त संग्रह में योगदान दिया।

पंचायतों में भोजनशाला चलाने का आदेश

इतिहास में पहली बार संपूर्ण देश मनाएगा महावीर जयंती

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
गिरिडीह के जवान की पाकुड़ सदर अस्पताल में मौत

रामनवमी को ले हनुमान मंदिर के समीप जुटे थे राम भक्त, डीसी ने थामा कमान, डंडा ले लोगों को खदेड़ा

सिमडेगा में महुआ चुनने में आपसी विवाद में झड़प तीन की मौत,एक घायल

सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वाला शक्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वाला शक्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल
हजारीबाग : जिले के बरकट्ठा थाना अंतर्गत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को जेल भेज दिया है. बता दें कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति उदय चौधरी ने सोशल साइट्स के जरिए भ्रम और गलत जानकारी फैलाया था. जिसे लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक उदय चौधरी ने कर्नाटक के 25 कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के बरकट्ठा में गिरफ्तार किए जाने की गलत सूचना वायरल किया था. प्रशासन को ट्वीटर हैंडल से प्रसारित करने की सूचना प्राप्त हुई है. इसके साथ ही बरकट्ठा विधानसभा के चुगलामो पंचायत ग्रुप में गलत पोस्ट और कोरोना के संबंध में गलत सूचना एवं अफवाह फैलाने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उदय चौधरी को बरकट्ठा थाना कांड संख्या 35/2020 धारा 188, 67 IT एक्ट, झारखंड राज्य महामारी रोकथाम अधिनियम(COVID-19) की धारा-2/3/4 के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अभियुक्त उदय चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया.
पुलिस ने कार्रवाई करके स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में अगर कोई भी व्यक्ति भ्रम फैलाता है या फिर गलत पोस्ट सोशल साइट पर करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस जुटी है मो कैफी को ढूंढने में, दुमका में होने की मिली है सुराग

बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अभाविप ने किया मदद

लॉक डाउन में उज्ज्वला गैस की कालाबाजारी
