वरदान साबित हुई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
जमुआ : जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के नावाडीह निवासी 30 वर्षीय भरत राम की असामयिक मौत के बाद उसकी बूढ़ी माँ और तीन बच्चों के समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गयी थी।
ऐसी विपरीत परिस्थिति में भरत राम के परिजनों के जीवनयापन का सहारा उसके द्वारा अपने जीवनकाल में 330 रुपया देकर करायी गयी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बनी। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक जमुआ शाखा के प्रबंधक शशिशेखर चंद्र दास ने भरत राम की बूढ़ी माँ एवं नोमनी माया देवी को दो लाख का चेक सौपा।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि भरत राम ने नवंबर 2019 में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र नवडीहा से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीसी संदीप कुमार को 330 रुपये देकर करवाया था। क्षेत्रीय प्रबंधक इम्तियाज करीम, मुख्य प्रबंधक हरे राम सिंह और प्रबंधक दामोदर मंडल के सक्रिय पहल के कारण नोमनी को इस योजना का लाभ ससमय मिल सका।
माया देवी ने बताया कि उसके तीन पुत्र थे। उसके मंझले पुत्र भरत राम की पत्नी की मौत दो साल पहले हो गयी थी। वह मंझले बेटे के साथ ही रहती थी। भरत राम को एक पुत्र एवं दो पुत्री है। दो जनवरी को भरत की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गयी। उसके मौत के बाद उसके समक्ष ती न बच्चों के लालन पालन की समस्या उतपन्न हो गयी। अब बैंक से मिल रहे पैसों से वह खुद और तीनों बच्चों का भरण पोषण कर सकेगी।
बीओआई जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि बीसी के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता, आधार कार्ड, नॉमिनी का आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर लेकर बैंक या बीसी पॉइंट जाये आपका ऑनलाइन निबंधन किया जाता है।