सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल चालक समेत दो घायल, रेफर
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगाबाद - छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग में स्थित पेसराटांड नदी के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसमे एक महिला भी शामिल है।
घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज हेतु बेंगाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जंहा प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। जंहा से बेतरह इलाज हेतु उसे रेफर कर दिया गया है।
इस दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक को गम्भीर चोटें आयी है। घायल युवक नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें