ब्राह्मण नवयुवक संघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न
गिरिडीह : ब्राह्मण नवयुवक संघ गिरिडीह द्वारा रविवार को शहर के अरघाघट रोड स्थित श्रम कल्याण (सामुदायिक भवन) में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और होली की खुशियां बांटी। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह का शुभारम्भ फगुआ गीत और पारंपरिक गीतों से किया गया। इस दौरान उपस्थित लोग होली की पारंपरिक गीतों पर जम कर झूमते दिखे।
कार्यक्रम के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में वायरस से मुक्ति हेतु 300 मास्क का भी वितरण किया गया।
इस होली मिलन समारोह में राम रंजन,आसुतोष तिवारी, विकाश पांडेय,कमल पांडेय, मुकेश पांडेय, प्रियांशु पांडेय समेत काफी संख्या में समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें