बुधवार, 11 मार्च 2020

गिरिडीह में धूमधाम के साथ मनायी गयी होली का त्यौहार

गिरिडीह में धूमधाम के साथ मनायी गयी होली का त्यौहार
गिरिडीह :  छिटपुट घटनाओं को छोड़ जिलामुख्यालय समेत जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को रंगोत्सव का त्यौहार होली काफी धूमधाम के साथ मनायी गयी।इस दौरान कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा जंहा त्यौहार पर भाईचारे का संदेश दिया वंही होली की शुभकामनाएं भी दी। 

इसके पुर्व होली को लेकर लोग इसकी तैयारी में जुटे दिखे। सोमवार की देर शाम चौक-चौराहों पर होलिका जलाया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र में जंहा फिल्मी गीतों की धूम रही वंही ग्रामीण इलाकों में पारम्परिक फगुआ के गीतों और जोगीरा पूरा इलाका गुलजार रहा।  

मंगलवार सुबह से ही रंग, अबीर तथा पिचकारी से पूरा क्षेत्र होली के रंग में सराबोर रहा। कही-कहीं जोगिरा निकाल कर युवाओं की टोलियों ने मस्ती की तथा होली गीत पर ठुमके लगाये। होरी खेले रघुवीरा अवध में, रंग बरसे भींगे चुनर वाली रंग बरसे, होली आई रे कन्हाई समेत कई अन्य गीतों पर युवा थिरकते दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें