बुधवार, 11 मार्च 2020

विधायक के नेतृत्व में डीवीसी कार्यालय पर झामुमो ने दिया धरना

विधायक के नेतृत्व में डीवीसी कार्यालय पर झामुमो ने दिया धरना


डीवीसी द्वारा 18 घण्टे बिजली कटौती की फरमान हुआ है जारी


गिरिडीह :  गिरिडीह समेत सूबे के सात जिलों में होली के त्यौहार के दिन 10 मार्च से डीवीसी द्वारा 18 घण्टे की बिजली कटौती शुरू की गयी। जिस कारण होली का त्यौहार अंधेरे में ही मनाया गया। जिससे क्षुब्ध हो विधायक सुदिव्य कुमार के नेतृत्व में बुधवार को डीवीसी कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया।

इस दौरान विधायक ने डीवीसी कर्मियों को हिदायत दिया कि यदि आम उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी तो डीवीसी के प्राइवेट कन्जयूमर की भी बिजली बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि डीवीसी झारखण्ड का कोयला और पानी उपयोग करती है और यंही के लोगो को बिजली देना उचित नहीं समझती तो डीवीसी झारखंड से अपना बोरिया बिस्तर समेट ले।

डीवीसी के स्थानीय पदाधिकारियों ने इसे ऊपर का आदेश बताया तो उन्होंने डीवीसी के सीएमडी से दूरभाष पर बात कर उन्हें भी काफी खरी खोटी सुनाया।

विधायक ने कहा कि यदि डीवीसी अपने बकाये राशि की भुगतान हेतु लोडशेडिंग कर रही है तो 24 घण्टे में 3 घण्टे करे। जिसमे उनका भी सहयोग डीवीसी को मिलेगा अन्यथा डीवीसी ऑफिस में ताला बन्दी होगी और सारे कर्मी को बंधक बना लिया जाएगा।

धरना और टेलीफोनिक वार्ता के बाद डीवीसी ने बिजली बहाल किया। धरना कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, इरशाद अहमद वारिश समेत काफी लोग मौजूद थे।

बनियाडीह सीसीएल हॉस्पिटल में लगेगा 14 मार्च को हड्डी व हृदय रोग जॉच शिविर

सीसीएल हॉस्पिटल में लगेगा 14 मार्च को हड्डी व हृदय रोग जॉच शिविर


गिरिडीह :  राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के तत्वावधान में आगामी 14 मार्च को दुर्गापुर मिशन अस्पताल तथा राकोमस के सहयोग से बनियाडीह सीसीएल अस्पताल में हृदय रोग एवं हड्डी रोग सम्बन्धी का एक कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय बुधवार को रोकोमस के क्षेत्रिय सचिव एन.पी.सिंह बुल्लू के निवास पर हुई।

उक्त चिकित्सा शिविर में दुर्गापुर के दो हृदय रोग के विशेषज्ञ तथा स्थानीय हड्डी रोग के डॉक्टर भाग लेंगे। बैठक में उक्त रोग जांच कैम्प की प्रचार प्रसार जोर शोर करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप दराद, बलराम यादव, संतोष कुमार, शंभू सिंह, शिव शंकर सिंह, अर्जुन मंडल,  बाजो दास, मोहम्मद हाशिम ,इकबाल आदि उपस्थित थे। 

गिरिडीह में धूमधाम के साथ मनायी गयी होली का त्यौहार

गिरिडीह में धूमधाम के साथ मनायी गयी होली का त्यौहार
गिरिडीह :  छिटपुट घटनाओं को छोड़ जिलामुख्यालय समेत जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को रंगोत्सव का त्यौहार होली काफी धूमधाम के साथ मनायी गयी।इस दौरान कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा जंहा त्यौहार पर भाईचारे का संदेश दिया वंही होली की शुभकामनाएं भी दी। 

इसके पुर्व होली को लेकर लोग इसकी तैयारी में जुटे दिखे। सोमवार की देर शाम चौक-चौराहों पर होलिका जलाया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र में जंहा फिल्मी गीतों की धूम रही वंही ग्रामीण इलाकों में पारम्परिक फगुआ के गीतों और जोगीरा पूरा इलाका गुलजार रहा।  

मंगलवार सुबह से ही रंग, अबीर तथा पिचकारी से पूरा क्षेत्र होली के रंग में सराबोर रहा। कही-कहीं जोगिरा निकाल कर युवाओं की टोलियों ने मस्ती की तथा होली गीत पर ठुमके लगाये। होरी खेले रघुवीरा अवध में, रंग बरसे भींगे चुनर वाली रंग बरसे, होली आई रे कन्हाई समेत कई अन्य गीतों पर युवा थिरकते दिखे।

एनपीआर के विरुद्ध बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

एनपीआर के विरुद्ध बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

 सौंपा राष्टपति के नाम एसडीओ को ज्ञापन

गिरिडीह : बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा बुधवार को एनपीआर बायकॉट के राष्ट्रीय आंदोलन के तहत जिले के खोरीमहुआ अनुमण्ल में रैली व प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजन किया। बाद में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन खोरीमहुआ एसडीओ को सौंपा।

 जिला संयोजक अरविंद पासवान  ने बताया कि बुधवार को संस्था द्वारा संचालित आंदोलन के दूसरे चरण का कार्यक्रम था। जबकि आंदोलन का तीसरा चरण अगामी 18 मार्च को आहूत होगा जिसमें प्रखंड स्तरीय रैली प्रदर्शन किया जाएगा तथा चौथे चरण के तहत अगामी 26 मार्च को भारत बंद किया जाएगा। उसके बाद 1 अप्रैल से एनपीआर बायकॉट कार्यक्रम चलाया जाएगा।

 रैली प्रदर्शन कार्यक्रम में बीएमपी जिला अध्यक्ष मन्सूर अंसारी ,राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद से प्रेमराज हेम्ब्रम, बहुजन क्रांति मोर्चा देवरी प्रखंड संयोजक प्रकाश दास, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पासवान,  पप्पू कुमार सुमन, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश यादव, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण शक्ति से उमेश दास के अलावे राजेश दास, किशोरी दास, प्रोफेसर जागेश्वर यादव, शाहीद रजा, आनंदलाल बौद्ध, दीपक रजक आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

सोमवार, 9 मार्च 2020

सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक गम्भीर, रेफर

सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल चालक समेत दो घायल, रेफर
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगाबाद - छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग में स्थित पेसराटांड नदी के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसमे एक महिला भी शामिल है।

घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज हेतु बेंगाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जंहा प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। जंहा से बेतरह इलाज हेतु उसे रेफर कर दिया गया है।

इस दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक को गम्भीर चोटें आयी है। घायल युवक नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है।

मनरेगा जेई की मौत को परिजन बता रहे हत्या, दिया थाने में आवेदन, किया निष्पक्ष जांच की मांग

जेई की मौत को परिजन बता रहे हत्या, दिया थाने में आवेदन, किया निष्पक्ष जांच की मांग

गिरिडीह : जिले के गावां में पदस्थापित मनरेगा के कनीय अभियंता 42 वर्षीय जावेद अंसारी की बीमारी से मौत के मामले को परिजन नहीं पचा पा रहे हैं। परिजनों ने उनकी हत्या होने की आशंका जताते हुए पचंबा थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है। मृतक के भाई मो इमरान ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ पचंबा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात करते हुए अनेक बिदुओं पर जांच करने की गुहार लगाई है। पोस्टमार्टम में मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिस कारण इस आशंका को बल मिलता है।

इमरान ने बताया कि उनकी तबीयत जब भी खराब होती थी तो वह घर पर इसकी सूचना देते थे, लेकिन उस रात उन्होंने किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी। साथ ही घटना के बाद घर का दरवाजा भी खुला हुआ पाया गया था। ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या को बीमारी से मौत होने का रंग दिया जा रहा है। इमरान ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने, मोबाइल में उस रात हुई बातचीत के कॉल डिटेल निकालने के अलावा अन्य बिन्दुओं पर निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि मृतक जेई अंसारी धनबाद जिले के पाथरडीह के रहने वाले थे। वह करीब पंद्रह वर्षों से जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा जेई के रूप में कार्यरत थे।

फिलहाल वह तीन वर्षों से गावां में पदस्थापित थे और छह वर्षों से भंडारीडीह 28 नंबर स्थित आजाद अंसारी के मकान में किराए पर रह रहे थे। 29 फरवरी की रात को उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी लोगों को सुबह होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई थी।

झारखण्ड में राज्यसभा के दो सीटों के लिये चुनाव 26 को, एक सीट झामुमो को मिलना तय दूसरे के लिये मची है घमासान

झारखण्ड के राज्यसभा के दो सीटों में एक झामुमो को मिलना तय

दूसरी राज्यसभा सीट के लिए शह-मात का खेल जारी

बीजेपी के अपने पुराने सहयोगी आजसू के समर्थन की दरकार

रांची : झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर महागठबंधन और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. झारखंड कोटे से राज्यसभा की दोनों सीटों को जीतने की जुगत में है तो बीजेपी अपने पुराने सहयोगी आजसू के सहारे एक सीट कब्जाना चाहती है.


राज्यसभा में झारखंड कोटे की दो सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक सीट पक्की है. ऐसे में दूसरी सीट पर कांग्रेस या फिर महागठबंधन अपना कैंडिडेट उतारती है तो फिर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच रोचक मुकाबला हो जाएगा. महागठबंधन के पास दूसरी सीट और बीजेपी के पास अपनी एक सीट के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं. ऐसे में दोनों के बीच विधायकों के जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है.

महागठबंधन की ओर से जेएमएम ने शिबू सोरेन के रूप में अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जिनका जीतना तय है. वहीं, दूसरा उम्मीदवार जो कि कांग्रेस से होगा, उसकी राह कुछ आसान नहीं है. कांग्रेस के पास जरूरत के हिसाब से विधायकों की संख्या नहीं है. हालांकि, कांग्रेस ने अब तक अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है. ऐसा ही संकट बीजेपी के सामने भी है, जो अपने पुराने सहयोगी के समर्थन की आस लगाए हुए है.

झारखंड विधानसभा में कुल 81 सदस्यों में से फिलहाल 80 सदस्य हैं. राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को प्रथम वरीयता के 27 वोट चाहिए. मौजूदा विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से जेएमएम के पास 29 सीटें हैं तो कांग्रेस के 16 और जेवीएम छोड़कर आए 2 विधायकों को मिलकर यह संख्या 18 हो गई है. इसके अलावा आरजेडी के 1, एनसीपी के 1, माले के 1 और 2 विधायक निर्दलीय हैं. वहीं, बाबूलाल मरांडी के आने के बाद बीजेपी का आंकड़ा 26 पहुंच गया है और दो विधायक आजसू के हैं.

झारखंड में राज्यसभा चुनाव का इतिहास अक्सर चमत्कारी परिणाम देता रहा है. ऐसे में कांग्रेस अगर अपना प्रत्याशी उतारती है तो फिर मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा. झारखंड कोटे से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी को दूसरे दलों के विधायकों के सहयोग की जरूरत होगी. आजसू ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आजसू ने कहा है कि पार्टी की संसदीय समिति में राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने का निर्णय लेगी.

हालांकि, बीजेपी को महज एक विधायक के समर्थन की दरकार है, लेकिन कांग्रेस के सामने 6 विधायकों का समर्थन जुटाने की चुनौती है. कांग्रेस के माले और निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में रखने में कामयाब रहती है तो बीजेपी को जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. राज्यसभा के लिए सबसे अहम भूमिका अब आजसू और निर्दलीय विधायकों पर है. देखना होगा कि इस शह-मात के खेल में कौन बाजी मारता है.

रविवार, 8 मार्च 2020

पटना में दिनहदाड़े एक युवक को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या

पटना में दिनहदाड़े एक युवक को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या


ब्राह्मण नवयुवक संघ के होली मिलन समारोह में शामिल हुये समाज से जुड़े लोग

ब्राह्मण नवयुवक संघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न
गिरिडीह : ब्राह्मण नवयुवक संघ गिरिडीह द्वारा रविवार को शहर के अरघाघट रोड स्थित श्रम कल्याण  (सामुदायिक भवन) में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और होली की खुशियां बांटी। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

होली मिलन समारोह का शुभारम्भ फगुआ गीत और पारंपरिक गीतों से किया गया। इस दौरान उपस्थित लोग होली की पारंपरिक गीतों पर जम कर झूमते दिखे।
कार्यक्रम के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।  इसी क्रम में वायरस से मुक्ति हेतु 300 मास्क का भी वितरण किया गया।

इस होली मिलन समारोह में राम रंजन,आसुतोष तिवारी, विकाश पांडेय,कमल पांडेय, मुकेश पांडेय, प्रियांशु पांडेय समेत काफी संख्या में समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।

महिला दिवस पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

महिला दिवस पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन 
गिरिडीह : झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह दीपक नाथ तिवारी  के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार संदीप कुमार बर्तम के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंबेडकर भवन खनडीहा में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह ने बताया सभी क्षेत्रों में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है किसी भी क्षेत्र में अब महिलाएं पीछे नहीं हैं। अज्ञानता दूर करने का एक ही उपाय है शिक्षा। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक  महिला मजदूर के आंदोलन से शुरुआत हुआ। इसका बीजारोपण साल 1908 में हुआ था।जब 15000 औरतों ने  न्यूयॉर्क के शहर में मार्च निकालकर नौकरी पर कम घंटों की मांग की। लेकिन संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 1975 में इस को मान्यता दी गई।

 विश्व के सारे देशों में आज ही के दिन अर्थात 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार महिलाओं ,बच्चों के साथ हमेशा खड़ी है जैसे निशुल्क कानूनी सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,महिला हेल्पलाइन योजना ,वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, पंचायती राज में महिलाओं के आरक्षण ,महिला थाना आदि के बारे में विस्तार से बताया। जब भी आपको जरूरत हो आप जिला विधिक सेवा का  प्राधिकार में आवेदन दे आपके मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

 कार्यक्रम में मुखिया शंकर दास अधिवक्ता सुशील दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार शर्मा सचिव प्रेरणा केंद्र के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलबी अशोक कुमार वर्मा, अनवारूल हक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विधायक की पहल और त्रिपक्षीय समझौता वार्ता के बाद बालमुकुंद फैक्ट्री के प्रबंधन ने दिया मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा

बालमुकुंद फैक्ट्री के प्रबंधन ने दिया त्रिपक्षीय समझौता के बाद मृतक परिवार को मुआवजा
           वार्ता में उपस्थित विधायक व अन्य

गिरिडीह : गिरिडीह के औधोगिक क्षेत्र चतरो में संचालित बालमुकुंद स्पंज एंड आयरन प्राइवेट लिमिटेड नामक लौह फैक्ट्री में शनिवार को एक मजदूर की फैक्ट्री परिसर में ही वाहन से दब कर मौत हो गयी। सूचना पर मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर पिकेट की पुलिस फैक्ट्री पहुंची और मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दी। घटना शनिवार देर शाम की है।

मृतक मजदूर तापस कुमार मुखर्जी धनबाद जिले के सिंदरी के रंगामटिया निवासी अभय प्रसाद का पुत्र बताया जाता है। घटना के बाद रविवार को सूचना पर परिजन गिरिडीह पहुंचे। उसके बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, माले नेता राजेश सिन्हा और भाजपा नेता दिनेश यादव ने फैक्ट्री प्रबन्धन और मृतक के परिजनों के बीच समझौता वार्ता करा मृतक परिवार को बतौर मुआवजा 7 लाख 97 हजार 600 रुपये की राशि दिलवाया।

समझौता के दौरान नेताओं ने प्रबन्धक द्वारा मृतक के पिता को सम्पूर्ण राशि का 25 प्रतिशत अर्थात 1लाख 99 हजार 400 एवं शेष राशि 5 लाख 98 हजार 200 मृतक की विधवा रिया मुखर्जी को चेक द्वारा प्रदान कराया।

इसके अलावे मृतक के दाह संस्कार हेतु प्रबन्धन 1 लाख नगद राशि मृतक की पत्नी रिया मुखर्जी को सुपुर्द किया। इसके साथ ही प्रबन्धन ने मृतक की पत्नी के लिये पीएफ और विधवा पेंशन योजना भी लागू कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन मृतक का शव लेकर धनबाद चले गए।

विदित हो कि गिरिडीह में संचालित लौह फैक्ट्रियों में आये दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित होती है। इतिहास साक्षी है कि कई मामले में तो फैक्ट्री संचालक ऐसी घटनाओं से खुद का पल्ला झाड़ लेती है। यंहा तक के फैक्ट्री परिसर में मजदूर की मौत होने के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेकवाने से भी गुरेज नही करते। ताकि मृतक के परिजन को मुआवजा देने से बच सकें। लेकिन जब से गिरिडीह के नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप करना शुरू किया है। मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा मिलने लगा है।

गौरतलब है कि जब से इन लौह फैक्ट्रियों में ठेकेदारों के माध्यम से मजदूर दिया जाने लगा है। फैक्ट्री मालिक और मजदूर के बीच सीधा सम्बन्ध खत्म हो गया है। मजदूर ठेकेदारों के अधीन काम करने को बाध्य हैं।

भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी ने दिया "फूल नहीं चिंगारी बनो नारी नहीं नारायणी बनो" का संदेश

फूल नहीं चिंगारी बनो नारी नहीं नारायणी बनो : रागिनी लहेरी
               भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी

गिरिडीह : भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलायें को "फूल नहीं चिंगारी बनो नारी नहीं नारायणी बनो" का संदेश दिया।

 उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। घर गृहस्थी को संभालते हुए सामाजिक, प्रशासनिक, राजनीतिक, व्यापारिक हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और अपना लोहा मनवा रही है। पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

 कहा कि बाबजूद इसके 21वीं सदी के इस दौर में महिलाओं की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को डायन कह कर उसे प्रताड़ित किया जाता है। दहेज के नाम पर महिलाओं की बलि चढ़ायी जाती है। आज भी निर्भया जैसे मामलों में जल्द इंसाफ नहीं मिल पाता है। 

भाजपा नेत्री ने इन सब पर ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुये उन पुरुषों के प्रति आभार व्यक्त किया जो महिलाओं को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देते हैं। चाहे वह पुरुष पिता के रूप में, भाई के रूप में, पति के रूप में, या फिर मित्र के रूप में ही क्यों न हो।