बुधवार, 11 मार्च 2020

बेंगाबाद के पुर्री तथा जुरपनियाँ में भाकपा माले ने बैठक कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बेंगाबाद के पुर्री तथा जुरपनियाँ में भाकपा माले ने किया बैठक ,सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
गिरिडीह : भाकपा माले द्वारा बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड के पुर्री तथा जुरपनियाँ गाँव में बैठक कर स्थानीय लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक की अगुवाई पार्टी नेता रामलाल मुर्मू एवं टीपन सिंह तथा संचालन मोतीलाल मरांडी एवं सुखदेव गोस्वामी ने किया।

 बैठक के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सारी समस्याओं से माले नेताओं को अवगत कराया। और उससे निजात दिलाने की माले नेताओं से गुहार लगाई।

ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की नई सरकार भी यदि समस्याओं के प्रति उदासीन रहती है तो लोगों को हाथ-पर-हाथ धरे बैठे रहने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं। आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। जनता को एकजुट होकर गांव स्तर पर संगठन बनाते हुए अपने हक-अधिकारों को लेने के लिए आगे बढ़ना होगा।

इस दौरान गांव में माले की कमेटी का गठन किया गया। जिसमे कई लोग शामिल हुए जिनमे टिपन सिंह, मोहन सिंह, पूरन यादव, एतवारी सिंह, गनपत दास, टुकन दास, जोधो दास, संजय राम, रीतलाल यादव, टिंकू दास, बिनोद यादव, पुनीत सिंह, रंजीत यादव, नारायण सिंह, सुनील यादव, अनिल सिंह, महेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें